City Headlines

Home » उद्धव ठाकरे को एक और झटका, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे शिंदे की शिवसेना में शामिल

उद्धव ठाकरे को एक और झटका, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे शिंदे की शिवसेना में शामिल

by City Headline
Uddhav Thackeray, Legislative Council, Deputy Chairman, Neelam Gorhe, Shinde, CM

मुंबई। विधान परिषद की सभापति नीलम गोरहे शुक्रवार को शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल हो गई। इससे शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) पार्टी और अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा है। नीलम गोरहे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे समूह की शिवसेना को असली शिवसेना बताया है, इसी वजह वे असली शिवसेना में शामिल हो रही है।

मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित थे। नीलम गोरहे ने पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की उपस्थिति में 1998 में उन्होंने शिवसेना में प्रवेश लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे समूह की शिवसेना को ही असली शिवसेना होने का निर्णय दिया है। इसी वजह से वे अब असली शिवसेना में शामिल हो रही है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नीलम गोरे का शिवसेना में शामिल होना ऐतिहासिक है। अब नीलम गोरे अपने मन से काम कर सकती हैं और अन्याय के खिलाफ बोल सकती हैं। कुछ दिनों पहले ही ठाकरे गुट की नेता मनीषा कायंदे भी शिवसेना में शामिल हुई है। पार्टी में इन नेताओं का सम्मान किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछली सरकार अहंकार से भरी हुई थी, लेकिन यह सरकार जनहित का काम कर रही है। इसी वजह से अन्य दलों के नेता और विधायक शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य राज्य के विकास के लिए काम करना है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.