लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि साल 2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जहां भी चुनाव होंगे, बसपा सभी चुनाव लड़ेगी और किसी भी चुनाव में गठबंधन नहीं करेगी। इसके अलावा पार्टी लोकसभा चुनाव भी अकेली लड़ेगी।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य दल ने षडयंत्र के तहत हमारे साथ गठबंधन करने का भ्रम जानबूझकर अभी से ही फैलाना शुरू कर दिया है, जबकि बीएसपी ने एक-दो बार यूपी आदि राज्य स्तर पर अभी तक जो भी चुनावी गठबंधन किया है तो उससे केवल पंजाब को छोड़कर हमारी पार्टी की तरह उनका वोट हमें ट्रांसफरेबल नहीं होने के कारण फिर भी बसपा को ज्यादा हानि हुई है। इसलिए इस मामले में अब तक के ज्यादातर रहे खराब अनुभवों को ध्यान में रखकर जब हमारी पार्टी ने आगे विधानसभा एवं लोकसभा का आम चुनाव भी अकेले ही लड़ने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि वैसे हमारी पार्टी समाज में विशेषकर गरीब,कमजोर, असहय एवं उपेक्षित वर्गों के हित एवं कल्याण के लिए हमेशा ही अति गंभीर संवेदनशील संर्घषरत रहती है। इसी वजह से यूपी में चार बार बसपा की सरकार रही और लोगों के हित के लिए अनेक नई—नई जनहित योजनाएं प्रारंभ की है लेकिन यह सब यहां जातिवादी संकीर्ण सांप्रदायिक एवं पूंजीवादी, मानसिकता रखने वाली विरोधियों पार्टी को अच्छा नहीं लगा। जिसकी वजह से ही तब फिर इन्होंने बीएसपी के विरूद्ध अंदर-अंदर एकजुट होकर साम, दाम दंड भेद आदि हथकंडे इस्तेमाल करके बसपा को आगे बढ़ने से व सत्ता में आने से भी रोका है, यह भी सर्वविदित है जबकि ऐसी मानसिकता रखने व नीतियों पर चलने वाली खासकर कांग्रेस, भाजपा व इनकी समर्थक पार्टियों की वजह से ही अपने देश में यहां शुरू से ही गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार आदि भी लगातार बढ़ रहा है। किसान , मजदूर, छोटा व्यापारी व अन्य मेहनतकश लोग भी यहां काफी दुखी है और इन सब मामलों में भाजपा के शासन काल में तो स्थिति अब और भी ज्यादा खबरा व दयनीय बनी हुई है। जिन पर पर्दा डालने व लोगों को ध्यान बांटने के लिए ही अब पार्टी आए दिन नई-नई व हवा-हवाई घोषाणाएं करने एवं निवेश लाने के नाम पर भी किस्म-किस्म की नाटकबाजी करने का ही सहारा ले रही है। जिनसे जमीनी हकीकत में यहां के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को कुछ भी खास लाभ मिलने वाला नहीं है।
इसके साथ-साथ, पिछले कुछ वर्षों से देश में ईवीएम के जरिए चुनाव कराने को लेकर भी यहां की जनता में किस्म-किस्म की आंशकाएं व्याप्त है। जिन्हें दूर व खत्म करने के लिए बेहतर तो यही होगा कि अब यहां से आगे सभी छोटे-बड़े चुनाव, पूर्व की तरह सीधे बैलेट पेपर से ही कराए जाए। बीएसपी की मुख्य चुनाव आयुक्त से तथा केंद्र की सरकार से भी यह पूरजोर मांग व सलाह भी है।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस की केंद्र में लंबी सरकार होने के बावजूद मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू नहीं होने दी। अब भाजपा भी आरक्षण के हक को मार रही है। इससे यूपी निकाय चुनाव भी प्रभावित हो चुके हैं। सपा ने भी अति पिछड़ों को अधिकार न देकर छला है।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपना 67वां जन्मदिन मना रही थी। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय मेंमायावती बहुजन समाज पार्टी की ब्लू बुक “मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा” भाग-18 और इसके अंग्रेजी संस्करण ए ट्रैवलॉग ऑफ माई स्ट्रगल: रिडेन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट” का विमोचन किया गया। बसपा की तरफ से एक गाना रिलीज हुआ है। यह गीत बसपा की दिल्ली यूनिट की तरफ से तैयार हुआ है। जिसमें आवाज गायक कैलाश खेर की है। सबसे खास बात ये है कि गाने के बोल में बसपा प्रमुख मायावती को ‘देवी बुद्ध’ का अवतार कहा गया है।
National President
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो कूटरचित तरीके से बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे लेकर पार्टी के विधायक भूपेश चौबे ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
श्री नड्डा का अगरतला में हुई जनसभा के एक वीडियो को अवांछनीय तत्व तत्वों ने कूटरचित तरिके से बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली के थानाध्यक्ष ने शनिवार को बताया की सोशल मिडिया पर वायरल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कूटरचित वीडिया के मामले में भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे के तहरीर पर पिछली देर रात में कांग्रेसी कार्यकर्ता ललन कुमार पता अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सदर विधायक ने तहरीर के माध्यम से बताया की ललन कुमार ने फेसबुक व अपने ट्वीटर एकाउंट से कूटरचित वीडियो डालकर पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अगरतला (त्रिपुरा) में जनविश्वास यात्रा के समापन पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया गया था। उनका सम्बोधन का वीडियो मीडिया व सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
बताया कि कांग्रेस पार्टी के ललन कुमार ने इस वीडियो को तोड़-मरोड़कर अपने सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। ये अपने को कांग्रेस पार्टी का मीडिया कन्वीनर बताते हैं।
राबर्ट्सगंज के थानाध्यक्ष ने बताया कि ललन कुमार की ओर से 13 जनवरी को इनके वेरीफाइड ट्विटर एकाउंट एवं वेरीफाइड फेसबुक पेज पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक कूटरचित वीडियो बनाकर प्रसारित किया गया है। इस मामले में भाजपा के विधायक भूपेश चौबे ने ललन कुमार पर आरोप लगाया है कि इस वीडियो के जरिये राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं पार्टी की छवि को धूमिल किया गया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता का यह कृत्य अत्यन्त अशोभनीय, निन्दनीय शर्मनाक एवं विधि विरुद्ध है।
बताया कि इस मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की ओर से धारा 501 व 66डी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र के ओल्ड जीटी मार्ग पर स्थित चरखी दादरी आश्रम में नववर्ष के प्रथम दिवस पर अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज का 72वॉं अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित अवतरण दिवस समारोह में शामिल संत महात्माओं और अन्य प्रमुख लोगों ने दंडी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर के दीर्घायु होने और स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना किया। पूर्व अपर आयुक्त और परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार और डॉ. हरिप्रकाश यादव ने स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बुके और अंगवस्त्रम स्वामी ब्रह्माश्रम महराज को प्रदान करते हुए ईश्वर से दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना किया।
इस दौरान अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महाराज, परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी शंकराश्रम महाराज, पूर्व अपर आयुक्त जितेंद्र कुमार, स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी टीकरमाफी, दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, एडीएम विवेक कुमार चतुर्वेदी, राघवेंद्र सिंह, राधा आध्यात्मिक सत्संग मंडल की डॉ. राधाचार्या, बालानंद नगर की कथा व्यास राधिका वैष्णव, क्षेत्रीय आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि गोरखपुर शशांक जायसवाल, निशा जायसवाल, इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी उपेंद्र वर्मा, अनिल द्विवेदी, आचार्य हर्ष महाराज, आचार्य सत्यम, आचार्य सूरज, कुलदीप सहित बड़ी संख्या में शिष्य मौजूद थे।
लखनऊ। समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठे मुकदमे बनाने और लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया है।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को सुबह अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई, बेरोजगारी और नाइंसाफी अपने चरम पर है। भाजपा झूठे मुकदमे बनाकर लोगों को फंसा रही है, इसीलिए न्याय बाधित हो रहा है क्योंकि सच्चे आरोपों में समय नहीं लगता पर झूठे आरोपों के लिए भाजपाइयों को सौ प्रबंध करने पड़ते हैं, जिनसे न्याय प्रक्रिया में देरी होती है।