मुंबई । भारत ने शानदार चौतरफा खेल दिखाते हुए कड़े मुकाबले के बाद विश्व कप के पहले सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत ने विराट कोहली के एकदिनी मुकाबलों में पचासवे शतक, श्रेयस अय्यर के शतक और गिल के 80 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन शमी के सत्ते के सामने न्यूजीलैंड ने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। करियर बेस्ट स्पेल करके सात विकेट लेने के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ़ दी चुना गया मैच का नतीजा आते ही देश भर में लोगों ने आतिशबाजी चलाकर ख़ुशी का इज़हार किया। मैच का नतीजा आते ही देश भर में लोगों ने आतिशबाजी चलाकर ख़ुशी का इज़हार किया।
जवाबी पारी में खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही। शमी ने आकर डेवोन कॉनवे और रचिन रविन्द्र को आउट कर दिया। दोनों के बल्ले से 13-13 रन आए। इसके बाद डैरिल मिचेल और विलियमसन के बल्ले से रन आए और एक बड़ी भागीदारी देखने को मिली। विलियमसन और मिचेल ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 181 की भागीदारी की। विलियमसन फिफ्टी के बाद 69 के स्कोर पर आउट हुए। उनको शमी ने चलता किया। मिचेल शतक के बाद खड़े रहे। टॉप लैथम को आते ही शमी ने वापस भेज दिया, यहाँ से मैच पलट गया। बाद में फिलिप्स और मिचेल के बीच एक भागीदारी हुई। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। फिलिप्स 33 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए। उनको बुमराह ने चलता किया। टिककर खेल रहे मिचेल शतक के बाद खड़े थे लेकिन उनको अंत में शमी ने 134 पर आउट कर दिया। शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार 5 विकेट झटके। चैपमैन को कुलदीप यादव ने आउट किया और सैंटनर को सिराज आने चलता किया। 18 से ज्यादा की जरूरी रन रेट से रन बनाना कीवी टीम के लिए संभव नहीं था। बोल्ट को आउट कर शमी ने अपना छठा विकेट झटका। अंतिम विकेट भी शमी के खाते में गया और वह 7 विकेट लेने में सफल रहे। कीवी टीम 327 पर सिमट गई। भारत ने चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह हासिल कर ली। इस वर्ल्ड कप में शमी के नाम 23 विकेट है। वह अब टॉप पर हैं। जैम्पा को उन्होंने पीछे छोड़ दिया।
टॉस जीतकर पहले आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 397 रन बनाये। विराट कोहली (117) के ऐतिहासिक 50वें और श्रेयस अय्यर (105) के तूफानी शतकों की बदौलत भारत ने विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर 397 रन बनाए। भरत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। रोहित ने 29 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। रोहित की इस पारी ने न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी की लय ही तोड़ दी। इसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिल कर पारी आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी हुई थी कि गिल की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। जिस कारण वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।
गिल के पवेलियन लौटने के बाद कोहली और अय्यर ने मोर्चा सम्भाला और तेजतर्रार 163 रन जोड़े। इस बीच कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में कीर्तिमान बनाते हुए 50वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ कोहली ने सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
कोहली के आउट होने के बाद अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। तभी अय्यर 70 गेंदों पर 105 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। आखिर में शुभमन गिल क्रीज पर उतरे और राहुल के साथ मिलकर स्कोर को 397 तक पहुँचाया। शुभमन गिल 80 रन और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से टीम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके, जबकि बोल्ट को एक सफलता मिली।
world cup semi final
विश्व कप सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारी घोषित : रॉड टकर अपने 100वें वनडे में करेंगे अंपायरिंग
मुंबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एकदिवसीय विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के दौरान रॉड टकर अपने 100वें वनडे मैच में अंपायरिंग करेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के बीच पहला सेमीफाइनल मैच वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा। मैच में ऑस्ट्रेलिया के टकर और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन-फील्ड अंपायर होंगे।
इलिंगवर्थ 2019 सेमीफाइनल मैच में भी ऑन-फील्ड अंपायर थे, जब न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दो दिनों तक चले मौसम से प्रभावित मैच में 18 रन से जीत हासिल की थी, जबकि टकर तीसरे अंपायर थे।
टकर ने जनवरी 2009 में अपने पहले वनडे में अंपायरिंग की थी और उनके इस ऐतिहासिक मैच में तीसरे अंपायर जोएल विल्सन, चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट शामिल होने वाले हैं।
रिचर्ड केटलबोरो भी इस टूर्नामेंट के दौरान बतौर अंपायर एकदिवसीय मैचों के शतक तक पहुंच गए हैं और कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच उनका 100वां एकदिवसीय मैच होगा।
सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारी:
सेमीफाइनल एक: भारत बनाम न्यूजीलैंड, बुधवार 15 नवंबर, मुंबई।
मैदानी अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर
तीसरा अंपायर: जोएल विल्सन।
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक।
मैच रेफरी: एंडी पायक्रॉफ्ट
सेमीफाइनल दो: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुरुवार 16 नवंबर, कोलकाता
मैदानी अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन
तीसरा अंपायर: क्रिस गैफ़नी।
चौथा अंपायर: माइकल गफ।
मैच रेफरी: जवागल श्रीनाथ
विश्वकप सेमीफाइनल : दबाव तो होगा, लेकिन टीम के दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आएगा : द्रविड़
नई दिल्ली । भारत अब लगातार चौथी बार एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है, हालांकि पिछले दो संस्करणों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि दबाव तो होगा, लेकिन इससे टीम के दृष्टिकोण या तैयारी में कोई बदलाव नहीं आएगा।
द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “हम मानते हैं कि यह एक महत्वपूर्ण मैच है, यह एक नॉकआउट मैच है, हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि कुछ हद तक दबाव होगा लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने अब तक दबाव का जवाब दिया है वह हमें बहुत ढेर सारा आत्मविश्वास देगा और टीम के दृष्टिकोण या तैयारी में कोई बदलाव नहीं आएगा।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम जिस तरह से तैयारी करते हैं या सेमीफाइनल के लिए जिस तरह से योजना बना रहे हैं, उसमें हम कुछ भी बदलाव करेंगे। मैं वास्तव में आश्वस्त हूं कि समूह में जो उत्साह है, समूह में जो ऊर्जा है, समूह में जो आत्मविश्वास है, वह इस समय वास्तव में अच्छा है। हम बस इतना कर सकते हैं कि जो हमारे सामने है उसे खेलें, अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करें, वर्तमान क्षण में रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें। आपके पास क्रिकेट का कोई भी मैच जीतने की कोई गारंटी नहीं है, आप वास्तव में अच्छी तैयारी कर सकते हैं, अच्छी योजना बना सकते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। मैं वास्तव में उम्मीद कर रहा हूं कि हम अगले कुछ दिनों में ऐसा ही करेंगे और उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।”
बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में जीत की नींव भारत के बल्लेबाजों ने रखी, जिन्होंने 4 विकेट पर 410 रन बनाए, शतकवीर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 128 गेंदों पर 208 रन की साझेदारी की। अय्यर ने नाबाद 128 और राहुल ने 102 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवरों में 210 रन पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 व विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
नयी दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 401 रन लुटाने के बाद भी पाकिस्तान टीम डकवर्थ लुइस मेथड से वर्ल्ड कप मुकाबला जीत गई। बेंगलुरु में इस जीत से टीम 8 मैचों में 8 पॉइंट्स लेकर टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के भी 8 पॉइंट्स हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण टीम चौथे नंबर पर है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के 1-1 मैच बाकी हैं। दोनों टीमें अगर अपने आखिरी मैच जीत गईं तो बेहतर रन रेट वाली टीम चौथे नंबर पर फिनिश कर नॉकआउट स्टेज में क्वालिफाई कर जाएगी। भारत फिलहाल नंबर-1 पर है और सेमीफाइनल में नंबर-1 टीम का सामना नंबर-4 टीम से होगा।
न्यूजीलैंड का मुकाबला 9 नवंबर और पाकिस्तान का 11 नवंबर को होगा, यानी पाकिस्तान के पास अपना रन रेट सुधारने का पूरा मौका रहेगा। अगर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट रखा तो 16 नवंबर को सेमीफाइनल मैच कोलकाता में भारत-पाक के बीच हो सकता है।
पाकिस्तान कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में?
न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान के 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार से 8 पॉइंट्स हो गए। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। टीम का आखिरी मैच इंग्लैंड से 11 नवंबर को कोलकाता में होगा। इसे जीतने पर उनके 9 मैचों में 10 पॉइंट्स हो जाएंगे। इतने पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए दूसरी टीमों का साथ भी चाहिए होगा।
अब जो समीकरण बन रहे हैं उसके अनुसार पाकिस्तान इंग्लैंड को हरा दे। न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए। अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम अपने सभी मैच हारे।
न्यूजीलैंड अगर अपना आखिरी मैच श्रीलंका से जीते तो पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। क्योंकि आखिरी मैच जीतने पर दोनों टीमों के 10-10 पॉइंट्स होंगे। फिलहाल न्यूजीलैंड रन रेट में पाकिस्तान से थोड़ा सा आगे हैं, ऐसे में पाकिस्तान बड़े अंतर से जीत दर्ज कर रन रेट में न्यूजीलैंड को पीछे कर सकता है। न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट रखने के साथ टीम चाहेगी कि अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम अपने सभी मैच हार जाए।
पाकिस्तान अगर आखिरी मैच हार जाए तो टीम चाहेगी कि न्यूजीलैंड भी अपना आखिरी मैच हार जाए। साथ ही उन्हें अपना रन रेट न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड से बेहतर भी रखना होगा। इतना ही नहीं टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान भी अपने सभी मैच हार जाए।
तीसरी कंडीशन होना बहुत मुश्किल है, ऐसे में पाकिस्तान चाहेगी कि टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को अपने हाथ में ही रखे।
पाकिस्तान क्वालिफाई हुआ तो उनसे ही क्यों होगा भारत का सेमीफाइनल?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट से पहले ही साफ कर दिया था कि पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजिशन पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल नंबर-4 पोजिशन की टीम से होगा। वहीं नंबर-2 पोजिशन पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल नंबर-3 टीम से होगा। अभी की सिचुएशन में भारत-पाक का सेमीफाइनल तभी संभव है जब भारत नंबर-1 पर और पाकिस्तान नंबर-4 पर रहे। पाकिस्तान इस वक्त नंबर-4 पोजिशन पर रहकर ही क्वालिफाई कर सकता है। ऐसे में भारत को अगर पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलना है तो उन्हें नंबर-1 पोजिशन पर फिनिश करना होगा।
भारत फिलहाल टॉप पर, साउथ अफ्रीका से जीते तो नंबर-1 पर बने रहेंगे
लीग स्टेज में 35 मैचों के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, टीम के पास 7 जीत से 14 पॉइंट्स हैं। भारत के 2 मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ बाकी हैं। इन्हें भी जीतने पर टीम 18 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर ही रहेगी। साउथ अफ्रीका इस वक्त 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है और टीम नंबर-1 की पोजिशन पर भारत को कड़ी चुनौती दे रही है।
अगर भारत को साउथ अफ्रीका ने हरा दिया, फिर टीम इंडिया चाहेगी कि साउथ अफ्रीका अपना आखिरी लीग स्टेज मैच अफगानिस्तान से हार जाए। इस सिचुएशन में साउथ अफ्रीका के 14 ही पॉइंट्स रहेंगे और टीम नंबर-2 या नंबर-3 की पोजिशन पर फिनिश करेगी। दूसरी ओर भारत नीदरलैंड को हराकर 16 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच जाएगा।
अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा तो मुकाबला कोलकाता में होगा
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे। सिक्योरिटी कारणों से भारत का मैच मुंबई में और पाकिस्तान का कोलकाता में होना तय है। अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल हुआ तो मैच 15 नवंबर को मुंबई में होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हुआ तो मैच 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।
कोलकाता में पाकिस्तान से आज तक नहीं जीत सका भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 8 मुकाबले हुए और हर बार भारत को ही जीत मिली, लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पाकिस्तान की टीम अलग ही रूप में खेलती है। इस ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच 4 वनडे खेले गए और हर बार जीत पाकिस्तान को ही मिली।
न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान से भी हो सकता है सेमीफाइनल
भारत अगर नंबर-1 पोजिशन पर ही रहा तो टीम का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान से भी हो सकता है। न्यूजीलैंड इस वक्त 8 मैचों में 8 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। टीम का आखिरी मैच श्रीलंका से होगा, इसे जीतने पर उनके 10 पॉइंट्स हो जाएंगे। न्यूजीलैंड का रन रेट भी पाकिस्तान से बेहतर है, ऐसे में अगर सेमीफाइनल की आखिरी टीम का फैसला रन रेट से हुआ तो न्यूजीलैंड ही क्वालिफाई करेगा। न्यूजीलैंड अगर नॉकआउट में पहुंचा तो भारत-न्यूजीलैंड मैच 15 नवंबर को मुंबई में होगा।
अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में 3 वर्ल्ड चैंपियन टीमों को हरा चुका है। इनमें इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। टीम इस वक्त 8 पॉइंट्स लेकर छठे स्थान पर है। उनके 2 मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से बाकी हैं। अगर अफगानिस्तान किसी तरह एक भी मैच जीतने में कामयाब हो गया तो 10 पॉइंट्स के साथ उनके भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बन सकती हैं। 10 पॉइंट होने पर उन्हें अपना रन रेट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से बेहतर भी रखना होगा।
ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान का जीतना मुश्किल है लेकिन टीम जिस तरह के फॉर्म में इस वक्त है, ऐसा हो भी सकता है। वहीं टीम अगर अपने आखिरी दोनों मैच जीत गई तो 12 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर जाएगी।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में हो सकता है दूसरा सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया इस वक्त नंबर-3 पोजिशन पर है। उनके 3 मैच इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बाकी हैं, तीनों मैच जीतकर टीम के 14 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 या नंबर-3 पर ही रहने के आसार हैं। जबकि साउथ अफ्रीका अगर एक भी मैच जीत गई तो उनके 14 पॉइंट्स हो जाएंगे और वह भी नंबर-2 या नंबर-3 पर फिनिश कर जाएगी। दोनों टीमें इन्हीं पोजिशन पर फिनिश करती हैं तो इनके बीच दूसरा सेमीफाइनल देखने को मिल सकता है।
महिला टी-20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया से हार पर हरमनप्रीत के आंखों से छलक पड़े आंसू, अंजुम ने सहानुभूति जताई
नई दिल्ली । महिला टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर गुरुवार को काफी दुखी थीं। हरमनप्रीत का दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मैच के बाद की प्रस्तुति के दौरान भावुक हरमनप्रीत ने अपने आंसू छिपाने के लिए चश्मा पहन लिया। बाद में उन्हें भारत की पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने सांत्वना दी, जिन्होंने हरमनप्रीत को गले लगाया। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर अंजुम ने कहा कि वह सिर्फ “दुख कम करने” की कोशिश कर रहीं थी।
आईसीसी द्वारा जारी एक वीडियो में अंजुम ने कहा, “मेरा इरादा कप्तान को कुछ सहानुभूति देना था क्योंकि मैं बाहर से यही कर सकती थी। यह हम दोनों के लिए एक भावनात्मक क्षण था। भारत कई बार सेमीफाइनल में पहुंचा है और वे हारे हैं। पहली बार मैंने हरमनप्रीत को इस तरह बल्लेबाजी करते देखा है। मैंने उसे अपनी चोटों और स्वास्थ्य से जूझते देखा है।”
उन्होंने कहा, “वह पीछे हटने वालों में से नहीं हैं, वह आगे जाएंगी और एक कदम पीछे हटेगी, वह आगे बढ़ेंगी और उन्होंने ऐसा किया। मैच शुरू होने से पहले वह खुद को उस स्थिति में लाने में सफल रही जहां वह मैच में खेल सकें। वह 20 ओवर तक मैदान में इधर-उधर दौड़ती रहीं और फिर बल्लेबाजी करते हुए उसने भारत की उम्मीदों को फिर से जगा दिया। बेशक, जेमिमाह रोड्रिग्स ने भी अपनी भूमिका निभाई। मैं समझ सकती हूं कि हरमनप्रीत कौर पर क्या गुजर रही होगी। मैं बस उनका दुख कम करने की कोशिश कर रही थी।”
मैच की बात करें तो, 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने पावरप्ले के अंत से पहले केवल 28 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिये थे, लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) और जेमिमाह रोड्रिग्स (43) ने बेहतरीन पारी खेल भारत को मैच में वापस ला दिया। हालांकि कौर के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के कारण भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अपने सातवें महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।