लखनऊ। उत्तर प्रदेश काे बुधवार को एक और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक मिले। मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशांत कुमार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। सन 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अफसर माना जाता है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
कार्यवाहक डीजीपी बनाये जाने से पहले प्रशांत कुमार यूपी के डीजी लॉ एंड ऑर्डर थे। बिहार के सिवान जिले के मूल निवासी प्रशांंत कुमार तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अफसर थे। उनका सन 1994 में कैडर बदल कर यूपी हो गया था। अपने करियर में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभा चुके प्रशांत कुमार ने 300 से ज्यादा एनकाउंटर को अंजाम दिया है।