मीरजापुर। एसओजी, सर्विलांस और देहात कोतवाली पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने बरकछा मोड़ से चार पहिया वाहन से 23 करोड़ की अवैध अफीम (22.365 किलोग्राम) के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। इतनी बड़ी मात्रा में अफीम बरामद की कार्रवाई अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में पत्रकाराें को बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राणा प्रताप यादव, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार की रात बरकछा मोड़ से चार पहिया वाहन को पकड़ा।
वाहन को कब्जे में लेते हुए मध्य प्रदेश के शिवसिटी निवासी हेमंत धानुक को गिरफ्तार किया है। वाहन की तलाशी में 22.365 किलो ग्राम अवैध अफीम (अनुमानित कीमत 23 करोड़ रुपये) बरामद की गई। पुलिस ने देहात कोतवाली पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया। साथ ही अफीम तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया। पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
देश के विभिन्न प्रांतों में करता है अफीम तस्करी
गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह अफीम तस्करी का काम पिछले कई वर्षों से कर रहा है। उत्तर प्रदेश-झारखंड बार्डर से चार पहिया वाहन में कैबिन बनाकर उसमें अफीम छिपाकर मीरजापुर के रास्ते इंदौर मध्य प्रदेश ले जाकर वहां से देश के विभिन्न प्रांतो में मांग के अनुसार सप्लाई की जाती है।