गुवाहाटी। देरगांव लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) किरण नाथ को एक नाबालिग घरेलू नौकरानी के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार डीएसपी किरण नाथ, के विरुद्ध जांच के दौरान ठोस सबूत पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। आरोपित के खिलाफ गोलाघाट जिले के देरगांव थाना में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 506 के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पोस्को) अधिनियम की धारा 6 के तहत प्राथमिकी संख्या 42 दर्ज की गई है।
डीजीपी ने कहा कि यौन शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने असम पुलिस की इस सिलसिले में शून्य सहनशीलता की बात भी दोहराई।