बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम का आज हुआ। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसे गाजीपुर में पारिवारिक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक करेंगे।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल शाम बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने पर मुख्तार अंसारी को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। इलाज के दौरान गुरुवार रात 8ः25 बजे उसने दम तोड़ दिया। मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।
मुख्तार की मौत की सूचना पाकर बांदा पहुंचे परिवार के एक सदस्य के अनुसार गाजीपुर जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान है। वहीं पर मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। दो डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। इसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा।
मुख्तार का एक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। दूसरा बेटा उमर अंसारी मौत की सूचना के बाद रात लगभग दो बजे अपनी पत्नी के साथ बांदा पहुंचा।