जलगांव । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के कद का करिश्माई नेता करार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी के काम और करिश्मे की वजह से ही भाजपा केंद्र में अपने दम पर दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना चुकी है।
महाराष्ट्र के जलगांव में शुक्रवार को एनसीपी कार्यकर्ताओं की बैठक में अजित पवार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे करिश्माई नेता हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की भी तारीफ की। पवार ने कहा कि इन दो नेताओं की वजह से ही आज देश के अधिकतर राज्यों में भाजपा की सरकार है। पवार ने मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी के समय की भाजपा की भी तुलना की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी भाजपा को पूरा बहुमत नहीं मिला था, लेकिन मोदी के काम और करिश्मे की वजह से भाजपा केंद्र में अपने दम पर दो बार सरकार बना चुकी है। अधिकतर राज्यों में भी उनकी सरकार है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार प्रधानमंत्री मोदी के बड़े प्रशंसक हैं। इससे पूर्व भी वह समय-समय पर मोदी की तारीफ करते रहे हैं। अरविंद केजरिवाल ने जब प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल खड़े किए थे तब अजित पवार ने कहा था कि देश ने नरेन्द्र मोदी को डिग्री देखकर वोट नहीं दिया है। उन्होंने अपने दम पर बहुमत हासिल किया है। वहीं बीते अप्रैल महीने में अजित पवार ने कहा था कि दो सांसदों वाली भाजपा मोदी की वजह से ही 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना पाई। बहरहाल एनसीपी के भीतर चल रही अंदरूनी राजनीति के चलते अजित पवार के बयान को उनकी भाजपा से बढ़ती नजदीकियों के तौर पर देखा जा रहा है।
pm narendra modi
वाशिंगटन । ऑस्ट्रेलिया में अगले माह 24 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात होगी। सिडनी में आयोजित क्वाड लीडर्स समिट मे उनके साथ जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीस भी होंगे।
क्वाड चार देशों, भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख रणनीतिक मंच है। इसका प्राथमिक उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए प्रभावी रणनीति विकसित करना है। व्हाइट हाउस ने कहा है क्वाड लीडर्स समिट में चारों देशों के नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे वे महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, समुद्री डोमेन जागरुकता और अन्य मुद्दों पर अपने सहयोग को गहरा कर सकते हैं, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लोगों के लिए मायने रखते हैं।
क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया करेगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने ऐलान किया कि ऑस्ट्रेलिया पहली बार 24 मई को सिडनी में क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी करेगा। क्वाड लीडरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी मई में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। क्वाड समूह के नेता इससे पहले चार मौकों पर मिल चुके हैं। टिकाऊ और समावेशी आर्थिक विकास में गहरी दिलचस्पी और क्वाड सदस्यों और गैर-क्वाड सदस्यों के बीच लोगों से लोगों के संपर्क बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में समूह का महत्व बढ़ गया है।