बेंगलुरु । भारत और अफगानिस्तान का टी 20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया आज का मैच डबल सुपर ओवर में गया। पहले सुपर ओवर में अफगान टीम ने 16 रन बनाए, भारत ने भी 5 गेंद में 15 रन बनाए और अंतिम गेंद पर एक ही रन आया और फिर मैच टाई हुआ, दूसरी बार मैच सुपर ओवर में गया। दूसरे सुपर ओवर में भारत आउट, रिंकू बिना खाता खोले आउट हुए और रोहित रन आउट हो गए, इस तरह भारत की पारी 11 रन पर समाप्त हो गयी । बिश्नोई ने सुपर ओवर में पहली गेंद पर नबी को लॉन्गऑफ पर रिंकू से कैच कराया तीसरी गेंद पर गुरबाज को भी रिंकू ने कैच किया और भारत ने टी 20 इतिहास का पहला डबल सुपर ओवर मैच भारत की झोली में डाल दिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप भी कर दिया है। टीम इंडिया ने इस सीरीज को 3-0 के अंतर से जीता। सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, वहीं रिंकू सिंह ने भी दमदार पारी खेली।
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के बाद भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरे। जायसवाल 4 और कोहली गोल्डन डक पर चलते बने। उनके बाद शिवम दुबे से उम्मीदें थीं लेकिन वह भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद सैमसन गोल्डन डक पर आउट हुए, स्कोर 22/4 हो गया। राजस्थान के इस मंदिर से अयोध्या जाएंगे तीन लाख प्रसाद के लिए लड्डू यहाँ से कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला। आँखें जमने के बाद इन दोनों ने अपने शॉट खेले और अफगानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी। रोहित फिफ्टी के बाद और ज्यादा तेज हो गये और शतक जड़कर माने। टी20 इंटरनेशनल में वह 5 शतक वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। रोहित ने 69 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों से नाबाद 121 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 6 छक्के और 2 चौकों से 39 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए। दोनों ने मिलकर अंतिम ओवर में 36 रन बनाते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट पर 212 तक पहुंचा दिया। जवाबी पारी में खेलते हुए अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। जादरान और गुरबाज ने रन बनाने का मौका नहीं जाने दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। 6 ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन था। दोनों लगातार रन बनाते चले गए। 10 ओवर में स्कोर 85 रन था। गुरबाज फिफ्टी जड़कर खतरनाक लग रहे लेकिन 50 के स्कोर पर उनको कुलदीप यादव ने आउट कर भागीदारी तोड़ दी। जादरान भी 50 रन के बाद सुंदर की गेंद पर स्टम्पिंग हो गए। अगली गेंद पर ओमरजई भी आउट होकर चले गए।
नबी ने आकर तबाही मचाने वाली बैटिंग की। उनको वॉशिंगटन सुंदर ने 34 पर आवेश के हाथों कैच कराया। गुलबदीन ने तेजी से रन बनाए। इस बीच जनत रन आउट हो गए और नजीबुल्लाह को आवेश खान ने आउट कर दिया, अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को 19 रन चाहिए थे। अंतिम गेंद पर 3 रन की दरकार थी लेकिन नैयब दो रन भाग गए, यहाँ मैच टाई हो गया। ।
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी
रोहित शर्मा इस मैच पहले रंग में नजर नहीं आ रहे थे। इस मुकाबले में रोहित शर्मा एक छोर से टिके हुए थे, लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे। लेकिन रोहित ने हार नहीं मानी और टीम इंडिया को एक बड़े मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। एक समय भारतीय टीम ने इस मैच में 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। हर किसी को लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी, लेकिन रोहित शर्मा इस मैच में अगल ही मिजाज में थे। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। जो टीम इंडिया इस मैच में मुश्किल से 150 रन का स्कोर बना पाती। उसने रोहित शर्मा के शतक के दमपर अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दे दिया।
रिंकू सिंह ने दिया साथ
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह अगर रोहित शर्मा का साथ न देते तो शायद टीम इंडिया इस मैच 200 के स्कोर को पार नहीं कर पाती न ही रोहित शर्मा शतक जड़ पाते। रोहित शर्मा का साथ देते हुए रिंकू ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा। रिंकू ने इस मैच में 39 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 176.92 की स्ट्राइक से 6 छक्के और 2 चौके भी जड़े। ऐसे में रोहित शर्मा के शतक के पीछे रिंकू सिंह का रोल काफी अहम रहा। वह न होते तो हिट मैन अपना ऐतिहासिक शतक शायद न लगा पाते।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक
T20 SERIES
नई दिल्ली । अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान का भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है। राशिद एसए20 में एमआई केपटाउन के कप्तान था, और वह दक्षिण अफ्रीकी लीग के आगामी आगामी सीज़न से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के एक बयान के मुताबिक, इस दिग्गज लेगस्पिनर को 6 जनवरी को भारत में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में नामित किया गया था, लेकिन उनके खेलने की संभावना नहीं है। राशिद यूएई में अफगानिस्तान की हालिया टी20 सीरीज और बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी नहीं खेले थे।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 11 जनवरी को मोहाली में शुरू होगी, जिसके बाद टीमें क्रमशः 14 जनवरी और 17 जनवरी को आखिरी दो मैचों के लिए इंदौर और बैंगलोर जाएंगी। इस साल के अंत में जून में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले यह भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए आखिरी टी20ई श्रृंखला होगी।
वहीं, एसए20 की बात करें तो राशिद की चोट के कारण अनुपस्थिति में कीरोन पोलार्ड एमआई केपटाउन की कप्तानी करेंगे और एसए20 में पदार्पण करेंगे। पोलार्ड को 2024 में आईएलटी-20 के लिए एमआई अमीरात द्वारा भी बरकरार रखा गया था, लेकिन इसकी तारीखें एसए20 के साथ टकराने के कारण, निकोलस पूरन पोलार्ड की जगह एमआई अमीरात की कप्तानी लेंगे। यह देखना बाकी है कि क्या पोलार्ड यूएई में आईएलटी20 के आखिरी चरण के लिए एमआई अमीरात में शामिल होंगे या नहीं।
पोलार्ड हाल ही में अबू धाबी टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे थे, जहां उनकी टीम डेक्कन ग्लेडियेटर्स से फाइनल हार गई थी। पूरन, जो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में पोलार्ड की सीपीएल टीम के साथी हैं, ने फ्री एजेंट बनने के लिए दिसंबर 2023 में अपने वेस्टइंडीज केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया था। सितंबर 2023 में पूरन को डरबन के सुपर जायंट्स के वाइल्डकार्ड पिक के रूप में पेश किया गया था, और आईएलटी-20 के दूसरे सीज़न के लिए एमआई अमीरात के साथ जुड़ने से पहले उनके एसए20 में तीन मैच खेलने की संभावना है।
एमआई केप टाउन ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा के साथ अनुबंध की भी घोषणा की, जो आगामी सीज़न में जोफ्रा आर्चर की जगह लेंगे।
एसए20 दस जनवरी से 10 फरवरी तक और आईएलटी-20 उन्नीस जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा।
नई दिल्ली । अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। रोहित टीम की कप्तानी करेंगे।
रोहित और विराट पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। टी20 विश्व कप 2022 के बाद से न तो रोहित और न ही कोहली ने कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है। दोनों की वापसी से माना जा रहा है कि दोनों आगामी टी20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे।
टी20 सीरीज के लिए घोषित टीम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में कई ऑलराउंडर हैं, जिनमें शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल शामिल हैं। लेग स्पिनर कुलदीप यादव के साथ रवि बिश्नोई को फिरकी की कमान सौंपी गई है। वहीं तेज गेंदबाजी का दारोमदार आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के कंधों पर रहेगा।
टीम में अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव चोट के चलते शामिल नहीं हो पाए हैं। पांड्या आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अब तक उससे उबर नहीं पाए हैं। सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए।
तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को मोहाली में होगी। इसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा व आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
नई दिल्ली । सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेल गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वर्षा प्रभावित मुकाबले में मेजबानों को डकवर्थ लुईस नियम से 152 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने 13.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने 49, कप्तान मार्करम ने 39 और डेविड मिलर ने 17 रन पारी खेली जबकि ट्रिस्टियन स्टब्बस (नाबाद 14) और फेहलुकावायो (10) ने नाबाद रहे। वहीं भारत के लिए मुकेश कुमार को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले जबकि सिराज और कुलदीप एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम के दोनों ओपनर जायसवाल (0) और शुभमन गिल (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यहां से युवा तिलक वर्मा (29) ने अच्छी लय दिखाई, तो सूर्यकुमार यादव (56) ने दिखाया कि वह दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर भी प्रहार करना जानते हैं लेकिन दिल जीता एक बार फिर से रिंकू सिंह (68) ने जिन्होंने बारिश से मैच रुकने तक एक छोर न केवल थामे रखा बल्कि तेज गति से रन बनाते हुए 19.3 ओवरों में स्कोर को 7 विकेट पर 180 तक पहुंचाया।लेकिन आखिरी तीन गेंद फिंकने से पहले बारिश आ गई और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोइट्जी ने तीन विकेट लिए जबकि तबरेज शम्सी, एन जॉनसन और एलबी विलियमसन को एक-एक सफलता मिली।
उल्लेखनीय है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को डरबन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
गुवाहाटी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने टीम में बड़े बदलाव किए हैं। दोनों टीमों के बीच आज तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। आइए जानते हैं नए स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने टी20 टीम में बदलाव सिर्फ पांच मैचों की सीरीज के लिए किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार, 28 नवंबर को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में सीरीज के तीसरे टी20 मैच से कुछ घंटे पहले अपनी टीम में बदलाव की पुष्टि की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, क्योंकि वे पिछले पांच महीनों से धूप में हैं। विश्व कप विजेता स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा आज रात गुवाहाटी में होने वाले तीसरे मैच से पहले कथित तौर पर स्वदेश चले गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपनी टी20 टीम में व्यापक बदलाव की पुष्टि की, जिसमें उसके 6 विश्व कप स्टार 5 मैचों की सीरीज के बीच में भारत से स्वदेश लौट रहे हैं। ट्रेविस हेड, जिन्होंने विश्व कप 2023 फाइनल में मैच विजयी शतक लगाया था, एकमात्र बल्लेबाज हैं जो टी20ई सीरीज में जारी रखने के लिए विश्व कप टीम का हिस्सा थे। दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट और जोश इंगलिस गुवाहाटी में तीसरे टी20 मैच के बाद टीम छोड़ देंगे। रायपुर 1 दिसंबर को चौथे टी20 मैच की मेजबानी करेगा और अंतिम टी20 मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया का नया टी20 स्क्वॉड मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।
तिरुवनंतपुरम । टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर 2 -0 से बढ़त ले ली । यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, रिंकू सिंह की आतिशी परियों के योगदान से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन रवि विश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा , अक्षर पटेल की सटीक गेंदबाज़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया टिक नहीं सकी पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम शहर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया । इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। दूसरी ओर इस सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है।
टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए । टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जयसवाल ने 53 रन और ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने एक बार फिर आखिरी के ओवर्स में तेज गति से रन बनाए। वह 9 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 236 रन के टारगेट हासिल करने स्टीव स्मिथ और मैट शार्ट उतरे। लेकिन पारी को ज्यादा दूर तक नहीं खींच सके। 35 रन के कुल स्कोर पर रवि विश्नोई ने शार्ट (19 ) को तीसरे ओवर में बोल्ड आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 39 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है। रवि बिश्नोई ने जोश इंगलिस को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। ग्लेन मैक्सवेल के रूप में टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिली । ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर जायसवाल के हाथों कैच आउट हुए ।
स्टीव स्मिथ 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप आउट हो गए । मजबूती से खेल रहे टिम डेविड (37) रन की पारी खेलकर आउट हो गए। टिम डेविड का विकेट भी रवि बिश्नोई ने ही लिया है। टीम इंडिया को छठी सफलता मिल गई है। मार्कस स्टोइनिस भी 45 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना 7वां विकेट भी 149 रन पर गंवा दिया । प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉन एबॉट का विकेट हासिल किया । ऑस्ट्रेलिया ने 152 रन पर अपना 8वां विकेट नाथन एलीस का गंवा दिया । ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 155 रन के स्कोर पर अपना 9वां विकेट एडम ज़म्पा के रूप में गंवाया। रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट हासिल किए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इसके पहले टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर हासिल किया। टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज और ईशान किशन ने अर्धशतक जड़े। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारत ने तगड़ी शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल अलग ही मूड में थे। उन्होंने सीन एबोट को एक ही ओवर में 24 रन जड़ डाले और भारतीय टीम ने 4 ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया। जायसवाल ने धाकड़ बैटिंग की।
जायसवाल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली और आउट हो गए। वह 53 रन बनाकर चलते बने। हालांकि जायसवाल के जाने से रन गति पर असर पड़ा लेकिन टीम इंडिया ने 10 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। ईशान किशन ने पिछले मैच की तरह इस बार भी अपना रंग दिखाया और तूफानी अंदाज में खेलते हुए 29 गेंद में ही हे फिफ्टी जमा दी। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही। 3 चौके और 4 छक्कों से वह 32 गेंद में 52 रन बनाकर स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए। जायसवाल एक छोर पर खड़े रह बना रहे थे लेकिन व धीमा खेल रहे थे। जायसवाल ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में एबोट को 3 चौके और 2 छक्के जड़ भारत को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।
गायकवाड़ 58 रन बनाकर आउट हो गए थे। रिंकू ने ताबड़तोड़ खेलते हुए 9 गेंद में ही नाबाद 31 रन बना डाले। तिलक वर्मा 2 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 235 तक पहुंचा। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये, गेंदबाजों की काफी पिटाई हुई।
डबलिन । भारत इस साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगा, मंगलवार को आईसीसी ने इसकी घोषणा की। यह श्रृंखला जुलाई और अगस्त में भारत के वेस्टइंडीज के सभी प्रारूपों के दौरे के समापन के तुरंत बाद खेली जाएगी। तीनों मैच 18 से 23 अगस्त के बीच डबलिन के बाहरी इलाके मलाहाइड में आयोजित किए जाएंगे।
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने आईसीसी के हवाले से एक बयान में कहा, “हम 12 महीनों में दूसरी बार भारतीय टीम का आयरलैंड में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। हमारे यहां 2022 में दो मैच काफी सफल रहे थे, इसलिए इस साल तीन मैचों की श्रृंखला होने से हमारे प्रशंसकों को और भी मनोरंजक मैच देखने का मिलेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, ” भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम में आयरलैंड को लगातार शामिल करने और साथ ही प्रशंसकों के अनुकूल कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को हमारा हार्दिक धन्यवाद। शुक्रवार और रविवार को मैचों का आयोजन करने के लिए उम्मीद है, क्योंकि इस दिन प्रशंसकों की उपलब्धता अधिकतम होगी।”
आयरलैंड बनाम भारत टी-20 श्रृंखला के कार्यक्रम-
18 अगस्त: पहला टी20 मैच (मलाहाइड; प्रारंभ समय दोपहर 3 बजे)
20 अगस्त: दूसरा टी20 मैच (मलाहाइड; प्रारंभ समय दोपहर 3 बजे)
23 अगस्त: तीसरा टी20 मैच (मलाहाइड; प्रारंभ समय दोपहर 3 बजे)।
रांची (झारखण्ड)। न्यूजीलैंड पहले टी-20 मैच में भारत को 21 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गयी है । इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाये। सुंदर के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए।
न्यूजीलैंड से मिले 177 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 15 रनों के स्कोर पर ईशान किशन (04), शुभमन गिल (07) और राहुल त्रिपाठी (00) पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 68 रन जोड़े। 83 के कुल स्कोर पर ईश सोढ़ी ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। सूर्य ने 34 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 47 रन बनाए। सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उन्हें ब्रेसवेल ने पवेलियन भेजा। हार्दिक ने 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 21 रन बनाए। 16वें ओवर में 111 के कुल स्कोर पर दीपक हुड्डा 10 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए। 17वें ओवर में शिवम मावी 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। 127 के कुल स्कोर पर लॉकी फर्ग्युसन ने कुलदीप यादव (00) को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। 151 के कुल स्कोर पर सुंदर को फर्ग्युसन ने पवेलियन भेजा। सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारत ने 20 ओवर में 9 पर विकेट 155 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्युसन, मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड ने बनाये 176 रन, मिचेल और कॉनवे ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड को फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 43 रन जोड़े। इसी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने पहले फिन एलन और उसके बाद मार्क चैपमैन को एक के बाद एक आउट कर न्यूजीलैंड को दो झटके दिए। एलन ने 23 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 35 रन बनाए,जबकि चैपमैन खाता भी नहीं खोल सके।
इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और कॉनवे ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 100 के पार ले गए। 13वें ओवर में 103 के कुल स्कोर पर कुलदीप ने फिलिप्स (17) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। 18वें ओवर में 139 के कुल स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। कॉनवे ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की बदौलत 52 रन बनाए। कॉनवे के आउट होने के बाद माइकल ब्रेसवेल (01) और मिचेल सैंटनर (07) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके गए मैच के आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल ने 27 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों तक पहुंचा दिया। मिचेल ने इस ओवर में 3 छक्के और एक चौका जड़ा। मिचेल 30 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की बदौलत नाबाद 59 रन बनाए। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 2, कुलदीप यादव,शिवम मावी और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
निर्णायक तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 91 रनों शिकस्त दी, श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की
राजकोट । सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर एक तूफानी पारी खेलकर सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टी20 सीरीज का खेला गया तीसरा और निर्णायक मुकाबला भारत ने 91 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने श्रृंखला पर 2-1 कब्ज़ा कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली। उनकी आतिशी पारी की वजह से ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मेहमान टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गई।
श्रीलंका के लिए उनके सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (25) ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत दिलाई लेकिन पारी के पांचवें ओवर में अक्षर पटेल ने जब मेंडिल को आउट किया तो टीम को बड़ा झटका लगा। पहले विकेट के बाद तो जैसे बारी-बारी से विकेट गिरते ही रहे। इस बीच श्रीलंका को सबसे ज्यादा मुश्किल में चहल ने डाला। चहल ने 10वें और 12वें ओवर में चरित असालंका (19) और धनंजया डिसिल्वा (22) को पवेलियन की राह दिखाई। फिर हार्दिक, उमरान और अर्शदीप ने मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर और टेल-एंडर्स को ध्वस्त कर दिया। इस तरह पूरी श्रीलंकाई टीम 137 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप ने 3, पांड्या-उमरान-चहल ने 2-2 विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका।
इससे पहले, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन एक रन बनाकर जल्द पवेलियन लौट गए। हालांकि अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी ने आतिशी पारी खेली और मात्र 16 गेंदों में 35 रन ठोक डाले। गिल और राहुल के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद शुभमन गिल को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए तेजतर्रार 111 रन जोड़े। हालांकि 46 के निजी स्कोर पर हसरंगा ने गिल को चलता किया। फिर हार्दिक पांड्या (4 रन) और दीपक हुड्डा (4 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके लेकिन अक्षर पटेल ने सूर्या का अक्षरश: साथ दिया। दोनों ने आखिरी के तीन ओवर में 39 रन बटोरे और टीम का स्कोर 228 रन तक पहुंचा दिया। इस बीच सूर्यकुमार ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा। सूर्या 112 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अक्षर पटेल 9 गेंदों में 21 रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने दो विकेट झटके, जबकि राजिथा, करुणारत्ने और हसरंगा को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई । घुटने की चोट के कारण टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बाउंड्री रोप के पास गेंद डालने की कोशिश में सैमस न के बाएं घुटने में चोट लग गई थी।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें स्कैन और विशेषज्ञ राय के लिए मुंबई ले गई और उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह विदर्भ के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया है। शर्मा को आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया है।
भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम पुणे में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टी-20 मैच 2 रन से जीता था।