बेगूसराय । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले भारत सरकार में रेलवे मंत्रालय यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए ना सिर्फ आधारभूत संरचनाओं का उन्नयन कर रही है। बल्कि, मौसम और पर्व आधारित स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के साथ भारत के धार्मिक, ऐतिहासिक और गौरवशाली जगहों तक लोगों के आसानी से पहुंचने के लिए भी विशेष ट्रेन चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आईआरसीटीसी द्वारा देश के पांच ज्योतिर्लिंग, ऑफ यूनिटी तथा साईं बाबा आदि का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन का परिचालन 20 मई को कोलकाता से किया जाएगा। बिहार के बरौनी सहित 11 रेलवे स्टेशन से यात्री सवार हो सकते हैं। इस विशेष ट्रेन में तीन कैटगरी इकॉनॉमी क्लास, स्टैंडर्ड और कमफॉर्ट क्लास के डब्बे लगाए जाएंगे। सबसे बड़ी खासियत है कि इस यात्रा के लिए फाइनेंस कंपनी द्वारा एमआई की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म द्वारा ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता से 20 मई को खुलेगी तथा पांच ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर को कवर करेगी।
यह ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी। इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा दी गई है।
इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए तीन पैकेज बनाए गए हैं। इकॉनॉमी क्लास (शयनयान श्रेणी) में 315 बर्थ उपलब्ध हैं तथा प्रति व्यक्ति किराया 20 हजार 60 रुपये निर्धारित है। इस पैकेज में यात्रियों को नन एसी बजट होटल में ठहराया तथा नन एसी बस की सुविधा दी जाएगी। स्टैंडर्ड क्लास (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी) में 297 बर्थ उपलब्ध हैं तथा प्रति व्यक्ति किराया 31 हजार आठ सौ रुपये है। इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया तथा नन-एसी बस की सुविधा दी जाएगी।
जबकि कमफॉर्ट क्लास (द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी) में 44 बर्थ उपलब्ध है तथा प्रति व्यक्ति किराया 41 हजार छह सौ रुपये है। इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा तथा एसी बस की सुविधा दी जाएगी। तीनों क्लास के यात्रियों को स्टैंडर्ड वेजेटेरियन मेनु के अनुसार भोजन दिया जाएगा। भारतीय रेल भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराए में करीब 33 प्रतिशत की छूट दी गई है।
सबसे बड़ी बात है कि आईआरसीटीसी के वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रोजर-पे, बजाज फाइनेंस द्वारा टिकट बुक कराने पर इएमआई की सुविधा भी दी गई है। भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8595904074 एवं 8595904077 जारी किया गया है। इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाईट से भी विशेष ली जा सकती है।
IRCTC
नई दिल्ली। भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन श्री रामायण यात्रा के लिए राम नवमी के बाद 7 अप्रैल को चलायी जाएगी। यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होगी व पर्यटकों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी। बुकिंग की सुविधा वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के यात्री कोच हैं और इसके अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे।
पूरी यात्रा में कुल 18 दिन लगेंगे। यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर के दर्शन कराये जाएंगे। अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी। यहां से कुछ दूरी पर नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा। जनकपुर के बाद ट्रेन का अगला पड़ाव बक्सर होगा जहां रामरेखा घाट व पुरातन मंदिरों के भ्रमण के उपरांत पर्यटक ट्रेन द्वारा काशी के लिए प्रस्थान करेंगे।
भगवान शिव की नगरी काशी में पर्यटक काशी के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करेंगे। काशी सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा बसों द्वारा सम्पन्न होगी। इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा।
चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा। नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। हम्पी के पश्चात ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। यहां से पर्यटक अगले गंतव्य स्थल तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम के लिए रवाना किए जाएंगे, जिसे दक्षिण की अयोध्या भी कहा जाता है। इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव नागपुर होगा़ जहां पर्यटक रामटेक मंदिर का भ्रमण करेंगे। नागपुर से से चलकर यह ट्रेन 18 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी।
यह विशेष पर्यटक ट्रेन, भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। आईआरसीटीसी ने इस विशेष यात्रा के एसी प्रथम श्रेणी में कूपे के लिए 1,68,950 रुपये प्रति व्यक्ति, कैबिन के लिए 1,46,545 रुपये प्रति व्यक्ति एवं एसी द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए 1,14,065 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया निर्धारित किया है। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
नई दिल्ली। रेलवे ने मंगलवार को चलने वाली 344 ट्रेनों को पूरी तरह और 45 ट्रेनों आंशिक रूप से रद कर दिया है। इसके अलावा 17 ट्रेनों की समय सारिणी को बदलने के अलावा 28 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें शताब्दी, जनशताब्दी, डबल डेकर और हमसफर जैसी लग्जरी ट्रेनें शामिल हैं। यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।
इस अधिकारी ने हालांकि इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से यह फैसला लिया गया। इनमें बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं।
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री अब अपने पीएनआर नंबर का उपयोग करके यात्रा करते समय व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, “भारतीय रेलवे के पीएसयू, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने एक विशेष रूप से विकसित वेबसाइट www.catering.irctc.co.in के साथ-साथ अपने ई-कैटरिंग ऐप फूड ऑन ट्रैक के माध्यम से ई-केटरिंग सेवाएं शुरू की हैं।”
अपनी ई-कैटरिंग सेवाओं को अधिक ग्राहक-केंद्रित बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए, भारतीय रेलवे ने हाल ही में रेल यात्रियों के लिए ई-केटरिंग सेवाओं के माध्यम से भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप संचार शुरू किया है। इसके लिए बिजनेस व्हाट्सएप नंबर 91-8750001323 शुरू किया गया है।
प्रारंभ में, व्हाट्सएप संचार के माध्यम से ई-केटरिंग सेवाओं के दो चरण-कार्यान्वयन की योजना बनाई गई थी। पहले चरण में, बिजनेस व्हाट्सएप नंबर लिंक www.ecatering.irctc.co.in पर क्लिक करके ई-केटरिंग सेवाओं को चुनने के लिए ई-टिकट बुक करने वाले ग्राहक को एक संदेश भेजेगा। ग्राहक इस विकल्प के साथ, आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट के माध्यम से सीधे स्टेशनों पर उपलब्ध अपनी पसंद के रेस्तरां से बिना ऐप डाउनलोड करे अपनी पसंद का भोजन बुक कर सकेंगे।
सेवाओं के अगले चरण में, व्हाट्सएप नंबर ग्राहक के लिए एक इंटरैक्टिव दो तरफा संचार मंच बनने में सक्षम होगा, जिसमें एआई पावर चैटबॉट यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के सभी प्रश्नों को संभालेगा और उनके लिए भोजन भी बुक करेगा।
शुरुआत में, ग्राहकों की प्रतिक्रिया और सुझावों के आधार पर चुनिंदा ट्रेनों में ई-केटरिंग सेवाओं के लिए व्हाट्सएप संचार लागू किया गया है। इसे अंततः अन्य ट्रेनों तक बढ़ाया जाएगा।
आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों को एक दिन में लगभग 50,000 भोजन परोसा जाता है, जो इसकी वेबसाइट के साथ-साथ ऐप के माध्यम से भी सक्षम है।
नई दिल्ली। आने वाले त्योहार के सीजन को देखते हुए रेल मंत्रालय लोगों को स्पेशल ट्रेन की सौगात देने जा रहा है। आईआरसीटीसी ने यह घोषणा की है कि 30 सितंबर को पहली बार नवरात्रि विशेष ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए चलाई जाएगी। आईआरसीटीसी ने 4 दिनों और 5 रातों के पैकेज की घोषणा की है। जिसमें कटरा में दो रात रुकने की व्यवस्था शामिल है। इस पैकेज की कीमत 11990 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है। भारत गौरव ट्रेन के अंदर पैंट्री कार, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड समेत अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी। ट्रेन के अंदर प्राचीन भारतीय ग्रंथों को आधार रखकर कलाकारी की गई है। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को चलाया गया है। इस ट्रेन को अंदर से बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है ताकि इस में यात्रा कर रहे यात्री अपनी यात्रा के दौरान काफी अच्छा महसूस कर सके।
दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से इस ट्रेन के डिपार्चर को शाम 7 बजे का समय रखा गया है। अगले दिन यह ट्रेन कटरा वैष्णो देवी पहुंच जाएगी उसके बाद वहां पर दो दिनों का हाल्ट लेकर कटरा वैष्णो देवी से वापस आएगी और पांचवें दिन दिल्ली सफदरजंग पहुंच जाएगी।
लखनऊ
कोरोना पर अंकुश लगने के बाद आखिरकार इस बार गर्मी में घरेलू के साथ इंटरनेशनल पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने पर्यटकों के फीडबैक के आधार पर नेपाल के बाद अब थाईलैंड की यात्रा का भी पैकेज बना लिया है। IRCTC जून में नेपाल की जहां छह यात्राएं कराएगा, वहीं जुलाई व अगस्त में थाईलैंड की एक-एक यात्रा होगी।
कोरोना महामारी के कारण इंटरनेशनल पर्यटन भी प्रभावित हुआ था। IRCTC को अपने कई टूर पैकेज निरस्त करने पड़े थे। अब IRCTC दोबारा इंटरनेशनल पैकेज तैयार कर रहा है। कोविड के बाद पहली इंटरनेशनल यात्रा 19 जून को होगी। IRCTC नेपाल के लिए सीधी उड़ान से 19 से 22 जून तक और 27 जून को लखनऊ से यात्रा की शुरुआत करेगा, जबकि 27 जून को ही वाराणसी से भी एक टूर नेपाल की यात्रा पर जाएगा। हर टूर में 30 पर्यटकों का ग्रुप होगा। छह दिन व पांच रात की विदेश यात्रा लखनऊ से काठमांडू तक सीधी उड़ान से होगी।
IRCTC मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज में काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराए जाएंगे। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39 हजार रुपये प्रति यात्री होगा। इसी तरह बैंकाक व पटाया को कवर करते हुए थाईलैंड की यात्रा 23 से 28 जुलाई व 19 से 25 अगस्त तक होगी। इस यात्रा में 35 पर्यटक एक ग्रुप में जाएंगे। प्रति यात्री 56 हजार रुपये का पैकेज शुल्क होगा। वेबसाइट के अलावा बुकिंग के लिए IRCTC के हेल्पलाइन नंबर 8287930908 और 8287930922 पर भी संपर्क किया जा सकता है।