उदयपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उदयपुर में गुरुवार रात 3 थानों की पुलिस और डीएसटी की टीमों ने हवाला कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए 1.44 करोड़ रुपये की हवाला राशि जब्त की। टीमों ने घंटाघर क्षेत्र में करजाली हाउस और कोहिनूर कॉम्पलेक्स पर दबिश देकर 1.44 करोड़ रुपये जब्त किए। कुल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार पहली कार्रवाई मोती चौहट्टा स्थित करजाली हाउस के बाहर की गई। यहां घंटाघर और धानमंडी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने चार युवकों को डिटेन किया। उनका बैग खोलकर देखा तो उसमें 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपये निकले। चारों इस बैग को कहीं ले जाने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। दूसरी कार्रवाई घंटाघर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने घंटाघर स्थित कोहिनूर कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल पर दबिश दी। यहां से तीन युवकों से 22.90 लाख रुपये जब्त किए गए।
कार्रवाई में डीएसपी चांदमल सिंगारिया, हाथीपोल सीआई लीलाराम, धानमंडी सीआई सुबोध जांगिड़, डीएसटी प्रभारी देवेन्द्र देवल शामिल रहे। पुलिस फिलहाल इन आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।