पुणे। विराट कोहली के तूफानी शतक, शुभमन गिल के अर्ध शतक की बदौलत भारत ने विश्व कप में बांग्लादेश को आसानी से सात विकेट से हरा दिया। भारत ने 42 वेंओवर में 261 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। एक दिवसीय मैच में कोहली का यह 48 वां शतक है। शतक लगाने में वह सचिन से वह एक शतक पीछे हैं। कोहली ने 97 गेंदों में नाबाद 103 बनाये। इसमें 6 चौक्के और चार छक्के शामिल है। राहुल 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी। भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन 88 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 40 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। हसन महमूद की गेंद पर तौहिद हृदॉय ने उनका कैच पकड़ा। शुभमन गिल ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने विश्व कप में अपने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। संयमित रहने के साथ ही गिल ने खराब गेंदों में बड़े शॉट भी लगा रहे थे । 132 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 55 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हो गए । मेहदी हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने उनका शानदार कैच पकड़ा। गिल ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अब विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आये । वह भी अच्छा खेल रहे थे। लेकिन 178 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें महमुदुल्लाह के हाथों कैच कराया। इस बीच विराट कोहली ने विराट कोहली ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया यह वनडे क्रिकेट में उनका 69वां अर्धशतक है।श्रेयस अय्यर की जगह बैटिंग करने आये लोकेश राहुल ने कोहली का बढ़िया साथ निभाते हुए संभल कर खेलना शुरू किया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
इसके पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
पहली पारी में क्या हुआ?
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट की वजह से यह मैच नहीं खेले। उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे नजमुल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तंजीद हसन और लिटन दास ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में 63 रन जोड़े। बांग्लादेश का पहला विकेट 93 रन के स्कोर पर गिरा। तंजिद 43 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। इसके बाद कप्तान नजमुल आठ रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। महेदी हसन को तीन रन के स्कोर पर सिराज ने आउट किया। इसके बाद लिटन दास भी 66 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
93 रन पर पहला विकेट खोने वाले बांग्लादेश का स्कोर 137/4 हो गया। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने तौहिद हृदॉय के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने 16 रन के स्कोर पर तौहिद को आउट किया। रहीम भी 38 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अंत में महमुदुल्लाह ने 36 गेंद में 46 रन बनाकर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में बुमराह ने महमुदुल्लाह का अर्धशतक नहीं होने दिया और उन्हें शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया। शोरिफुल ने आखिरी गेंद में छक्का लगाकर बांग्लादेश का स्कोर 256 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।
हार्दिक पांड्या इस मैच में तीन गेंद करने के बाद ही चोटिल हो गए। गेंद करने के बाद फील्डिगं के प्रयास में उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इस वजह से वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए। विराट कोहली ने उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें की।
India beat bangladesh
ढाका । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश टीम को सात विकेट से हरा दिया है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर कुल 114 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 118 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में दो छक्के और छह चौकों की मदद से 54 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी-20 मुकाबला 11 जुलाई को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
बांग्लादेश से मिले 115 रन को छोटे लक्ष्य का पाछी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सालामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा खाता खोले बिना पहले ही ओवर में एल्बीडब्ल्यू आउट हो गईं। शेफाली के बाद बल्लेबाजी के लिए आईं जेमिमा रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर सकीं। वह 11 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर डाली। मंधाना 34 गेंदों में पांच चौके की मदद से 38 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। अंत में कप्तान हरमनप्रीत ने यस्तिका भाटिया के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। हरमनप्रीत 54 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि यस्तिका नौ रन बनाकर नाबाद रहीं।
बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने 2 विकेट और मारूफा अख्तर ने एक विकेट लिए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन बनाए। टीम की ओर से शोर्ना अख्तर ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। शोर्ना के अलावा शोभना मोस्तरी ने 23 रन, शाथी रानी ने 22 रन, शमीमा सुल्ताना ने 17 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मानी और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला।
चटग्राम (बांग्लादेश)। तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गया। बांग्लादेश ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 34 ओवर में 182 रनों पर सिमट गई।
भारत की जीत के हीरो ईशान किशन और विराट कोहली रहे। किशन ने 210 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। अनुभवी विराट कोहली ने 113 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 27 गेंद पर 37 रन बनाए। गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 1-1 सफलता मिली।
बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए शाकिब अल हसन ने 50 गेंद पर 43 रन बनाए। कप्तान लिटन दास 29, यासिर अली 25 और महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट हुए। उसके लिए गेंदबाजी में तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली।
इसके पूर्व सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (210) के दोहरे और विराट कोहली (113) के शतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 409 रन बनाए।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारत की शुरुआत खराब रही और 15 के कुल स्कोर पर शिखर धवन केवल 3 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने। इसके बाद किशन और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। 305 के कुल स्कोर पर किशन 210 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। किशन ने 131 गेंदों का सामना किया और 24 चौके और 10 छक्के लगाए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर (03) और केएल राहुल (08) भी जल्दी-जल्दी आउट हुए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली तेज रन बनाने के चक्कर में शाकिब अल हसन का शिकार बने। कोहली ने 91 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।
कोहली के आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर (37) और अक्षर पटेल (20) ने भारतीय टीम का स्कोर 400 के पास पहुंचाया। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए। यह छठी बार था जब भारत ने एकदिवसीय क्रिकेट में 400 से अधिक रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने 2-2 व मुस्तफिजुर रहमान और मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया।