Ranbir Kapoor News: रणबीर कपूर अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने बताया कि एक समय उन्होंने बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस को डेट किया था, लेकिन उस दौरान उन पर चीटर का टैग लग गया था। रणबीर अपनी लव लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 5’ में रणबीर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर की थीं।
Read Also-राहुल गाँधी ने संसद में ऐसा क्या कहा? जिसे सुन, अपना चेहरा ढ़ककर हंसने लगीं निर्मला सीतारमण
दरअसल, करण जौहर के शो के एक सेगमेंट में उन्होंने कुछ सवाल पूछे। इस एपिसोड में रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर थे। इसी दौरान रणबीर ने कबूल किया कि उन्होंने अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ सोए थे। जैसे ही रणबीर ने यह बात कही, अर्जुन कपूर ने हंसते हुए पूछा, “मेरी तो कई गर्लफ्रेंड नहीं थी न?” तो रणबीर ने जवाब दिया, “नहीं।”
बता दे कि रणबीर कपूर एक समय कैटरीना कैफ को डेट कर चुके है और इनका रिलेशन काफी सीरियस था लेकिन कैटरीना कैफ रणबीर कपूर को लेकर ज्यादा सीरियस हो गई थीं और रणबीर से ब्रेकअप के बाद वो टूट गई थीं। वहीं कैटरीना से पहले रणबीर , दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे और दीपिका पादुकोण ने तो रणबीर कपूर के नाम का टैटू भी बनवा लिया था। बता दे कि, दोनों एक्ट्रेसस और रणबीर कपूर अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके है। जहां दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली है और कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग घर बसाया लिया है।
वहीं रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी कर ली है और पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। उनकी एक प्यारी बेटी है, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है, जहा रणबीर कपूर की क्यूट साइड फैंस को खूब पसंद आती है।