नई दिल्ली । नीदरलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज तेजा निदामानुरु ने रविवार को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ विश्व कप के आखिरी लीग मैच में 39 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने छह छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने भारत के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट शॉट लगाकर एक छक्का लगाया, जो देखने में और तकनिकी रूप से बेहतरीन शॉट था।
यह उस तरह का शॉट है जिसे नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने अपने विश्व कप अभियान से पहले बेंगलुरु में कई शिविरों में अभ्यास करने की कोशिश की थी।
हो सकता है कि निदामानुरू के पास अभी तक शॉट का रीप्ले देखने का समय न हो, लेकिन यह निश्चित रूप से किसी भी हाइलाइट रील की तरह था,और विजयवाड़ा की एक छोटी यात्रा के दौरान वह इसे कई बार प्यार से देख सकते हैं, जहां उनका परिवार है रहता है।
मैच के बाद ईएसपीनक्रिकइंफो से बातचीत में निदामानुरु ने कहा, “हम मेहनती होने की कोशिश करते हैं और विश्लेषण के संदर्भ में अपने पैकेजों पर नजर रखते हैं। कुलदीप विश्व स्तरीय है और उसने कई विकेट लिए हैं। मैं मैदान में जाते समय बस में भी उनकी गेंदबाजी का अध्ययन करने की कोशिश कर रहा था।”
उन्होंने कहा, ” इनसाइड-आउट शॉट लगाना थोड़ा कठिन था, क्योंकि कुलदीप को टर्न के विपरीत और लॉन्ग-ऑफ क्षेत्ररक्षक को छकाने के लिए पर्याप्त ऊंचाई के साथ हिट करना मुश्किल था। मैंने उनकी कलाई के वीडियो देखें, और अच्छे इरादे और सकारात्मकता के साथ, मैंने यह शॉट लगाया।”
बता दें कि रविवार को भारत द्वारा दिये गए 411 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने कभी भी भारत को चुनौती नहीं दी, निदामानुरु को छोड़कर कोई भी अर्धशतक तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुआ और अंततः वे 47.5 ओवर में 250 रन पर ऑल आउट हो गए।
नीदरलैंड को विश्व क्रिकेट लीग 2 के हिस्से के रूप में फरवरी में नेपाल के खिलाफ एकदिवसीय मैचों का एक सेट खेलना है। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वे जल्द ही अपना ध्यान टी20 क्रिकेट पर भी केंद्रित करेंगे, जिसकी शुरुआत एसए20 टीमों के खिलाफ कुछ अभ्यास मुकाबलों से होगी।
निदामानुरु ने कहा, “नेपाल में खेल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मुझे लगता है कि हमें पिछले सात हफ्तों में इस टूर्नामेंट से जो कुछ मिला है, उसे अपने सीखने के पैकेज को बनाए रखना होगा और जब तक हम आगे की ओर देखते रहेंगे, तब भी इसे बनाए रखना होगा।”
NEDERLAND
बेंगलुरु । जैसी उम्मीद थी भारत ने विश्वकप 2023 में अपने विजयी अभियान जारी रखते हुए अपने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को भी 160 रनों से मात दे दी। इस विश्वकप में यह भारत की लगातार नौवीं जीत रही।
भारत की ओर से मिले 412 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे नीदरलैंड ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे ज्यादा देर तक मेनटेन नहीं कर सकी। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी नीदरलैंड टीम के लिए सिर्फ तेना निदामुनेरू (54 रन) ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक बनाया। नीदरलैंड के लिए मैक्स ओवुड ने 30, एकरमैन ने 35 और एंजलब्रेच ने 45 रन का योगदान दिया। इस तरह पूरी टीम 250 के कुल योग पर 48 ओवर में ऑलआउट हो गई। भारत के लिए बुमराह, सिराज, कुलदीप यादव और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 411 रन का विशान स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए जहां कप्तान रोहित शर्मा (61) और शुभमन गिल (51) ने शानदारी नींव रखी। दोनों बल्लेबाजों ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 12 ओवर में 100 रन की साझेदारी की। इस स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट भी गिरा। रोहित ने कोहली के साथ मिलकर 29 रन जोड़े ही थे कि रोहित भी आउट हो गए। फिर कोहली ने श्रेयश अय्यर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कोहली भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद अय्यर और केएल राहुल ने तूफानी बल्लेबाजी शुरू की। दोनों ने अगले 127 गेंदों में 208 की साझेदारी की। राहुल ने 102 रन की पारी खेली। जबकि अय्यर 128 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड की ओर से बास दे लीडे को दो सफलता मिली। जबकि वान डर मर्वे और मीकेरन को एक-एक विकेट मिला।
लखनऊ। नीदरलैंड को हराकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की। टीम ने शुक्रवार को नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। 180 रन का टारगेट अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 31.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत से अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। टीम 7 मैचों में चौथी जीत से पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। अफगानिस्तान की झोली में 8 अंक हैं। टीम ने पिछले 2 मुकाबलों में श्रीलंका को 7 और पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। अफगानी टीम से कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 56 और रहमत शाह 52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इनसे पहले मोहम्मद नबी ने 3 विकेट लिए।
पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आया अफगानिस्तान, नीदरलैंड लगभग बाहर
अफगानिस्तान की टीम लगातार तीसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। जबकि नीदरलैंड लगातार दूसरी हार से बाहर होने की कगार पर है। 34वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान के 8 पॉइंट्स हैं, जबकि नीदरलैंड 4 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है।
डच टीम को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे। लेकिन टीम के मैच इंग्लैंड और भारत से बाकी हैं, दोनों ही मैच जीतना उनके लिए मुश्किल होंगे। जबकि अफगानिस्तान के 2 मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से बाकी हैं, दोनों मैच में जीतने पर 12 पॉइंट्स के साथ टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज्यादा रहेंगी। एक भी मैच हारने पर चांस कम हो जाएंगे और दोनों मैच हारने पर टीम लगभग बाहर ही हो जाएगी।
पावरप्ले में अफगानिस्तान 50 पार, एक झटका भी लगा
180 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानी टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 55 रन बनाए। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉगन वान बीक ने कॉट बिहाइंड कराया।
27 रन पर पहला विकेट गंवाने के इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने रन रेट कम नहीं होने दिया। 10वें ओवर में रहमत ने मीकरन की बॉल पर 3 चौके जमाकर टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया। रहमत ने वनडे करियर के 3500 रन भी पूरे कर लिए।
नीदरलैंड 179 रन पर ऑलआउट, 4 बल्लेबाज रनआउट हुए
डच टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।
डेथ ओवर में 12 रन बनाने में दो विकेट
पावरप्ले के बाद शुरू हुआ विकेट पतन का सिलसिला डेथ ओवर तक जारी रहा। नीदरलैंड की टीम ने डेथ ओवर के 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर 12 रन बनाए। नीदरलैंड की टीम 179 रन पर ऑलआउट हो गई।
मिडिल ओवर में तालमेल नहीं बना सके डच बल्लेबाज, 4 रनआउट हुए
पावरप्ले में पहले झटके से उबरने के बाद नीदरलैंड की पारी मिडिल ओवर में बिखर गई। टीम के बल्लेबाज 11वें से 40 ओवर के बीच आपस में तालमेल नहीं बैठा सके। इस दौरान टीम के 4 बैटर्स रनआउट हुए। हालांकि, लगातार गिरते विकेट्स के बीच सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने 58 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। बाद में वे भी रनआउट हुए। इस विकेटपतन का सिलसिला 12वें ओवर में ओपनर मैक्स ओ’डाउड (42 रन) के रनआउट से शुरू हुआ। टीम ने बीच के 30 ओवर में 101 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। 40 ओवर के बाद डच टीम का स्कोर 167/8 रहा।
पावरप्ले में नीदरलैंड
वेज्ली बारेसी मैच के पहले ओवर की 5वीं बॉल पर एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मुजीब उर रहमान ने आउट किया। 3 रन के टीम स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद ओपनर मैक्स ओ’डाउड ने कॉलिन एकरमैन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके नीदरलैंड का स्कोर 70 पार पहुंचाया। पहले 10 ओवर में नीदरलैंड टीम ने एक विकेट पर 66 रन बनाए।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ। नीदरलैंड में विक्रमजीत सिंह की जगह वेज्ली बारेसी और अफगानिस्तान में नवीन-उल-हक की जगह नूर अहमद को मौका मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेज्ली बारेसी, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, बास डे लीडे, साकिब जुल्फिकार, लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।
लखनऊ । साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) और लोगन वेन बीक (59) के अर्धशतकों की बदौलत नीदरलैंड ने विश्व कप के 19वें मैच में यहां इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा है। नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 7 रनों के कुल स्कोर पर कासुन राजिथा ने विक्रमजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू कर नीदरलैंड को पहला झटका दिया। विक्रमजीत ने 13 गेंदों पर 4 रन बनाए।
इसके बाद कॉलिन एकरमेन ने मैक्स ओ डाउड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 41 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को 10वें ओवर में राजिथा ने ओ डाउड को बोल्ड कर तोड़ा। ओ डाउड ने 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 27 रन बनाए।
राजिथा ने 12वें ओवर में 54 के कुल स्कोर पर एकरमेन को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड तीसरा झटका दिया। एकरमेन में 31 गेंदों में 5 चौके की बदौलत 29 रन बनाए।
इसके बाद 17वें ओवर में 68 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने बेस डी लीडे को कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड को चौथा झटका दिया। लीडे ने 21 गेंदों का सामना किया और केवल 6 रन बनाए। 19वें ओवर में मधुशंका ने तेजा निदामानुरु को एलबीडब्ल्यू को श्रीलंकाई टीम को पांचवी सफलता दिलाई। तेजा ने केवल 9 रन बनाए। नीदरलैंड का यह विकेट 71 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।
महेश तीक्ष्णा ने 22वें ओवर में 91 के कुल स्कोर पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बोल्ड कर नीदरलैंड की कमर तोड़ दी। एडवर्ड्स ने 16 गेंदों पर 16 रन बनाए।
इसके बाद लोगन वेन बीक और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने संभलकर खेलते हुए सातवें विकेट के लिए 143 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी कर नीदरलैंड को मैच में वापसी दिला दी। इस साझेदारी को दिलशान मधुशंका ने तोड़ा। मधुशंका ने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को 221 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया। एंगेलब्रेक्ट ने 82 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 70 रन बनाए।
इसके बाद बीक ने भी 68 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि इस दौरान वह रन आउट होते-होते बचे। 48वें ओवर में 244 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने रूलोफ़ वान डेर मेरवे को कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। रूलोफ़ वान डेर मेरवे ने सात गेंदों पर सात रन बनाए।
49वें ओवर में 252 के कुल स्कोर पर राजिथा की गेंद पर चारिथ असालंका ने बीक का स्क्वायर लेग बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर उनकी बेहतरीन पारी का अंत किया। बीक ने 75 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 59 रन बनाए।
261 के कुल स्कोर पर पॉल वेन मिकेरेन रन आउट हो गए, हालांकि यह नो बॉल थी, इसलिए नीदरलैंड को एक रन का फायदा हुआ और नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 262 रन बना सकी। मिकेरेन ने 4 रन बनाए, जबकि आर्यन दत्त 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका और कासुन राजिथा ने 4-4 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट लिया।
धर्मशाला। विश्व कप में आज नीदरलैंड ने दूसरा बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया। ख़िताब की प्रमुख दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को बारिश से बाधित मैच नीदरलैंड ने 38रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को जीत के लिए 43 ओवर में 246 रन बनाने का टारगेट हासिल नहीं कर सकी। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम एक बॉल पहले 207 रन पर आल आउट हो गयी । इसके पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन हराकर सबको स्तब्ध कर दिया था।
246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सधी बल्लेबाजी शुरू की । क्विंटन डिकॉक और तेम्बा बावुमा ने पारी की शुरुआत की। लेकिन 36 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा है। क्विंटन डिकॉक 22 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए । एकरमन ने उन्हें विकेटकीपर एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया।
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट 39 रन के स्कोर पर गिरा । कप्तान तेम्बा बावुमा 31 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए। वन डर मर्वे ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 41/2 था ।
वैन मीकेरेन ने 42 रन के स्कोर पर एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्करम ने एक रन बनाया था। दो रन बाद ही दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया। दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट 44 रन के स्कोर पर गिर गया ।
89 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी । हेनरिक क्लासेन 28 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। वन बीक ने उन्हें विक्रमजीत सिंह के हाथों कैच कराया। 109 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा। मार्को यानसेन 25 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए । वन मीकेरेन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका की पारी संभालने की कोशिश की । दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अपनी टीम को लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं। लेकिन ज्यादा देर तक पारी को खींच नहीं पाए। 145 रन पर दक्षिण अफ्रीका के सातवें विकेट के रूप में डेविड मिलर 43 रन बनाकर आउट हो गए। लोगन वन बीक ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया । मिलर के आउट होने के साथ ही नीदरलैंड की जीत पक्की हो गयी। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक बॉल पहले 207 रन पर आल आउट कर दिया।
नीदरलैंड ने 245 रन बनाए
इसके पूर्व नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 245 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 43 ओवर में 246 रन बनाने होंगे। बारिश बाधित मैच में नीदरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 82 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद कप्तान एडवर्ड्स ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारियां की और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। नीदरलैंड के लिए कप्तान चार्ल्स एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रन बनाए। वन डर मर्वे ने 29 और आर्यन दत्त ने नौ गेंद में 23 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। गेराल्ड कोट्जी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।