प्रयागराज। जिले के धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ में पुलिस ने अरबाज नामक बदमाश को सोमवार को मार गिराया। अरबाज को उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ता आरोपी अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।
यह मुठभेड़ पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के मर्डर वाली जगह से करीब 250 मीटर दूर बताई जा रही है। बीती 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके एक गनर की हत्या के बाद प्रयागराज पहुंची एसटीएफ और अन्य पुलिस अफसरों की टीम जिले और उसके आसपास के इलाकों में माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश में लगी हुई थी।
इसी अभियान के दौरान 27 फरवरी को दोपहर करीब पौने तीन बजे अरबाज को पुलिस फोर्स ने घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान अरबाज और फोर्स के बीच फायरिंग हुई, जिसमें उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाला अरबाज मारा गया। पुलिस जांच में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में अरबाज को उमेश पाल की हत्या के दौरान फायरिंग करते हुए देखे जाने का दावा पुलिस सूत्र कर रहे थे।