पुणे । साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 24 साल बाद हराया। टीम को 1999 के बाद अब 2023 में पुणे के मैदान पर 190 रन से जीत मिली। इस बीच न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को लगातार 5 मुकाबलों में हराया था। स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डसन ने सेंचुरी लगाईं, जबकि केशव महाराज ने 4 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड पर जीत के साथ साउथ अफ्रीका के 7 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। जबकि 7 मैचों में लगातार तीसरी हार के बाद न्यूजीलैंड टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई। अब न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे। जबकि साउथ अफ्रीका आखिरी 2 में से एक मुकाबला जीतकर भी नॉकआउट में क्वालिफाई कर जाएगा।
बुधवार को पुणे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गया। साउथ अफ्रीका का अगला मैच अब 5 नवंबर को भारत से होगा। वहीं न्यूजीलैंड अगला मैच 4 नवंबर को पाकिस्तान से खेलेगा।
न्यूजीलैंड की औसत शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 51/2
358 रन का टारगेट चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले 10 ओवर में दो विकेट खोकर 51 रन बनाए। दोनों झटके मार्को यानसन ने दिए। इस पारी के तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर यानसन ने ओपनर डेवोन कॉन्वे को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। उसके बाद 9वें ओवर की आखिरी बॉल पर रचिन रवींद्र (9 रन) को चलता कर दिया। यानसन ने वर्ल्ड कप-2023 के पावरप्ले-1 में 12वां विकेट लिया। वनडे करियर के शुरुआती 10 ओवरों में उनके 17 विकेट हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में चौथी बार बनाया 350+ का स्कोर
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाए। टीम ने इस वर्ल्ड कप में चौथी बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया। ओपनर क्विंटन डी कॉक (114 रन) और रासी वान डर डसन (133 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 189 बॉल पर 200 रन की पार्टनरशिप की। डेविड मिलर ने 53 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी को 2 विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।
डी कॉक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले साउथ अफ्रीकी
डी कॉक ने वनडे करियर का 21वां शतक बनाया। उन्होंने वर्ल्ड कप में चौथा शतक ल गाया। उनके चारों शतक इसी वर्ल्ड कप में आए। वह 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में सेंचुरी नहीं लगा सके थे। क्विंटन डी कॉक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले साउथ अफ्रीकी बने। उनके बाद एबी डिविलियर्स के नाम 2 शतक हैं। डी कॉक एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बैटर्स की सूची में कुमार संगकारा के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के 4-4 शतक हैं। भारत के रोहित शर्मा 5 शतकों के साथ इस रिकॉर्ड में टॉप पर हैं। इतना ही नहीं, डी कॉक वर्ल्ड कप के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बैटर बने।
आखिरी 20 ओवर में 202 रन बने, 3 विकेट भी गिरे
आखिर के 20 ओवर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के नाम रहे। 31 से 50 ओवर तक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 3 विकेट खोकर 202 रन बनाए। 36वें ओवर की चौथी बॉल पर डसन का कैच छूटने के बाद डी कॉक और फिर डसन दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिए। डेथ ओवर्स में डेविड मिलर ने 30 बॉल पर 53 रन की विस्फोटक पारी भी खेली। 50वें ओवर में ऐडन मार्करम ने सिक्स जमाकर स्कोर 357 रन पहुंचाया।
डी कॉक-वान डर डसन की शतकीय साझेदारी
पावरप्ले में 38 रन के टीम स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट गंवा दिया। उनके बाद क्विंटन डी कॉक ने रासी वान डर डसन के साथ शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को पहले झटके से उबारा। 11 से 30 ओवर तक टीम ने बगैर नुकसान पर 112 रन बनाए। 30 ओवर के बाद टीम का स्कोर 155/1 रन रहा।
डी कॉक के मौजूदा सीजन में 500+ रन हो गए हैं। वे एक वर्ल्ड कप सीजन में 500+ रन बनाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बैटर बने हैं। उन्होंने वान डर डसन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी पूरी की। इस सीजन में साउथ अफ्रीका की ओर से 7वीं शतकीय साझेदारी हुई।
टेम्बा बावुमा 24 रन बनाकर आउट, बोल्ट के पावरप्ले में 90 विकेट पूरे
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीकी ओपनर ने बैलेंस स्टार्ट किया। कप्तान बावुमा और डी कॉक की जोड़ी ने अच्छी बॉल को संभलकर खेला, जबकि खराब बॉल पर बड़े शॉट्स लगाए। पावरप्ले के शुरुआती ओवर्स में टेम्बा बावुमा भी लय में दिखे, लेकिन वे ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके और 28 बॉल पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। शुरुआती 10 ओवर के खेल में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 43 रन बनाए। पारी के छठे ओवर में मैट हेनरी की बॉल पर टेम्बा बावुमा के छक्के की मदद से वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में 400 छक्के पूरे हो गए हैं।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
दोनों टीमों ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया। न्यूजीलैंड ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी को मौका दिया, जबकि साउथ अफ्रीका में तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूटजी।
Quinton De Kock century
मुंबई। विश्व कप के 23वें मुकाबले में मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से मैच हरा दिया। साउथ अफ्रीका पहले बैटिंग करते हुए पचास ओवर्स में 383 रन बनाने का टारगेट दिया बांग्लादेश को। बांग्लादेश की तरफ से लगाया गया महमदुल्लाह (111) का शानदार शतक बेकार चला गया। बांग्लादेश की पूरी टीम 46 वे ओवर में 233 रन बनाकर आल आउट हो गयी। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पांच मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आगयी है।
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को 383 रन का टारगेट दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक (174 रन), हेनरिक क्लासन (90 रन) और डेविड मिलर (15 बॉल पर 34 रन) ने विस्फोटक पारियां खेलीं।
383 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के ओपनर्स ने संभलकर बल्लेबाजी की। तंजिद हसन और लिट्टन दास ने धीमी शुरुआत की। दोनों बड़े स्कोर के जवाब में नापे-तुले शॉट खेल रहे थे। शुरुआती 6 ओवर में बगैर नुकसान के 30 रन बनाने के बाद टीम ने अगले 4 ओवर में 5 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास भी जल्दी आउट हो गए। और स्कोर 5-58 हो गय। टीम ने अगले 20 ओवर में 90 ही रन बनाए, लेकिन जल्दी विकेट नहीं गंवाए। हालांकि लिट्टन दास 22, मेहदी हसन मिराज 11 और नसुम अहमद 19 रन बनाकर आउट हो गए। कगिसो रबाडा, केशव महाराज और जेराल्ड कूट्जी को 1-1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8वीं बार 350+ का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 174, कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की पारी खेली। हसन महमूद को 2 विकेट मिले। वहीं मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिले।
डी कॉक, क्लासन और मिलर की विस्फोटक पारियां
मजबूत शुरुआत के बाद ओपनर क्विंटन डी कॉक ने क्लासन के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 382 रन तक पहुंचाया। टीम ने 31वें ओवर में कप्तान ऐडन मार्करम 60 का विकेट गंवाया। उसके बाद डी कॉक ने हेनरिक क्लासन के साथ 142 रन की साझेदारी की। यहां डी कॉक 174 रन बनाकर आउट हुए।
डी कॉक के आउट होने के बाद क्लासन और मिलर ने 25 बॉल पर आतिशी 65 रन बनाए। क्लासन 90 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डेविड मिलर 15 बॉल पर 34 रन पर नाबाद रहे। टीम ने आखिरी 31वें से 50 ओवर के बीच 217 रन बनाए और 3 विकेट भी गंवाए।
डी कॉक-मार्करम की साझेदारी ने संभाला, दोनों ने अर्धशतक पूरे किए
पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद खेलने उतरे कप्तान ऐडन मार्करम और डी कॉक ने शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाले रखा। दोनों ने अच्छे शॉट खेले और स्कोर बढ़ाते रहे। 11 से 30 ओवर के बीच में बांग्लादेशी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे। इस दौरान मार्करम-डी कॉक की जोड़ी ने 121 रन बनाए।
इस दौरान डी कॉक ने 31वीं और मार्करम ने 9वीं फिफ्टी पूरी की। इस साझेदारी ने टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 165/2 रहा।
पेस-स्पिन कॉम्बिनेशन ने दबाव बनाया, मेहदी से कैच भी छूटा
पावरप्ले के दौरान साउथ अफ्रीकी ओपनर्स दबाव में दिखे। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज के पेस-स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। दूसरे ओवर में तंजिद हसन तमीम से मेहदी हसन मिराज की बॉल पर स्लिप पर रीजा हेंड्रिक्स का कैच छूटा, हालांकि वे ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।
छठे ओवर में शोरिफुल इस्लाम ने हेंड्रिक्स को 12 रन पर पवेलियन भेजा। फिर 8वें ओवर की 5वीं बॉल पर मेहदी हसन मिराज ने रासी वान डर डसन को एक रन पर पवेलियन की राह दिखाई। टीम ने पहले 10 ओवर में दो विकेट पर 44 रन बनाए।
बावुमा नहीं खेल रहे, शाकिब की वापसी
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं। वो पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे। बावुमा बीमार हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऐडन मार्करम टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। वो चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स।
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 में चेस करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया, 259 रन बनाकर विंडीज को हराया
डरबन। फटाफट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका ने फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाय। टी-20 इंटरनेशनल में टारगेट चेस करते हुए साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अफ्रीकी टीम ने टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज कर लिया है। रविवार शाम सेंचुरियन मैदान पर साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। टीम के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
इस ऐतिहासिक जीत में रीजा हैनरिक और क्विंटन डीकॉक ने अहम भूमिका निभाई। हैनरिक ने 28 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि डी कॉक ने 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह उनका पहली सेंचुरी है।
रविवार शाम को खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने 259 रन के टारगेट को 7 गेंद रहते हासिल कर लिया। इस जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
बुल्गारिया का तोड़ा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने बुल्गारिका का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसे बुल्गारिया ने 26 जून 2022 को सोफिया में बनाया था। टीम ने 246/4 का स्कोर चेज किया था।
साउथ अफ्रीका ने 12 मार्च 2006 को वनडे में भी सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। तब टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया था। जोहान्सवर्ग में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 454 रन बनाए थे, जवाब में अफ्रीका ने एक गेंद रहते 438 रन बनाते हुए कीर्तिमान स्थापित किया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर बैटर जोनसन चार्ल्स ने भी आतिशी शतक जमाया। उन्होंने 46 गेंदों पर 118 रन की शतकीय पारी खेली। यह चार्ल्स का भी पहला शतक है। चार्ल्स के अलावा, ओपनर काइल मेयर्स ने 27 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के बाद रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। मार्को जॉनसन को तीन और वार्ने परनेल ने दो विकेट लिए।