सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में आठ डिब्बे बेपटरी होकर अप और डाउन ट्रैक पर फैल गए। इससे लखनऊ और वाराणसी रेल ट्रैक बाधित हो गया। कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे में चार लोको पायलट घायल हुए हैं। इसमें एक के सिर में पांच टांके लगे हैं। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दो को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
स्टेशन मास्टर एसएस मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया वाराणसी की तरफ से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई। गुरुवार सुबह उसे होम सिग्नल पर रोकने का संकेत दिया गया था। फिलहाल, जांच के बाद ही दुर्घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
गुरुवार सुबह लोको पायलट अनिल कुमार सुलतानपुर से मालगाड़ी लेकर मुगलसराय की ओर जा रहे थे, तभी वाराणसी की ओर से लोको पायलट आरके गुप्ता मुगलसराय की ओर से मालगाड़ी लेकर उसी ट्रैक पर आ गया। नतीजा ये हुआ कि रेलवे स्टेशन से 25 कदम की दूरी पर स्थित गभड़िया ओवरब्रिज के नीचे दोनों मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसके आठ डिब्बे बेपटरी होकर अप और डाउन ट्रैक पर फैल गए। इससे लखनऊ और वाराणसी रेल ट्रैक बाधित हो गया है। कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
इंजीनियरिंग, परिचालन, सिग्नल समेत अन्य विभाग के अफसर मौके पर रेल यातायात सामान्य बनाने में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लेने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर एसडीएम सीपी पाठक मौके पर पहुंचे। मंडल रेल प्रबंधक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
इन ट्रेनों का रूट परिवर्तित
रेलवे के अनुसार इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन रायबरेली, प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जाएगी। कोटा-पटना एक्सप्रेस लखनऊ से प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जाएगी। इसी तरह फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन भी वाराणसी जाएगी। वाराणसी को जाने वाली शटल एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त की गई हैं।
हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन, बेगमपुरा एक्सप्रेस एवं देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जाएगी। फ़ैजाबाद एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी मेल, सरयू एक्सप्रेस अप-डाउन, वाराणसी पैसेंजर ट्रेन कैंसिल की गई है। महामना एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जाएगी। मुंबई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर होकर प्रयागराज जाएगी। बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएगी।
Tag:
Humsafar
नई दिल्ली। रेलवे ने मंगलवार को चलने वाली 344 ट्रेनों को पूरी तरह और 45 ट्रेनों आंशिक रूप से रद कर दिया है। इसके अलावा 17 ट्रेनों की समय सारिणी को बदलने के अलावा 28 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें शताब्दी, जनशताब्दी, डबल डेकर और हमसफर जैसी लग्जरी ट्रेनें शामिल हैं। यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।
इस अधिकारी ने हालांकि इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से यह फैसला लिया गया। इनमें बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं।