इस्लामाबाद । अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक थाने पर आज (सोमवार) तड़के करीब तीन बजे हुए आतंकी हमले में 10 पुलिसकर्मी मारे गए। यह आतंकी हमला डेरा इस्माइल खान जिले के तहसील दरबान के चोडवान पुलिस स्टेशन पर हुआ। इस हमले में छह अन्य घायल हो गए।
डॉन समाचार पत्र और जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले हुई इस वारदात की प्रांत सरकार ने कड़ी निंदा की है। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) नासिर महमूद ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। इस हमले ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सुरक्षा चिंता बढ़ा दी है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन शाह ने हमले की निंदा की है। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। शाह ने कहा है कि सरकार शोक संतप्त लोगों की “हर संभव तरीके से” मदद करेगी।
पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों ने तड़के तीन बजे पुलिस थाने पर घातक हथियारों से हमला कर दिया। घायलों को डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को चारों तरफ से घेरकर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। शहीद पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार पुलिस लाइन में किया जाएगा।
terror in pakistan
आतंकवादियों ने पाकिस्तान में थाने पर हमला किया , पुलिस वैन को विस्फोट से उड़ाया , डीएसपी समेत चार लोगों की मौत
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में आतंकवादियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। आतंकियों ने एक थाने पर हमला करने के साथ एक पुलिस वैन को उड़ा दिया। हमले में एक अधिकारी (डीएसपी) समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी है। छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवात जिले के सद्दार पुलिस थाने पर आतंकियों ने हमला कर जबर्दस्त गोलीबारी की। इस दौरान थाने की ओर आ रही एक पुलिस वैन को भारी विस्फोटक से उड़ा दिया। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) इकबाल मोहम्मद सहित चार पुलिसकर्मियों की इस हमले में मौत हो गयी। इनके अलावा छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकी भागने में सफल हो गए।
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख अख्तर हयात खान ने बताया कि आतंकी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घटना में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक इकबाल मोहम्मद एवं सिपाहियों वकार, मर्जान और करामात का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शहबाज ने पाकिस्तान के विकास के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी करार दिया।