अक्टबूर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही यहां सियासी गरमा-गर्मी तेज होती दिख रही हैं। वहीं आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) एसपी के प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और की मुलाकात ने प्रदेश का सियासी पारा और भी चढ़ा दिया है। इस मूलकण में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई लेकिन मराठा आरक्षणको लेकर काफी देर तक बात हुई।
Read Also-लंबी दूरी के एक्सप्रेस-वे के साथ ही लिंक एक्सप्रेस-वे का भी जाल बुन रही योगी सरकार
एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच एक घंटे की बैठक में करीब 20 मिनट तक मराठा आरक्षण को लेकर चर्चा होती रही। अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही दो जातियो के बीच मतभेद- मनभेद की स्थिति न पैदा हो इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आरक्षण के विषय में चर्चा की गई। मराठा आरक्षण को लेकर दोनो के बीच अलग से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शरद पवार को इस बैठक के दौरान इस बात से अवगत कराया कि अभी तक मराठा आरक्षण को लेकर राज्य सरकार द्वारा क्या प्रयत्न किए गये हैं और सरकार द्वारा इस आरक्षण को लेकर कौन-कौन से काम किए गए हैं।
बता दे कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शरद पवार को भरोसा दिलाया है कि,”अगले कुछ दिनों में आरक्षण के विषय पर चर्चा करने के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री सभी दलों को चर्चा के लिए न्योता भेजेंगे।’