मुंबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। हाल ही में टेस्ट मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को भी टेस्ट में पटखनी दे दी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया।
एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 406 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली 219 रन पर सिमट गई थी। इससे भारत को पहली पारी में 187 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 261 रन ही बना सकी। इससे भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय महिला टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट (मुंबई टेस्ट मिलाकर) हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चार जीते हैं, छह टेस्ट ड्रॉ पर छूटे हैं। अब भारत को एक जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए
चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 261 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में ताहिला मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। मैकग्राथ के अलावा एलिस पैरी ने 45 रन और बेथ मूनी 33 रन बनाए। कप्तान एलिसा हीली ने 32 और अन्नाबेल सदरलैंड ने 27 रन और फोबी लिचफील्ड ने 18 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए स्नेह राणा ने चार विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने दो-दो विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर को एक विकेट मिला।
भारतीय टीम को दूसरी पारी में मिला 75 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी 261 रन पर सिमटने के बाद उसे कुल 74 रन की बढ़त मिली। इससे भारत को जीत के लिए 75 रन का लक्ष्य मिला। जिसे भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बनाकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने नाबाद 38 रन बनाए। ऋचा घोष ने 13 रन बनाए और जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा चार रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ और एश्ले गार्डनर ने एक-एक विकेट लिए।
भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 406 रन
भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे। टीम की ओर से स्मृति मंधाना (74), रिचा घोष (52), जेमिमाह रोड्रिगेज (73) और दीप्ती शर्मा (78) के बेहतरीन अर्धशतकों व शेफाली वर्मा (40) और पूजा वस्त्राकर (47) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में एश्ले गार्डनर ने 4, किम गर्थ और अन्नाबेल सदरलैंड ने 2-2 व जेस जोनासेन ने 1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 219 रनों पर सिमटी
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 77.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैकग्राथ ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। ताहिला के अलावा बेथ मूनी ने 40 और एलिसा हीली ने 38 रन बनाए। इन तीनों के अलावा किम गर्थ ने नाबाद 28 रन बनाए।
भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 4, स्नेह राणा ने 3 और दीप्ती शर्मा ने 2 विकेट लिए।
smriti mandhana
एशियाई गेम्स 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में श्रीलंका को 19 से हराया
हांगझू। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देश के लिए गोल्ड मैडल जीत लिया। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहली बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था, जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। कांस्य पदक के मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला 19 रन से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शेफाली वर्मा 15 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति ने जेमिमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रानावीरा ने तोड़ा। उन्होंने मंधाना को आउट किया। मंधाना ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, ऋचा घोष नौ रन, दो मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर दो रन, पूजा वस्त्राकर दो रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेदों में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। दीप्ति और अमनजोत एक-एक रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी और इनोका रानावीरा ने दो-दो विकेट लिए।
हांगझू । भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम का मलेशिया के खिलाफ आज क्वार्टरफाइनल मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया, जिसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम अब रविवार 24 सितंबर को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में मलेशियाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत को स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई और 5.1 ओवर में 57 रन जोड़ दिये। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर माहिरा इस्माइल ने मंधाना को आउट कर मलेशिया को पहली सफलता दिलाई। मंधाना ने 16 गेंदों पर 27 रन की तेज पारी खेली। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही बारिश शुरु हो गई, जब दोबारा खेल शुरु हुआ तो 20 ओवरों की जगह मैच को 15-15 ओवरों का कर दिया गया।
दोबारा मैच शुरु होने के बाद शैफाली वर्मा और जेमिमाह रौड्रिग्स ने तेजी से खेलना शुरु किया, विशेषकर शैफाली ने काफी आक्रामक रूख अपनाया हुआ था। इन दोनों ने 12.5 ओवर में 143 रन जोड़ दिये। मास इलिसा ने शैफाली को आउट कर मलेशिया को थोड़ी राहत दिलाई। शैफाली ने 39 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की बदौलत 67 रन जोड़े। आखिरी में ऋचा घोष ने सात गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत तेज 21 रन बनाकर भारत को 15 ओवर में 2 विकेट पर 173 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं, जेमिमाह 29 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 47 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इसके बाद जब मलेशिया की बल्लेबाजी शुरु हुई तो केवल 2 ही गेंद फेंकी गई थी कि फिर से बारिश शुरु हो गई। बारिश के न रुकने पर अंपायरों ने मैच को समाप्त घोषित कर दिया और इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
नई दिल्ली । भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरे साल महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में न खेलने का फैसला किया है । व्यस्त अंतरराष्ट्रीय वर्ष के दौरान अपने कार्यभार को सीमित करने और अपनी भारत प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने 2022-23 में भी डब्ल्यूबीबीएल में हिस्सा नहीं लिया था।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, इस बार, मंधाना ने डब्ल्यूबीबीएल के उद्घाटन विदेशी ड्राफ्ट के लिए 122 खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम नहीं डाला, और इसके बजाय वह भारतीय घरेलू सीजन में महाराष्ट्र के लिए खेल सकती हैं, जो अगले साल 19 अक्टूबर से 26 जनवरी तक चलेगा।
डब्ल्यूबीबीएल भी 19 अक्टूबर को शुरू होगा और 2 दिसंबर तक चलेगा, और आंशिक रूप से भारत के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र से भी टकराएगा। वर्तमान एफटीपी में, भारत 12 सफेद गेंद वाले खेलों के लिए सितंबर के अंत से अक्टूबर के अंत तक दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है, और फिर एक-एक टेस्ट के लिए दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य संयुक्त रूप से नौ वनडे और टी20ई के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर की डिप्टी होने के अलावा, भारत के लिए एक महत्वपूर्ण ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी भी हैं।
भारत का महिला घरेलू सत्र सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी के साथ शुरू होगा, जो 19 अक्टूबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक सीनियर महिला इंटर-जोनल ट्रॉफी होगी, जबकि एक महीने बाद सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी 4 से 26 जनवरी तक चलेगी।
मंधाना, जिन्होंने रविवार को साउदर्न ब्रेव के साथ महिला हंड्रेड फाइनल जीता, ने अब तक आठ डब्ल्यूबीबीएल सीज़न में से तीन में खेला है, और ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व किया है।
महिलाओं के कैलेंडर में इस साल की शुरुआत में उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को शामिल किया गया था, जिसमें मंधाना नीलामी में 3.4 करोड़ रुपये में सबसे महंगी खिलाड़ी थीं, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान भी थीं, जिन्होंने अपने आठ मैचों में से सिर्फ दो जीते और नीचे से दूसरे स्थान पर रहीं।
नई दिल्ली । बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित कर दी है। नौ जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम तीन एकदिवसीय मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे।
बांग्लादेश दौरे के लिए चयनीत 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को जगह नहीं मिला है। भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुकाबला करेगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं। वहीं रेणुका सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सेलेक्टर्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
बांग्लादेश दौरे के लिए चयनीत टीम इस प्रकार है-
एकदिवसीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा, यास्तिका (विकेटकीपर), हरलीन, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा, यास्तिका (विकेटकीपर), हरलीन, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेरेड्डी, मिन्नू मणि।
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को वरिष्ठ महिला क्रिकेटरों के लिए वार्षिक अनुबंध 2022-23 की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने कुल 17 खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध सूची में शामिल किया है।
ग्रेड ए में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा को शामिल किया है।
ग्रेड बी में रेणुका ठाकुर, जेमिमाह रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, रिचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़ को शामिल किया है।
वहीं, ग्रेड सी में मेघना सिंह. देविका वैद्य, सब्बिनेनी मेघना, अंजली सरवानी, पूजा वस्त्राकर,स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया शामिल हैं।
स्मृति मंधाना ने युवा ऑलराउंडर कनिका आहूजा को सराहा, कहा- वह के शानदार और 360 डिग्री खिलाड़ी है
मुंबई । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में यूपी वारियर्स पर अपनी टीम की पांच विकेट से जीत के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तान स्मृति मंधाना ने युवा ऑलराउंडर कनिका आहूजा की सराहना की। मंधाना ने कनिका की मैच विनिंग पारी और उनके आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं।
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और उसके बाद, कनिका की 46 रनों की धमाकेदार पारी के बदौलत आरसीबी ने यूपी वारियर्स को बुधवार रात 5 विकेट से हराकर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।
मंधाना ने मैच के बाद कहा, “हाँ, यह तनावपूर्ण था। हमने 7 वें ओवर में कुछ विकेट खो दिए, यह थोड़ा नर्वस था। लेकिन जिस तरह से कनिका और ऋचा ने खेला वह शानदार था। विशेष रूप से कनिका पर वास्तव में गर्व है। मैं उसे देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। उसके पास दृष्टिकोण है। वह एक 360-डिग्री खिलाड़ी है, जो भारतीय क्रिकेट में सबसे आम नहीं है। वास्तव में हम उससे और उसके विश्वास से प्रभावित है।”
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस (32 गेंदों में 46 रन) और दीप्ति शर्मा (19 गेंदों में 22 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आरसीबी के लिए एलिसे पेरी ने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। सोफी डिवाइन और आशा शोभना ने दो-दो विकेट लिए। मेगन शुट्ट और श्रेयंका पाटिल को भी एक-एक विकेट मिला।
जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी के लिए कनिका आहुजा ने 46, रिचा घोष ने नाबाद 31 और हीदर नाइट ने 24 रन बनाए। यूपी के लिए दीप्ती शर्मा ने 2, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन और देविका वैद्य ने 1-1 विकेट लिया।
इस जीत के साथ ही आरसीबी छह मैचों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। यूपी वारियर्स अब भी पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ कुल चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
डरबन। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी 20 महिला विश्व कप के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया है। सेंटजॉर्ज पार्क में सोमवार को खेले गए अहम मुकाबले में भारत ने ऑयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से हरा दिया। प्लेयर ऑफ़ दी मैच 87 रन की धुआंधार पारी के लिए स्मृति मंधाना को दिया गया। यह लगातार तीसरा मौका है, जब भारत ने 20 महिला विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनायी है।
इसके पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए। स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं। वह 56 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुईं। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
भारत से जीत के लिए मिले 156 रनों का पीछा करते हुए ऑयरलैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही और पहले ही ओवर में उसने दो विकेट गंवा दिए. पारी की पहली ही गेंद पर एमी हंटर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गयीं, तो इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रेणुका ने पेंडरागास्ट को बोल्ड किया, तो ऑयरिश टीम एकदम से बैकफुट पर आ गयी, लेकिन यहां गैबी लुईस (नाबाद 32 रन) और कप्तान लाउरा डेनली (नाबाद 17) रन ने जरुरत के हिसाब से बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की. मैदान पर घिर आयी घटा और बारिश की हल्की बौछार से दोनों ने डीआरएस नियम से मिले लक्ष्य को सामने रखते हुए कुछ ओवरों में अच्छे रन बटोरकर हरमनप्रीत कौर को परेशान कर दिया. और जब बारिश के कारण खेल रुका, तो ऑयरलैंड का स्कोर 8.2 ओवरों में 2 विकेट पर 54 रन था. और इस समय डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से वह भारत से पांच रन पीछे था. इस स्टेज पर खेल रुका, तो फिर सेंटजॉर्ज पार्क पर बारिश लगातार तेज ही होती गयी और कहा यह भी जा सकता है कि भारत यहां भाग्यशाली भी एक तरह से रहा। अगर पारी का शिखा पांडेय का फेंका सातवां और गायकवाड़ का फेंकें आठवें ओवर का हाल भी अगर पांचवें और छठे ओवर जैसा होता या इन ओवरों में कुछ और रन ज्यादा आ जाते, तो भारतीय खेमे से खुशी काफूर हो जाती. बहरहाल, खेल न शुरू होने की सूरत में भारत यह मुकाबला 5 रन से जीतकर लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए एक थोड़ी धीमी पिच पर शेफाली वर्मा (24 रन) ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर (87) भारत को ठोस शुरुआत दी. पहला विकेट गिरा, तो एक छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट जरूर गिरे, लेकिन दूसरे छोर पर भाग्य के रथ पर सवार स्मृति मंधाना लगातार प्रचंड प्रहार लगाती रहीं. और जब वह स्लॉग ओवरों में चौथे गीयर में बैटिंग करते हुए 19वें ओवर में आउट हुईं, तो वह अपना काम कर चुकी थीं. मंधाना ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. और उनके इस प्रयास से भारत कोटे को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 155 रन तक पहुंचने में सफल रहा। ।
ग्रुप-बी से इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप-बी की अंक तालिका में फिलहाल इंग्लैंड तीन मैचों में तीन जीत और छह अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसे पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलना है। ऐसे में इंग्लैंड का शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। वहीं, भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इंग्लैंड का नेट रन रेट +1.776 है। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भी इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर ही रह सकती है। वहीं, भारत का नेट रन रेट +0.290 है। ग्रुप-बी से वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
भारतीय टीम अगर दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो अंतिम-चार में उसका सामना वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए फाइनल का रास्ता आसान नहीं रहने वाला है। ग्रुप-ए से अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम चार में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लड़ाई है। ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में सामना इंग्लैंड से होगा। पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी और दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केप टाउन में खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2009, 2010, 2018 और 2020 में अंतिम-चार में पहुंच चुकी है। 2020 में पिछले संस्करण में टीम इंडिया रनर अप रही थी। फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
मुंबई । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र के लिए सोमवार को हो रही नीलामी में अभी तक भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। गुजरात जायंट्स ने गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
इसके अलावा आरसीबी ने एलिसे पेरी को 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा। इसके अलावा यूपी वारियर ने सोफी एलेक्सटोन को 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा। बता दें कि उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग प्लेयर नीलामी के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिसके बाद छंटनी कर 449 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की गई, जिसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 खिलाड़ी सहयोगी देशों के हैं। कुल कैप्ड खिलाड़ी 202 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 199 हैं और 8 सहयोगी देशों से हैं। पांच टीमों के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।
नई दिल्ली। उंगली की चोट के कारण भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को महिला टी20 विश्व कप में टीम के पहले मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है।
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान मंधाना के उंगली में चोट लग गई थी और वह अभी पूरी तरह से चोट से उबर नहीं पाई हैं। 26 वर्षीय मंधाना बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेलीं थी।
मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं। उनकी पारी केवल तीन गेंदों तक चली।
मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस भी चिंता का विषय है। पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था।
कौर ने फाइनल के बाद कहा था, “शरीर ठीक है। यह आराम के साथ बेहतर होगा।”
हालांकि, भारत के किसी भी अभ्यास मैच में मध्यक्रम की बड़ी बल्लेबाज मंधाना ने बल्लेबाजी नहीं की। ‘वीमेन इन ब्लू’ को ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है।