कोलंबो । सनथ जयसूर्या को एक साल के लिए श्रीलंका क्रिकेट का पूर्णकालिक “क्रिकेट सलाहकार” नियुक्त किया गया है। इस भूमिका में, वह खेतारामा में एसएलसी के उच्च प्रदर्शन केंद्र में काम करने वाले खिलाड़ियों और कोचों दोनों की देखरेख करेंगे, खिलाड़ियों के लिए “व्यक्तिगत कौशल विकास रणनीतियों” में लगे रहेंगे, और कोचिंग स्टाफ की भी निगरानी करेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की विज्ञप्ति में कहा गया, “जयसूर्या कई अन्य कार्यों के साथ-साथ प्रत्येक कौशल अनुशासन में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए प्रमुख कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय विशेषज्ञ कौशल कार्यक्रम भी स्थापित करेंगे।”
2019 में आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई द्वारा दो साल के लिए सभी क्रिकेट से प्रतिबंधित किए जाने के बाद एसएलसी के साथ जयसूर्या की यह पहली भूमिका है।
उन पर यह प्रतिबंध दो आरोपों को स्वीकार करने के बाद लगाया गया था, जिसमें पहला भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत जांच में सहयोग करने में विफलता या इनकार करना, और दूसरा जांच में बाधा डालना या देरी करना था।
वह पहले दो विवादास्पद कार्यकालों में श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं। पहले उन पर उस सरकार के करीबी खिलाड़ी का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया था जिसका वह संसद सदस्य के रूप में हिस्सा थे। दूसरे कार्यकाल में पुरुषों की राष्ट्रीय टीम में पर्याप्त बदलाव हुआ। समझा जाता है कि एसीयू के आरोप मुख्य चयनकर्ता के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल से संबंधित हैं।
जयसूर्या की नियुक्ति पिछले कुछ दिनों में दूसरी महत्वपूर्ण नियुक्ति है, इसी सप्ताह उपुल थरंगा की अगुवाई वाली चयन समिति का भी चयन किया गया है।
SRILANKA
बंगलुरु। न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंको को बिना किसी परेशानी के 5 विकेट से हरा दिया। इस बड़ी जीत से पाकिस्तानी खेमे में मायूसी सी छा गयी है । जहाँ इस जीत से न्यूजीलैंड ने सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली वही पाकिस्तान के लिए असंभव सा टारगेट रख दिया है।
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक दमदार जीत की उम्मीद के साथ उतरी कीवी टीम ने वैसा ही प्रदर्शन भी किया। बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले तो श्रीलंका को सिर्फ 171 रनों पर ढेर किया और फिर 24 ओवरों के अंदर ये लक्ष्य भी हासिल कर लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली, जबकि पाकिस्तान की उम्मीदों को भी लगभग खत्म ही कर दिया।
पिछले लगातार 4 मैचों में हार के कारण न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल दिखने लगा था। उसके लिए अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना बेहद जरूरी था। हालांकि उसे ऐसी जीत भी दर्ज करने की जरूरत थी, जिससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान की उम्मीदें खत्म हो जाएं बेंगलुरु में केन विलियमसन की टीम ने निराश नहीं किया। गेंदबाजों ने इस जीत की बुनियाद रखी और फिर बल्लेबाजों ने बखूबी उसे अंजाम तक पहुंचाया.
बोल्ट की जोरदार गेंदबाज़ी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान को श्रीलंका से एक दमदार प्रदर्शन के अलावा बेंगलुरु के मौसम से भी आस थी। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और गुरुवार के लिए बारिश के अनुमान ने पाकिस्तान को कुछ उम्मीद दी थी। दोनों ही मोर्चों पर पाकिस्तान को निराशा ही मिली। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने इस मैच में बुरी तरह निराश किया. ओपनर कुसल परेरा ने सिर्फ 22 गेंदों में इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक जरूर जडा, लेकिन दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे. सिर्फ 70 रन तक परेरा समेत 5 विकेट गिर गए थे, जिसमें से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ही 3 विकेट झटके थे.
इसके बाद लॉकी फर्ग्युसन और मिचेल सैंटनर ने श्रीलंका को मैच से ही बाहर कर दिया। 24वें ओवर तक श्रीलंका ने 113 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बावजूद श्रीलंका के निचले क्रम ने न्यूजीलैंड को परेशान किया. 9वें नंबर के बल्लेबाज महीष तीक्षणा ने आखिरी विकेट के लिए दिलशान मदुशंका के साथ मिलकर 43 रन की साझेदारी करते हुए टीम को किसी तरह 171 रन तक पहुंचाया, जिससे गेंदबाजों के लिए कुछ कमाल करने का मौका बना।
न्यूजीलैंड ने खत्म की पाकिस्तान की उम्मीदें
गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों की बारी थी और यहां भी कीवी खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया। डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने ओपनिंग में आकर तेजी से 86 रनों की साझेदारी की। हालांकि लगातार ओवरों में दोनों ही आउट हो गए। इसके बाद डेरिल मिचेल ने कप्तान केन विलियमसन और फिर ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट जरूर गंवाए लेकिन सिर्फ 23.2 ओवरों में उसने लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत ने न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल लगभग पक्का कर दिया। उसके साथ दावेदारी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी थे, लेकिन अफगानिस्तान का नेट रनरेट पहले से ही नेगेटिव में था, तो उसका न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ना अब असंभव है। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसके लिए भी लगभग असंभव ही स्थिति है। अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ या तो 287 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी या फिर इंग्लैंड से मिले लक्ष्य को सिर्फ 17 गेंदों के अंदर हासिल करना होगा. दोनों ही स्थिति लगभग असंभव है. यानी कुदरत का निजाम इस बार पाकिस्तान के काम नहीं आया.
दिल्ली । बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, बांग्लादेश की इस जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को संजीवनी मिली है।
श्रीलंका के दिए 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी खोने के बाद तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की। यह पार्टनरशिप शाकिब उल हन (82) और नजमुल हसन शंटो (90 रन) के बीच हुई। दोनों तीसरे विकेट के लिए 169 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इस उम्दा बल्लेबाजी प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट से मैच को अपने नाम किया। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट, एंजेलो मैथ्यूज ने दो विकेट और महीश तीक्षणा ने दो विकेट लेने में सफलता हासिल की।
इससे पहले, श्रीलंका ने चरिथ असालंका के शानदार शतक (108 रन) की बदौलत 279 रन का स्कोर खड़ा किया। असलंका ने पहले धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके अलावा, पथुम निसांका ने भी 41 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तंजिम हसन शाकिब ने तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो सफलता मिली।
मैच में छाया विवाद
मैच के दौरान एक विवाद भी हो गया जब श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ की वजह से आउट करार देने का मामला सामने आया। दरअसल एक बल्लेबाज के आउट होने पर दूसरे बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर मैदान पर होना होता है। ऐसे में मैथ्यूज को क्रीज पर आना था लेकिन जब वो क्रीज पर आने को तैयार हुए तो उनके हेलमेट की एक बेल्ट टूटी मिली, जिस पर वो उसे बदलने लगे। इसी बदलाव के दौरान दो मिनट से ज्यादा समय लग गया। तब बांग्लादेश की तरफ से शाकिब उल हसन ने अम्पायर से मंत्रणा की और मैथ्यूज को टाइम आउट की वजह से आउट करार दिया गया।
वर्ल्ड कपः शमी, सिराज, बुमराह का कहर , श्रीलंका को 302 रनों से हरा कर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत
मुंबई। वानखेड़े में गुरुवार को शमी, सिराज, बुमराह का तूफ़ान आया और तूफ़ान ऐसा कि श्रीलंका की पूरी टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गयी। वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 302 रनों के विशाल अंतर से श्रीलंका को हरा कर लगातार सातवीं जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 358 रनों का लक्ष्य रखा था ।
जीत के साथ ही भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिये। अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ थे मैच चुना गया।
श्रीलंकाई पारी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर पथुम निशांका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया तो मोहम्मद सिराज ने भी अपनी पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू किया । इसी ओवर की पांचवी गेंद पर सिराज ने सदीरा समरविक्रमा को भी चलता कर दिया. तीनों बल्लेबाज़ों में से कोई भी अपना ख़ाता नहीं खोल सका ।
अपने अगले ही ओवर में सिराज ने कप्तान कुसाल मेंडिस को बोल्ड कर श्रीलंका का चौथा विकेट ले लिया । श्रीलंका ने अपने चार बल्लेबाज़ों के पवेलियन लौटने तक केवल तीन रन ही बनाए।
शमी का कमाल, झटके पांच विकेट
मैच के 10वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को गेंद थमाई। शमी ने कप्तान को निराश नहीं किया और लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटका दिए। शमी ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर चरिथ असलंका को शिकार बनाया। फिर अगली बॉल पर दुशन हेमंता को पवेलियन भेजा।अपने दूसरे ओवर में शमी ने दुश्मंथा चमीरा को भी आउट कर दिया। वहीं तीसरे ओवर में उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को बोल्ड कर दिया. एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने कसुन रजिथा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा कर मैच में अपना पांचवा विकेट लिया। श्रीलंका का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा को मिला। इस तरह पूरी श्रीलंकाई टीम केवल 19.4 ओवरों में 55 रन बना कर आउट हो गई।
इससे पहले भारत ने श्रेयस अय्यर की तूफ़ानी पारी, विराट और गिल के बीच हुई 189 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया।
भारतीय बल्लेबाज़ी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा ने चौके के साथ की लेकिन अगली ही गेंद पर दिलशान मधुशंका ने अपनी इनस्विंग गेंद पर उन्हें बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी निभा कर भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले पावरप्ले के दस ओवरों में भारत ने एक विकेट पर 60 रन बनाए. वहीं 16वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा। विराट कोहली ने वनडे का अपना 70वां अर्धशतक बनाया तो शुभमन गिल ने वनडे का 11वां अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद दोनों अपने अपने शतकों की ओर बढ़ रहे थे तभी मैच के 30वें ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ध्यान भटका।
पहले शुभमन गिल 92 रन बना कर आउट हुए और केवल आठ रन से वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से चूक गए वहीं चार गेंद बाद विराट भी 88 रन बना कर आउट हो गए और वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने से एक बार फिर दूर रह गए।
श्रेयस अय्यर की तूफ़ानी पारी
इसी ओवर में पहले श्रेयस अय्यर और फिर केएल राहुल पिच पर आए। श्रेयस ने कुछ ओवरों बाद ही अपने बल्ले से कमाल दिखाना शुरू किया। उन्होंने 34, 35 और 36वें ओवर में छक्का लगाकर अपने इरादे जता दिए।
दूसरे छोर से केएल राहुल भी स्कोर कर रहे थे लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं चली। राहुल 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव पिच पर आए और तेज़ खेले लेकिन 41वें ओवर में मधुशंका ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया। सूर्यकुमार यादव 12 रन बना कर आउट हुए। दूसरे छोर से श्रेयस के बल्ले से लगातार चौके छक्के निकल रहे थे। श्रेयस अय्यर ने केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि एक बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद श्रेयस शतक से महरूम रह गए। 47वें ओवर में इस मैच में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मधुशंका की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़ने के बाद श्रेयस उनका पांचवा शिकार बने। श्रेयस ने 56 गेंदों पर छह छक्के और तीन चौके की मदद से 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। श्रेयस के आउट होने के बाद पिच पर शमी आए और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए अहम 22 रन जोड़े। दोनों आखिरी ओवर में रन आउट हुए. शमी ने केवल दो रन बनाए तो जडेजा ने 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
मुंबई । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत के मैच से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा कि मुंबई में कोई आतिशबाजी नहीं होगी।
जय शाह ने एक बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था पर्यावरण संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है, जिसके लिए वे इस मामले को आईसीसी के पास ले गए और फैसला किया कि प्रदूषण पर नजर रखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में कोई आतिशबाजी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखेगा।
शाह ने कहा, “बीसीसीआई पर्यावरण संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है। मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के समक्ष उठाया है। मुंबई में कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा इस पर ध्यान देगा। हमारे प्रशंसकों और हितधारकों का हित सबसे आगे है।”
उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई ने मुंबई और नई दिल्ली दोनों में वायु गुणवत्ता को लेकर तत्काल चिंता को स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा, “बीसीसीआई मुंबई और नई दिल्ली दोनों में वायु गुणवत्ता को लेकर तत्काल चिंता को स्वीकार करता है। जबकि हम क्रिकेट के उत्सव के अनुरूप आईसीसी विश्व कप की मेजबानी करने का प्रयास करते हैं, हम अपने सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।”
भारत को अपना अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। भारत आईसीसी विश्व कप में अब तक खेले गए सभी छह मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर है। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड तालिका में सबसे नीचे है।
विश्वकप 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी शिकस्त , पांचवे स्थान पर पहुंची टीम
पुणे । वनडे विश्वकप 2023 के 30वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने पूर्व विश्व चैम्पियन श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान के खाते में तीन जीत हो गई है, जिससे वो अंकतालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। खास बात यह है कि अपने तीन जीत में अफगान टीम ने तीन पूर्व विश्व कप चैम्पियन को मात दी है। श्रीलंका से पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और इंग्लैंड को भी परास्त किया था।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका की ओर से मिले 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 28 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजाई ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। जबकि कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी ने 58, रहमात शाह ने 62 और इब्राहिम जादरान ने 39 की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका को दो और कसुन रंजीता को एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 241 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाजी पथुम निशंका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा, कप्तान कुशल मेंडिल ने 39, समरविक्रमा ने 36, चरिथ असलंका ने 22 और एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन बनाए। आखिर के ओवरों में महीश तीक्ष्णा ने 29 रन की अहम पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फजलाह फारूखी ने चार विकेट झटके। जबकि मुजिबुर रहमान ने दो और राशिद खान व ओमरजाई को एक-एक विकेट मिला।
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप से लगभग बाहर , एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका ने 8 विकेट से रौंदा
बेंगलुरु। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का ख़राब दौर थम नहीं रहा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को श्रीलंका ने भी इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पूरे मैच में श्रीलंका मौजूदा वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड पर भरी नज़र आयी। इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है। यह इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार है। इस तरह इंग्लैंड चालू वर्ल्ड कप की रेस से लगभग बाहर हो गयी है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड को श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने महज़ 33.2 ओवर में 156 रनों पर समेट दिया। जवाब में श्रीलंका ने 2 विकेट पर 25.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए पाथुम निसंका ने 77* और सदीरा समरविक्रमा ने 65* रनों की नाबाद पारियां खेलीं। वहीं गेंदबाज़ी में श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट लिए।
श्रीलंका ने शुरुआत से लेकर आखीर तक मुकाबला अपनी गिरफ्त में रखा। बॉलिंग से लेकर फील्डिंग और बैटिंग तक श्रीलंका ने किसी भी पल इंग्लैंड को हावी नहीं होने दिया। पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की ओर से बहुत निम्न स्तर की बल्लेबाज़ी देखने को मिली। पावरप्ले में औसत शुरुआत के बाद इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी। श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम ने लगातार विकेट गंवाए। 11वें से 30 ओवर के भीतर इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 78 रन बनाए। इस दौरान श्रीलंकाई फील्डर्स ने कुछ अच्छे कैच पकड़े, जबकि इंग्लिश बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
टीम के लिए बेन स्टोक्स ने 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं कुल 6 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इस दौरान श्रीलंका ने अपनी टाइट गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने कमाल करते हुए 3 विकेट चटकाए। जबकि रजिथा और मैथ्यूज को 2-2 एवं तीक्षणा को 1 कामयाबी मिली।
श्रीलंका ने जल्दी 2 विकेट गंवा कर भी आसानी से हासिल किया लक्ष्य
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 9.4 तक दो विकेट खो दिए, जिसमें ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले कप्तान मेंडिस भी शामिल रहे। इंग्लैंड डेविड विली ने ही दोनों सफलताएं दिलाईं. श्रीलंका को पहला झटका दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर कुसल परेरा के रूप में लगा, 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 बॉल पर 137* रन जोड़े।
पॉइंट्स टेबल के निचले पायदान पर इंग्लैंड
श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पायदान पर है, जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है। इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। उसके पास टॉप-4 में पहुंचने के कुछ मौके हैं।
इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद एक जीत और 4 हार के बाद 2 अंक हैं। इंग्लैंड के 4 मैच बचे हैं। ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है।
अब टॉप-4 में कैसे जा सकता है इंग्लैंड?
ऐसे में इंग्लिश टीम को टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। आज का मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए दावेदारी कर सकती है। उसका कॉम्प्टिशन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगा।
यहां से आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड को अपने शेष मुकाबले अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 2 मुकाबले हार जाए, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका भी एक-एक मैच हार जाते हैं, तो इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस रहेंगे। इसके उलट, इंग्लैंड अब एक भी मुकाबला हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, लहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंका।
लखनऊ । सदीरा समरविक्रमा (91) और पाथुम निशंका (54) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने यहां इकाना स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के 19वें मैच में नीदरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर श्रीलंका को 5 विकेट से जीत दिला दी।
263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और पांचवें ही ओवर में आर्यन दत्त ने कुसल परेरा का बेस डी लीडे के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया। परेरा ने 5 रन बनाए। आर्यन ने 10वें ओवर में 52 के कुल स्कोर पर कुसल मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। कुसल मेंडिस ने 17 गेंदों पर दो चौंको की बदौलत 11 रन बनाए।
इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और पाथुम निशंका ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 52 रन जोड़े। इस दौरान निशंका ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पुरा किया। इस साझेदारी को 17वें ओवर में वेन मिकेरेन ने निशंका को एडवर्ड्स के हाथों कैच कराकर तोड़ा। निशंका ने 52 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत 54 रन बनाए। यह विकेट 104 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।
इसके बाद चरिथ असालंका और सदिरा समरविक्रमा के बीच चौथे विकेट के लिए 99 गेंदों पर 77 रनों की साझेदारी हुई। मैच के 33वें और अपने आखिरी ओवर में आर्यन दत्त ने असालंका को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। असालंका ने 66 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की बदौलत 44 रन बनाए। यह विकेट 181 रनों के कुल योग पर गिरा।
असालंका के आउट होने के बाद धनंजय डी सिल्वा और सदिरा समरविक्रमा ने पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की, लक्ष्य से श्रीलंका जब केवल 6 रन दूर थी, तभी धनंजय को एकरमेन ने बोल्ड कर नीदरलैंड को पांचवीं सफलता दिलाई। धनंजय ने 37 गेंदों पर दो चौके और 1 छक्के की बदौलत 30 रन बनाए।
इसके बाद समरविक्रमा और दुशन हेमंथा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और श्रीलंका को 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाकर जीत दिला दी। समरविक्रमा 107 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत 91 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं हेमंथा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त ने 3 और पॉल वेन मिकेरेन, कोलिन एकरमेन ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) और लोगन वेन बीक (59) के अर्धशतकों की बदौलत नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई। इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 7 रनों के कुल स्कोर पर कासुन राजिथा ने विक्रमजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू कर नीदरलैंड को पहला झटका दिया। विक्रमजीत ने 13 गेंदों पर 4 रन बनाए।
इसके बाद कॉलिन एकरमेन ने मैक्स ओ डाउड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 41 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को 10वें ओवर में राजिथा ने ओ डाउड को बोल्ड कर तोड़ा। ओ डाउड ने 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 27 रन बनाए।
राजिथा ने 12वें ओवर में 54 के कुल स्कोर पर एकरमेन को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड तीसरा झटका दिया। एकरमेन में 31 गेंदों में 5 चौके की बदौलत 29 रन बनाए।
इसके बाद 17वें ओवर में 68 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने बेस डी लीडे को कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड को चौथा झटका दिया। लीडे ने 21 गेंदों का सामना किया और केवल 6 रन बनाए। 19वें ओवर में मधुशंका ने तेजा निदामानुरु को एलबीडब्ल्यू को श्रीलंकाई टीम को पांचवी सफलता दिलाई। तेजा ने केवल 9 रन बनाए। नीदरलैंड का यह विकेट 71 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।
महेश तीक्ष्णा ने 22वें ओवर में 91 के कुल स्कोर पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बोल्ड कर नीदरलैंड की कमर तोड़ दी। एडवर्ड्स ने 16 गेंदों पर 16 रन बनाए।
इसके बाद लोगन वेन बीक और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने संभलकर खेलते हुए सातवें विकेट के लिए 143 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी कर नीदरलैंड को मैच में वापसी दिला दी। इस साझेदारी को दिलशान मधुशंका ने तोड़ा। मधुशंका ने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को 221 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया। एंगेलब्रेक्ट ने 82 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 70 रन बनाए।
इसके बाद बीक ने भी 68 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि इस दौरान वह रन आउट होते-होते बचे। 48वें ओवर में 244 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने रूलोफ़ वान डेर मेरवे को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। रूलोफ़ वान डेर मेरवे ने सात गेंदों पर सात रन बनाए।
49वें ओवर में 252 के कुल स्कोर पर राजिथा की गेंद पर चारिथ असालंका ने बीक का स्क्वायर लेग बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर उनकी बेहतरीन पारी का अंत किया। बीक ने 75 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 59 रन बनाए।
261 के कुल स्कोर पर पॉल वेन मिकेरेन रन आउट हो गए, हालांकि यह नो बॉल थी, इसलिए नीदरलैंड को एक रन का फायदा हुआ और नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 262 रन बना सकी। मिकेरेन ने 4 रन बनाए, जबकि आर्यन दत्त 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका और कासुन राजिथा ने 4-4 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट लिया।
लखनऊ । साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) और लोगन वेन बीक (59) के अर्धशतकों की बदौलत नीदरलैंड ने विश्व कप के 19वें मैच में यहां इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा है। नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 7 रनों के कुल स्कोर पर कासुन राजिथा ने विक्रमजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू कर नीदरलैंड को पहला झटका दिया। विक्रमजीत ने 13 गेंदों पर 4 रन बनाए।
इसके बाद कॉलिन एकरमेन ने मैक्स ओ डाउड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 41 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को 10वें ओवर में राजिथा ने ओ डाउड को बोल्ड कर तोड़ा। ओ डाउड ने 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 27 रन बनाए।
राजिथा ने 12वें ओवर में 54 के कुल स्कोर पर एकरमेन को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड तीसरा झटका दिया। एकरमेन में 31 गेंदों में 5 चौके की बदौलत 29 रन बनाए।
इसके बाद 17वें ओवर में 68 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने बेस डी लीडे को कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड को चौथा झटका दिया। लीडे ने 21 गेंदों का सामना किया और केवल 6 रन बनाए। 19वें ओवर में मधुशंका ने तेजा निदामानुरु को एलबीडब्ल्यू को श्रीलंकाई टीम को पांचवी सफलता दिलाई। तेजा ने केवल 9 रन बनाए। नीदरलैंड का यह विकेट 71 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।
महेश तीक्ष्णा ने 22वें ओवर में 91 के कुल स्कोर पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बोल्ड कर नीदरलैंड की कमर तोड़ दी। एडवर्ड्स ने 16 गेंदों पर 16 रन बनाए।
इसके बाद लोगन वेन बीक और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने संभलकर खेलते हुए सातवें विकेट के लिए 143 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी कर नीदरलैंड को मैच में वापसी दिला दी। इस साझेदारी को दिलशान मधुशंका ने तोड़ा। मधुशंका ने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को 221 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया। एंगेलब्रेक्ट ने 82 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 70 रन बनाए।
इसके बाद बीक ने भी 68 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि इस दौरान वह रन आउट होते-होते बचे। 48वें ओवर में 244 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने रूलोफ़ वान डेर मेरवे को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। रूलोफ़ वान डेर मेरवे ने सात गेंदों पर सात रन बनाए।
49वें ओवर में 252 के कुल स्कोर पर राजिथा की गेंद पर चारिथ असालंका ने बीक का स्क्वायर लेग बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर उनकी बेहतरीन पारी का अंत किया। बीक ने 75 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 59 रन बनाए।
261 के कुल स्कोर पर पॉल वेन मिकेरेन रन आउट हो गए, हालांकि यह नो बॉल थी, इसलिए नीदरलैंड को एक रन का फायदा हुआ और नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 262 रन बना सकी। मिकेरेन ने 4 रन बनाए, जबकि आर्यन दत्त 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका और कासुन राजिथा ने 4-4 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट लिया।
लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 14वें मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। विश्व कप में श्रीलंका की लगातार तीसरी हार है। कंगारू टीम की पहली जीत में बल्लेबाज़ जोश इंग्लिस और मिचेल मार्श, गेंदबाज़ एडम जम्पा ने अहम भूमिका निभाई । इंग्लिस ने 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 58 और मार्श ने 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। इस बीच श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए ओपनर कुसल परेरा ने 12 चौके लगाकर 78 (82 गेंद) और पाथुम निसंका ने 8 चौकों की मदद से 61 (67 गेंद) रन बनाए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर जीत दर्ज कर ली।
ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
रन चेज के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने चौथे ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए। टीम को पहला झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर (11) के रूप में लगा। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले चलते बने। दोनों ही बल्लेबाज़ों को दिलशान मदुशंका ने एलबीडब्ल्यू के ज़रिए अपना शिकार बनाया।
इस बीच ओपनर मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। हालांकि 15वें ओववर में मार्श अर्धशतक पूरा कर रन आउट के ज़रिए पवेलियन लौटे। उन्होंने 51 गेंदों में 9 चौके लगाकर 52 रनों की पारी खेली। मार्श ने नंबर चार पर उतरे मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 (62 गेंद) रनों की साझेदारी भी की। मार्श के विकेट के बाद लाबुशेन ने जोस इंग्लिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 (86 गेंद) रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 29वें ओवर में लाबुशेन के विकेट के ज़रिए इस साझेदारी का अंत हुआ, जो 40 (60 गेंद) रन बनाकर दिलशान मदुशंका के जाल में फंसे।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 34वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका अच्छी पारी खेल रहे जोस इंग्लिस के रूप में लगा, जो 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 (59) रन बनाकर स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के जाल में फंसे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद रहते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की लाइन के पार पहुंचाया। मैक्सवेल 31रन बनाकर और स्टोइनिस 20 रनों पर नाबाद लौटे।
श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 38 रन खर्चे। इसके अलावा दुनिथ वेल्लालेगा को 1 सफलता मिली। बाकी कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं चटका सका।