कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश कर दिया है। इस बजट में राज्य के अल्पसंख्य समुदाय के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। हालांकि, इस बजट पर भाजपा ने कड़ा रिएक्शन दिया है। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने तो इसे आधुनिक मुस्लिम लीग बजट कह दिया है। आइए जानते हैं कि बजट में अल्पसंख्यकों के लिए कौन सी बड़ी बाते हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण:
वक्फ जमीन के संरक्षण रखरखाव और कब्रिस्तान के लिए 150 करोड़ का आवंटन।
CM अल्पसंख्यक कॉलोनी डेवलेपमेंट प्रोग्राम के तहत 1000 करोड़ का एक्शन प्लान वित्तीय वर्ष 25-26 में लागू होगा।
आर्थिक रूप से कमजोर अल्पसंख्यकों की शादी के लिए हर जोडे को 50 हजार की सहायता।
हज भवन परिसर में एक और इमारत बनाई जाएगी।
भाजपा क्या बोली?
कर्नाटक के बजट को लेकर भाजपा के के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा- “कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने आधुनिक मुस्लिम लीग बजट पारित किया है। इस आधुनिक मुस्लिम लीग बजट में कांग्रेस पार्टी इमामों का मानदेय बढ़ाकर 6000 रुपये कर रही है। वक्फ को 150 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए पैसा केवल अल्पसंख्यक लड़कियों को दिया जा रहा है। अल्पसंख्यकों के लाभ के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक का उपयोग किया जा रहा है। कल कर्नाटक सरकार ने हुबली दंगाइयों के खिलाफ मामले वापस लेने की बात कही। इसलिए, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ठीक उसी तरह सरकार चला रही है जैसे मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान में सरकार चलाई थी। यह संवैधानिक मूल्यों को वापस ले रही है और यह केवल उन बयानों, नीतियों को लागू कर रही है जो अल्पसंख्यक समुदायों के हित में हैं।”