City Headlines

Home Crime केजरीवाल सरकार के जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरने पर अस्पताल में भर्ती कराये गए

केजरीवाल सरकार के जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरने पर अस्पताल में भर्ती कराये गए

by City Headline
Satyendar Jain, Delhi Government, Money Laundering, Health, CM, Kejriwal, Safdarjung Hospital

दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को गुरुवार सुबह एक बार फिर दी दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की निगरानी के लिये उन्हें जेल अस्पताल में रखा गया था, जहां आज सुबह वे बाथरूम में फिसल कर गिर गए।

जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की जांच के दौरान जैन ने पीठ, बाएं पांव और कंधे में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तत्काल दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते एक हफ्ते में उन्हें दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं।