जालौन। कालपी कोतवाली में तैनात सिपाही को ट्रकों से उगाही के मामले में एंटी करप्शन टीम ने देर रात रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
मैनपुरी के ग्राम अहमदपुर बैवर निवासी प्रीमिलेश कुमार जो कि कालपी कोतवाली क्षेत्र में करीब डेढ़ वर्षों से तैनात था। उस पर आरोप था कि पिछले छह महीनों से वह जनपद की सीमा से ट्रकों की एंट्री के नाम पर वसूली कर रहा था। ट्रक संचालकों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन झांसी से की थी। इसके बाद मंगलवार की देर रात को एंटी करप्शन की टीम ने झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रक रोकते हुए सिपाही को रंगेहाथों पकड़ लिया। करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।