नयी दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी के बाद अब पूर्व सीएम और छह बार के विधायक रहे भारतीय जनता पार्टी के क्जद्दावर नेता जगदीश शेट्टार ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। शेट्टार ने करीब 5 दशक तक भाजपा के लिए काम किया है।
मगर इस बार चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज शेट्टार सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। शेट्टार ने बेंगलुरु में रविवार की रात रणदीप सिंह सुरजेवाला, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी और इसके बाद ये फैसला लिया। जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय के बड़े नेता हैं और राज्य की लगभग 25 सीटों पर उनका प्रभाव है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की हैं। इन दोनों सूचियों में जगदीश शेट्टार का नाम नदारद था। सूची में नये चेहरों और युवाओं को टिकट दिया है। टिकट से वंचित होने पर शेट्टार ने नाराजगी जताई और पार्टी हाईकमान से इसकी वजह पूछी थी। शेट्टार ने कहा था कि ‘मैं छह बार चुनाव जीता हूं, मेरा करियर बेदाग और साफ-सुथरा है. ऐसे में मुझे टिकट क्यों नहीं दिया जा रहा है?’ इसके बाद शेट्टार ने कहा था कि ‘मैंने विधानसभा से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। मुझे सिरसी में मौजूद स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मुलाकात करनी है। मैं भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने ही इस पार्टी को बनाया है, उसे खड़ा किया है. लेकिन, पार्टी के कुछ नेताओं ने मेरे लिए इस्तीफा देने की स्थिति पैदा की है।
शेट्टार ने कहा था कि ‘पार्टी के नेता अभी तक मुझे समझ नहीं पाए हैं। उन्होंने मुझे जिस तरह से अपमानित किया और नजरअंदाज किया, उससे मैं काफी परेशान हूं। मुझे लगा कि अब शांत नहीं बैठना है और उन्हें चुनौती देनी है। मेरे खिलाफ एक साजिश रची गई थी। मेरा स्वभाव कभी भी सख्त नहीं था , लेकिन, पार्टी ने मुझे ऐसा बनने के लिए मजबूर किया। ‘
shock to bjp
नई दिल्ली । रोहिणी वॉर्ड एस3(ई) से पूर्व भाजपा वॉर्ड अध्यक्ष पंकज गुप्ता और पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनिया बंसल आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए । साथ ही उनके सैंकड़ों भाजपा साथी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सोमवार को भाजपा छोड़ कर आप में पूजा अरोड़ा – पूर्व वॉर्ड उपाध्यक्ष, चित्रा लांबा – पूर्व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, भावना जैन – पूर्व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, रमेश जैन – सोशल मीडिया /आईटी हेड/माइनॉरिटी हेड, विपुल गुप्ता- पूर्व वॉर्ड कोषाअध्यक्ष, राहुल काद्यान – पूर्व लीगल सेल हेड, मनीष वोहरा – पूर्व बूथ अध्यक्ष, ललित कुमार – पूर्व कार्यकारी सदस्य और भावना शर्मा – पूर्व कार्यकारी सदस्य शामिल हुईं।
‘आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने टोपी-पटका पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया
पाठक ने कहा कि 2015 और 2020 में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर थी, उस वक्त हम रोहिणी नहीं जीत पाए थे। इसका कारण यह था कि कुछ हमारे साथी जो आज इस प्रेसवार्ता में मौजूद हैं, उन्होंने वहां इतना काम किया, इतनी मेहनत की है कि कहीं ना कहीं यह लोग उन वॉर्ड में हमें जीतने नहीं देते थे। मुझे बहुत खुशी है कि रोहिणी भाजपा की पूरी टीम आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही है। उन्होंने पूछा कि आप लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का कैसे निर्णय लिया? उन्होंने जवाब दिया है कि हम पिछले 15 सालों से भाजपा के लिए जीतोड़ काम कर रहे हैं लेकिन जब भी किसी पार्षद को जिताते हैं और पार्षद को फोन कर कहते हैं कि एक गली साफ करवा दो तो वह मना कर देते हैं। उनका कहना है कि जनता से वोट मांगने हम जाते हैं इसलिए जनता हमें गालियां देती है क्योंकि उनके घर मोहल्ले की गलियां साफ नहीं होती हैं। ऐसे में रोहिणी वॉर्ड एस3(ई) से पूर्व भाजपा वॉर्ड अध्यक्ष पंकज गुप्ता और पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनिया बंसल आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं। साथ ही उनके सैंकड़ों भाजपा साथी भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।