साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा-2’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ का एक विडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डायरेक्टर सुकुमार ने फैंस को पुष्पराज की पहली झलक दिखाई है।
शेयर हुए वीडियो में ‘पुष्पा’ को तिरुपति जेल से फरार दिखाया गया है। पुलिस किसी की तलाश में जुटी है और शहर में दंगे जैसे हालात पैदा हो गए हैं, लेकिन मेकर्स ने बताया कि यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। पुष्पा राज की तलाश शुरू हो गई है, लेकिन जल्द ही उनकी एक और झलक देखने को मिलेगी। विडियो शेयर कर मेकर्स ने साफ किया कि पुष्पा-2 का टीजर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के एक दिन पहले रिलीज किया जाएगा। अल्लू अर्जुन का 8 अप्रैल को जन्मदिन है। इससे एक दिन पहले यानी 7 अप्रैल की शाम को पुष्पा द रूल की टीम फैंस को एक और सरप्राइस देगी।
श्रीवल्ली उर्फ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके को और भी खास बनाने के लिए उनकी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा-2’ के निर्माताओं ने श्रीवल्ली के प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया है। निर्देशक सुकुमार और उनकी पुष्पा फिल्म की टीम ने बेहद प्यारे पोस्टर के साथ अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी है। पोस्टर पर लिखा है, ‘टीम पुष्पा द रूल’ हमारी खूबसूरत श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप यूं ही लोगों का दिल जीतते रहें।
Tag: