लखनऊ। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का लखनऊ के डालीगंज स्थित नदवा मदरसा में निधन हो गया। मौलाना नदवी के निधन की सूचना फैलते ही उनके अपने समर्थकों में दुख का माहौल कायम हो गया।
कुछ दिनों से बीमार चल रहे मौलाना राबे हसनी नदवी को रायबरेली से लखनऊ लाया गया था। लखनऊ के नदवा मदरसा में रहते हुए उनके इलाज की व्यवस्था हुई थी। मौलाना नदवी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यह दुख का समय है। मौलाना नदवी के निधन की सूचना से उनके समर्थकों में दुख का माहौल है। गम के माहौल में सभी मौलाना नदवी को याद कर रहे हैं।
मौलाना नदवी के निधन की सूचना पर लखनऊ और आसपास के नामचीन चेहरे, मुस्लिम नेता और धर्मगुरु मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने शब्दों में मौलाना के निधन पर दुख व्यक्त किया है और आला हजरत से जन्नत में आला मकाम की दुआ मांगी है।