City Headlines

Home » ब्रिटिश हवाई अड्डों का एयर ट्रैफिक कंट्रोल दुरुस्त , अगले कुछ दिनों प्रभावित रहेंगी फ्लाइट्स

ब्रिटिश हवाई अड्डों का एयर ट्रैफिक कंट्रोल दुरुस्त , अगले कुछ दिनों प्रभावित रहेंगी फ्लाइट्स

by Rashmi Singh

लंदन । ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली) में तकनीकी खराबी के चलते सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं और हजारों हवाई यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि ब्रिटेन की सरकार ने मंगलवार को कहा कि तकनीकी खामी को ठीक कर लिया गया है, लेकिन कुछ दिनों तक हवाई मार्ग प्रभावित रहने की संभावना है।
परिवहन मंत्री मार्क हार्पर ने सोमवार को आई इस तकनीकी खराबी के पीछे साइबर सुरक्षा से संबंधित किसी भी कारण से इनकार किया है। हार्पर ने कहा कि तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है, लेकिन उड़ानें प्रभावित रहेंगी क्योंकि उड़ानों का शिड्यूल प्रभावित हुआ और यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों को समायोजित करना पड़ रहा है।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार देश की हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में सोमवार को तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। हीथ्रो हवाईअड्डा प्रशासन की तरफ से कहा गया कि शेष दिन के लिए उसका कार्यक्रम बाधित रहेगा क्योंकि कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेस (एनएटीएस) ने कहा कि तकनीकी खराबी से उड़ानों की योजनाओं की स्वचालित प्रक्रिया पर असर पड़ा और कई काम मैन्युअल करने पड़े जिसकी वजह से प्रक्रिया धीमी हो गई। एनएटीएस ने खराबी की वजह नहीं बताई।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.