.मथुरा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां कहा कि ब्रज क्षेत्र ने मुश्किल से मुश्किल समय में भी देश को संभाले रखा, लेकिन जब देश आजाद हुआ तो जो महत्व इस पवित्र तीर्थ को मिलना चाहिए था वो हुआ नहीं। जो लोग भारत को उसके अतीत से काटना चाहते थे, जो लोग भारत की संस्कृति और उसकी आध्यात्मिक पहचान से विरक्त थे, जो आजादी के बाद भी गुलामी की मानसिकता नहीं त्याग पाए उन्होंने ब्रज भूमि को भी विकास से वंचित रखा। लेकिन अब राम मंदिर की तिथि भी आ गई है। अब वो दिन दूर नहीं जब यहां भगवान कृष्ण के दर्शन और भी दिव्य रूप में होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज मथुरा पहुंचे, जहां वह कृष्ण की भक्त व कवयित्री मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ‘ब्रजरज उत्सव-2023’ में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत हमेशा से नारी शक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है। कृष्ण के आगे भी राधा ही लगा है। हमारे देश में महिलाओं ने हमेशा जिम्मेदारियां भी उठाईं और समाज को लगातार मार्गदर्शन भी किया है। मीराबाई जी इसका भी एक प्रखर उदाहरण रही है। मीराबाई एक पथ प्रदर्शक रही हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण और मीराबाई का गुजरात का अलग ही रिश्ता है। मथुरा के कान्हा ने यहां से जाकर गुजरात में द्वारिका बनाई और उनकी महान भक्त मीराबाई ने राजस्थान से आकर अंत समय गुजरात में बिताया था।
मोदी ने कहा कि यहां पर ब्रज और ब्रजवासियों का दर्शन मिला है। यहां वही आता है जिसे श्रीकृष्ण बुलाते हैं। यह कोई साधारण धरती नहीं है। ब्रज लालजी और लाडली जी के प्रेम का साक्षात अवतार है। ब्रज की रज रज में राधा रानी रमी हुई हैं। कण कण में श्रीकृष्ण समाए हुए हैं। विश्व के सभी तीर्थ यात्रा से जो लाभ मिलता है। यहां आने पर सब मिल जाता है। उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद की स्थापना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब मथुरा और ब्रज विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि संतों ने कहा है कि वृंदावन सा वन नहीं, नंदगांव जैसा गांव नहीं और वंशी वट जैसा कहीं वट नहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के लोगों को ब्रज में आने का सौभाग्य मिलता है तो उसे द्वारिकाधीश की कृपा मानते हैं। मुझे तो मां गंगा ने बुलाया और 2014 से आकर आपके बीच बस गया। इस महोत्सव में संत मीराबाई के नाम पर सिक्का और टिकट जारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 84 कोस का ये ब्रज मंडल यूपी और राजस्थान को जोड़कर बनता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से करते हुए कहा सबसे पहले क्षमा चाहता हूं कि चुनाव में था, मेरा सौभाग्य है कि आज ब्रज के दर्शन का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के 142 करोड़ की आबादी ने किए एक नए भारत के दर्शन : योगी
रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रजरज उत्सव 2023 में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर प्रांगण में मौजूद सभी चार मंदिरों के दर्शन कर पूजन किया। सबसे पहले उन्होंने प्राचीन आदिकेशव भगवान का दर्शन पूजन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने योगमाया मंदिर में मां योगमाया के दर्शन किए। फिर गर्भगृह में श्रीकृष्ण के दर्शन और पूजन किया। इसके बाद भागवत भवन में मोदी ने दर्शन पूजन किया। इस दौरान तीन पंडितों ने उनकी पूजा संपन्न कराई। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने एक तस्वीर पीएम मोदी को भेंट की। दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी का काफिला ब्रजरज उत्सव के लिए रवाना हो गए।
ब्रजरज उत्सव में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के 142 करोड़ की आबादी ने एक नए भारत का दर्शन किया है। नए भारत का वैश्विक मंच पर सम्मान बढ़ा है। आज दुनिया में आप कहीं भी जाते हैं तो पूरी दुनिया पलक पावड़े बिछा करके आपका अभिनंदन करती है। ऐसे में 142 करोड़ का भारत अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों की देन योग को प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के 190 देशों तक पहुंचाया है। आज योग से दुनिया लाभान्वित हो रही है। मोदी ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई। कुंभ को वैश्विक मान्यता दिलवाई है और अब मथुरा, वृंदावन और यहां के सभी तीर्थ नौ वर्षों से लाभान्वित हो करके इस अभियान का हिस्सा बने हैं। वहीं अयोध्या में हर व्यक्ति जान रहा है, जो कभी नहीं हो सकता है, वो भी पीएम मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को होने जा रहा है।
मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया
ब्रज रज उत्सव में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने संत मीराबाई की 525वीं जन्मोत्सव के अवसर पर संयुक्त रूप से मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया। मीराबाई पर डाक टिकट जारी करने के बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा संत मीराबाई पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
प्रधानमंत्री ने देखी हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका
ब्रज रज उत्सव में स्थानीय सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मीराबाई नृत्य नाटिका में मीरा के कृष्ण प्रेम के विरह को नृत्य से उकेरा। सांसद की नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हेमा मालिनी की प्रस्तुति देखी और तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
MATHURA
मथुरा। थाना सुरीर क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 80 के समीप तेहरा अंडरपास पुल पर खड़ी कार में दूसरी कार ने टक्कर मार दी, जिससे एयरफोर्स में तैनात अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई। जबकि दो युवतियों सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सुरीर ने बताया आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
दिल्ली निवासी देवी प्रसाद मिश्रा वायु सेना में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। बुधवार को देवी प्रसाद पत्नी किसलाया और बेटी जिज्ञासा व अदम्य के साथ आगरा घूमने जा रहे थे। देवी प्रसाद आई 10 कार से थे। यह लोग जैसे ही सुरीर क्षेत्र में पहुंचे, तभी पीछे से आती एक हुंडई कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
एयरफोर्स में जूनियर वारंट ऑफिसर देवी प्रसाद किलोमीटर संख्या 80 पर पहुंचे। यहां उन्होंने टॉयलेट आदि के लिए कार रोकी। कार रोकने के बाद जैसे ही 40 वर्षीय किसलाया गाड़ी से उतरीं तभी पीछे से आती एक कार ने टक्कर मार दी। वहीं उनके पीछे आती दोनों बेटियों 15 वर्षीय जिज्ञासा और 10 वर्षीय अदम्य चपेट में आने से मामूली रूप से घायल हो गई। टक्कर लगने के बाद किसलाया वहां बने पुल से उछल कर नौहझील मांट रोड पर गिर गईं, जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद देवी प्रसाद ने जब नीचे जा कर देखा तो उनकी पत्नी को मृत्यु हो चुकी थी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही सुरीर पुलिस और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में चुटहिल हुईं जिज्ञासा और अदम्य को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की रिलीज कर दिया गया। वहीं किसलाया का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव का कहना है कि दुर्घटना के आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
रांची। श्री राधा अष्टमी महोत्सव 24 सितम्बर को मनाया जाएगा। पुंदाग में निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।
श्रीश्री 108 स्वामी सदानंद महाराज की ओर से संचालित श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट और स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यह आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को बताया गया कि 24 सितम्बर को इस बार 37 वां वार्षिकोत्सव सह श्री राधा अष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान भजन, सत्संग के साथ नृत्य- नाटिका का मंचन किया जाएगा।
मथुरा। दुनियाभर के श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण का 5250वां जन्मोत्सव मनाने की जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं। वहीं, श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली वृंदावन में मुस्लिम परिवार पिछले दो महीने से लगातार दिन-रात एक करके पचरंगी पोशाकों को तैयार करने में जुटा हुआ है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु इस बेजोड़ कारीगरी को देखकर इसके मुरीद बन गए हैं।
वृंदावन में निर्मित ठाकुरजी की पोशाक की देशभर में मांग रहती है। विदेश से भी ऑर्डर मिलते हैं। मुस्लिम कारीगरों का कहना है कि ठाकुरजी के काम को हम दिल लगाकर और खुशी से करते हैं। इसी से हमारे परिवार का भरण-पोषण होता है। मथुरा के 80 प्रतिशत मुस्लिम परिवारों की आजीविका ठाकुर जी के पोशाक के माध्यम से चल रही है।
पोशाक और मुकुट करते हैं तैयार
भगवान की पोशाक और मुकुट शृंगार तैयार के लिए यहां दर्जनों कारखाने चल रहे हैं। एक हजार से अधिक मुस्लिम कारीगर दिन-रात एक करके जन्माष्टमी के लिए पोशाक एवं मुकुट शृंगार तैयार करने में जुटे हुए हैं।
पोशाक कारीगर अल्ताफ का कहना है कि ईश्वर अल्लाह सब एक हैं। इबादत का तरीका भले ही अलग-अलग हो, लेकिन हम सब एक ही भगवान के बंदे हैं। वह ठाकुर जी की पोशाक बनाने को भी पूजा मानते हैं। उन्हें गर्व है कि देश-विदेश के मंदिरों समेत घर-घर में विराजमान भगवान उनके हाथ की बनाई पोशाक धारण कर रहे हैं।
पोशाक देश-विदेश भेजी जा रही
कारीगर रहीश एवं सलमान ने बताया कि वह भगवान की पूजा और अल्लाह की इबादत में अंतर नहीं मानते। पूरी निष्ठा और पवित्र भावना से भगवान की पोशाक एवं मुकुट शृंगार तैयार करते हैं। कारीगर इरफान ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर इन दिनों ठाकुर जी की पोशाक और उनकी मैचिंग का मुकुट तैयार करने पर ज्यादा जोर है। जन्माष्टमी के लिए नई-नई वैराइटी और डिजाइन की ठाकुर जी की पोशाक देश-विदेश भेजी जा रही हैं। स्थानीय भक्त भी डिजाइनर पोशाक पसंद कर रहे हैं।
जरदोजी, आरी, स्टोन वर्क, कुंदन वर्क, रेशम वर्क, सिरोस्की एंड सेफ्टी वर्क से तैयार मोर, तोता, कमल, सूरजमुखी, कलश, गणेशजी, वन-उपवन, चिड़िया, गाय, रथ, भगवान पर जल बरसाते हाथी आदि डिजाइन की पोशाक खरीदी जा रही हैं। इसके दाम भी 500 से लेकर हजारों रुपये तक में हैं।
पोशाक एवं मुकुट शृंगार शोरूम संचालक कपिल अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के लिए इस बार उनके यहां कई वैराइटी की डिजाइनर पोशाक उपलब्ध हैं।
मथुरा । पूरे देशभर में कन्हैया के जन्म की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कान्हा की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन में इसकी तैयारियां कुछ अलग ही आकर्षक रूप से की जा रही है। ब्रज की बनी पोशाकें अपने में कुछ अलग ही महत्व रखती हैं जिसके कारण 40 देशों में पोशाकें डिमांड पर भेजी जाती हैं और कान्हा वह पोशाकें धारण करते हैं। कन्हैया की इस ड्रेस की डिमांड मुख्य रूप से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दुबई और ओमान से ज्यादातर आती हैं। दुकानदार पोस्ट और कोरियर से इन देशों में कान्हा की ड्रेस भेजते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, कान्हा की ड्रेस और सज्जा से जुड़े सामानों का करीब 500 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है।
जन्माष्टमी पर कान्हा को नई पोशाक पहनाई जाती है, जो सिर्फ मथुरा में ही बनती है। इनकी कीमत 5 रुपए से 50 हजार तक है। मथुरा-वृंदावन में करीब 20 हजार लोग कान्हा के कपड़े तैयार करने के कारोबार से जुड़े हुए हैं। मथुरा में करीब 700-800 दुकानें हैं, जो कान्हा की पोशाक बेचते हैं। 4 से 5 हजार परिवार इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। इनमें कारीगर, कच्चा सामान बेचने वाले और कारोबारी शामिल हैं। वैसे तो साल भर पोशाक तैयार की जाती है। मगर, जन्माष्टमी से 2 महीने पहले ज्यादा तेजी आ जाती है। इस बार जन्माष्टमी पर देश-दुनिया से करीब 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यह श्रद्धालु भी मथुरा आकर कान्हा की पोशाक जरूर खरीदते हैं।
वृंदावन में कान्हा की पोशाक के कारोबार से जुड़े जवाहर अग्रवाल ने बताया कि बूटी और रेशम स्टोन की पोशाक इस बार डिमांड में है। हैंड वर्क की डिमांड धीरे-धीरे कम हो रही है। बूटी वर्क की ड्रेस का रेट कम होता है। इसलिए, इसकी डिमांड बढ़ी है। इसके अलावा, सूरत पोशाक जिसमें मशीन का वर्क है, उसकी भी डिमांड है। वह बताते हैं कि मथुरा में इस बार कान्हा की ड्रेस का करीब 500 करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ है।
कारोबारी कान्हा शर्मा बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में विदेशों में भी अब वृंदावन में तैयार होने वाली पोशाक और मुकुट के अलावा श्रृंगार सामग्री की डिमांड बढ़ी है। जन्माष्टमी के चलते बड़ी संख्या में ऑर्डर मिले हैं। दिन रात कारीगरों से काम लिया जा रहा है। अभी भी जन्माष्टमी के लिए ऑर्डर आ रहे हैं। ये सभी काम हर हाल में जन्माष्टमी से कम से कम दो दिन पहले पूरा कर उन्हें सौंपने हैं।
कारोबारियों ने बताया कि यूके, रूस, जापान, जर्मनी और मैक्सिको से ऑर्डर आ रहे हैं। इसके अलावा, अलावा अरब कंट्री कतर के कई शहरों से भी ऑर्डर आए हैं। इन देशों के अलावा 40 से ज्यादा देशों से पोशाक और श्रृंगार के सामान के आर्डर हैं। समय के साथ स्थानीय पोशाक व्यवसायियों ने इन ऑर्डरों को पूरा कर उन देशों के लिए कोरियर भी कर दिया है। जिससे कि जन्माष्टमी के पूर्व ही कृष्ण भक्तों को ठाकुरजी की पोशाक और श्रृंगार का सामान मिल जाए और किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
सहरसा। कोसी प्रमंडल के चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की अष्टमी तिथि को आठवें मुहूर्त में रात्रि के शून्यकाल में रोहणी नक्षत्र में वृषभ लग्न के संयोग में हुआ था। इसलिए अष्टमी तिथि के आठवें मुहूर्त में रोहणी नक्षत्र में ही जन्माष्टमी मनाई जानी चाहिए। जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर व्रत रखना चाहते हैं वो छह सितंबर बुधवार को प्रातः काल से व्रत रखकर मध्य-रात्रि तक जन्मोत्सव मनाएंगे।
सात सितंबर को कृष्णाष्टमी का व्रत, कृष्णपूजन षोडशोपचार से पूजा होंगी। छह सितंबर को रात्रि के आठ बजकर छह मिनट से अष्टमी का प्रवेश होगा। साथ ही दिन के दो बजकर 50 मिनट के बाद रोहिणी नक्षत्र रहने से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में अष्टमीयुक्त होगा। भगवान के जन्माष्टमी का जयंती व्रत और शक्ति पूजन भी छह सितंबर बुधवार को ही होगा। सात सितंबर, गुरुवार को श्रीकृष्णाष्टमी का व्रत एवं उत्सव होगा। जन्माष्टमी के पहले दिन गृहस्थ लोग और दूसरे दिन साधु-संत भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं। ऐसे में इस बार गृहस्थ लोग छह सितंबर को और वैष्णव लोग सात सितंबर को जन्माष्टमी मनाना उचित होगा।
मथुरा। थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत अर्द्धरात्रि दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत बीती रात मथुरा की तरफ से जा रही मोटरसाइकिल सादाबाद की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों में से तीन की मौत हो गई। बलदेव के गांव सेलखेड़ा के रहने वाले सत्येंद्र और पवन किसी काम के लिए बाइक लेकर मथुरा जा रहे थे। तभी मथुरा की तरफ से बाइक पर लौट रहे आकाश और राहुल की बाइक से टकरा गई। हादसे में सत्येंद्र, आकाश और राहुल की मौत हो गई, जबकि पवन घायल हो गया। घायल पवन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
महावन थानाध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने बताया कि वह गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली की दो बाइक आपस में टकरा गई है। उन्होंने मौके पर देखा तो तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल था। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से मथुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मथुरा। थाना फरह की रैपुराजाट चौकी क्षेत्र अंतर्गत आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सोमवार को एक कार की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 से अधिक लोग घायल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।
मथुरा के गोवर्धन सप्तकोसीय परिक्रमा करने के बाद मध्यप्रदेश थाना पौह के गांव शेरपुर निवासी 50 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सोमवार की सुबह वापस लौट रहे थे। रैपुराजाट पुलिस चौकी क्षेत्र से कुछ दूरी पर तेज गति से आई एक कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकरायी। कार सवार में सवार पांच में से तीन लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने कागजों के आधार पर शिनाख्त करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि कार और ट्रैक्टर-टॉली की टक्कर में राजस्थान निवासी गोवर्धन (74) सहित तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
लखनऊ। जनपद मथुरा में वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक निजी आईटीआई शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाले की शिकायत प्राप्त होने पर निदेशालय स्तर से गठित जांच समिति ने जाच की।
जांच टीम ने शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति के मास्टर डाटाबेस में भरे गये डाटा को लिया एवं नेशनल काउन्सिल फाॅर वोकेशनल ट्रेनिंग, नई दिल्ली में जाकर मास्टर डाटा में दर्ज सभी 195 शिक्षण संस्थानों के मान्यता की प्रतियां प्राप्त कीं। सभी संस्थानों को पाठ्यक्रमवार स्वीकृत सीटों का भी परीक्षण किया गया।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि जांच में वित्तीय अनियमितता पायी गयी। जांच समिति ने डुप्लीकेट छात्रों, परीक्षा में न बैठने वाले छात्रों, स्वीकृत सीट से अधिक संख्या में छात्रों तथा मान्यता विहीन शिक्षण संस्थानों को चिन्हित करते हुये परीक्षण के उपरान्त 22.99 करोड़ रुपये की धनराशि के घोटाले को उजागर किया।
छात्रवृत्ति घोटाले में प्रथम दृष्टया दोषी पाये 71 निजी आईटीआई शिक्षण संस्थानों तथा विभाग के उत्तरदायी जिला समाज कल्याण अधिकारियों व कर्मचारियों को निलम्बित करके इनके विरुद्ध सदर थाना मथुरा में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। वर्तमान में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा, कानपुर नगर द्वारा की जा रही है।
जनपद मथुरा के ही 13 अन्य शिक्षण संस्थानों ने निदेशालय के कूटरचित अभिलेख तैयार करके उच्च न्यायालय में अनुचित लाभ प्राप्त करने के उददेश्य से रिट याचिका योजित की गयी थी। जांच में यह सभी 13 शिक्षण संस्थान दोषी पाये जाने पर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
समाज कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति ने सुनवाई के उपरांत 30 मई 2023 को 45 निजी आईटीआई शिक्षण व 13 कूटरचित अभिलेख प्रयोग करने वाले शिक्षण संस्थानों कुल 58 शिक्षण संस्थाओं को काली सूची में दर्ज किया गया है। इसके अलावा सम्बन्धित संस्थाओं से धनराशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी।
उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र की फैक्टरी एरिया में रविवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को मार गिराया। ये दोनों बदमाश सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या में शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती मंगलवार देर रात को फैक्टरी एरिया में हाईवे पर चौकी के पास दो बदमाशों ने सिपाही भेदजीत सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थी।
रविवार दोपहर को सूचना मिली कि सिपाही की हत्या के फरार आरोपित फैक्ट्री एरिया में छिपे हुए हैं। इसके बाद एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली एवं आटा की पुलिस टीम पहुंची। बदमाशों ने भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें मोटर साइकिल सवार बदमाश मारे गए। प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह राठौर के हाथ में भी गोली लगी है।
एसपी ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश उरई के सरसौखीका निवासी कल्लू और राहिया गांव निवासी रमेश के रूप में हुई है। दोनों हत्या, चोरी एवं लूट के कई अपराधों में संलिप्त हैं।