अयोध्या । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्यावासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत को आतुर हैं। रामलला 500 वर्षों बाद जब 22 जनवरी को भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो वह पल अविस्मरणीय, अकल्पनीय होगा। इससे पहले, प्रधानमंत्री विकास की नई गंगा बहाने 30 दिसंबर को रामनगरी में होंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ ही हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे। अयोध्या में 30 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं पहले ही चल रही हैं। लिहाजा, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अयोध्यावासियों पर ‘अपनत्व’ का नया रंग सिर चढ़कर बोल रहा है।
रामपथ पर जहां तक नजर गई, एक ही रंग में रंगी अयोध्या मानों त्रेता युग सी लगने लगी। अयोध्या पौराणिक दृष्टिकोण से समृद्ध तो है ही, लेकिन कॉमन बिल्डिंग कोड के जरिए एक रंग में नजर आने वाली अयोध्या की सुंदरता रामनगरी को भौतिक रूप से भी भव्य बना रही है। भक्तिपथ हो, धर्मपथ या जन्मभूमि पथ, यहां अलग-अलग रंग में अयोध्या अलग-अलग रूप में निखरी नजर आ रही है, लेकिन इन सब पर चढ़ा सबसे बड़ा रंग है राम का। पूरी अयोध्या राम के रंग में रंगी है।
लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाई-वे पर लगीं मूर्तियां अयोध्या की पौराणिकता बयां कर रही हैं। सहादतगंज से लेकर रामघाट तक भगवान राम के बाल स्वरूप से लेकर वनवास और राजा राम तक के विभिन्न रूपों की मूर्तियां विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। रामायण के प्रसंगों से सजी अनेक मूर्तियां त्रेता की परिकल्पना को साकार करती दिख रही हैं। हैदराबाद से आईं जसप्रीत कौर सेखों बताती हैं कि मूर्तियां तो अनेक शहरों और जिलों में लगी हैं, लेकिन यहां लगीं मूर्तियों को देखकर आध्यात्मिक रूप से अलग ही अनुभूति हो रही है।
दीपोत्सव हो या भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या का दीदार, यहां पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। धार्मिक, आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अयोध्या के साथ ही उत्तर प्रदेश में घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई। पिछले वर्ष घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या मिलाएं तो यह आंकड़ा दो करोड़ 21 लाख से अधिक का रहा। हर सनातनी की आस्था के केंद्र अयोध्या में अभी कई गुना पर्यटकों के बढ़ने की संभावना है।
अयोध्या सर्किट हाउस में बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि अयोध्या में एक विश्वस्तरीय आयोजन हो रहा। अयोध्या को स्वच्छ बनाकर सुंदर बनाना हमारा संकल्प है। 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। मौर्य ने कहा, मैं समस्त अयोध्यावासियों और श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि कहीं भी गंदगी ना फैलाएं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें! फलों के छिलके, छोटे-मोटे प्लास्टिक रैपर सड़कों व घाटों पर ना फेंकें, उन्हें अपने झोले या जेब में रखें। आइए, प्लास्टिक फ्री अयोध्या बनाने में हम सभी अपनी भूमिका का निर्वाह करें। बैठक में कृषि मंत्री एवं अयोध्या जिले के प्रभारी सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहे।
GRAND WELCOME
नई दिल्ली । आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर जोरदार स्वागत किया गया।
प्रशंसकों ने ढोल की थाप पर उनका जोरदार तरीके से अभिवादन किया और फूलों की वर्षा के साथ विश्व कप विजेता टीम का बड़े उत्साह और खुशी के साथ स्वागत किया।
खिलाड़ियों को इससे पहले पहले बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीसीसीआई सचिव जय शाह, महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी द्वारा सम्मानित किया गया था।
विश्व कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा ने 5 करोड़ रुपये का चेक लिया, बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।
इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, “इस विश्व कप को जीतकर, आपने भारत में युवा लड़कियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना दिया है। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शुरुआत सबसे बड़ी बात होने जा रही है। मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए समानता में विश्वास करता हूं।”
रविवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हराते हुए खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने फाइनल में पहले इंग्लैंड को केवल 68 रन पर आउट कर फिर 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वाराणसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार अपरान्ह बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट के एप्रन पर पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर किया। कुछ देर विमानतल पर भाजपा नेताओं से औपचारिक बातचीत के बाद गडकरी हेलीकॉप्टर से बिहार रोहतास के लिए रवाना हो गए।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंच साझा करेंगे। बिहार में केंद्रीय मंत्री दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद एक पुल का शिलान्यास भी करेंगे। नितिन गडकरी जिन फोर लेन सड़कों का लोकार्पण करेंगे, उनमें कोईलवर से भोजपुर फोरलेन सड़क प्रमुख है। यह सड़क एनएच-30 को एनएच-84 से जोड़ती है। इसकी लंबाई 44 किमी है और निर्माण लागत 1662 करोड़ रुपये आ रही है। इस सड़क के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ाव होगा। लखनऊ के रास्ते दिल्ली जाना आसान होगा। दिल्ली पहुंचने में 15 घंटे की जगह अब 10 घंटे लगेंगे। इससे आरा में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। इस सड़क के लिए 37 अंडरपास, पांच बड़े पुल तथा 13 छोटे पुल बनाए गए हैं। दूसरी सड़क भोजपुर से बक्सर के बीच की है।
इसके अलावा कोईलवर से भोजपुर आने वाली फोर लेन सड़क इससे मिल रही है। इसकी लंबाई 48 किमी है और निर्माण लागत 1728 करोड़ रुपये है। दोनों सड़क पटना-बक्सर फोर लेन के पैकेज में शामिल हैं। इन दोनों सड़कों का लोकार्पण बक्सर के अहरौली में होगा। नितिन गड़करी इसके अलावा रोहतास जिले के नौहट्टा में पंडुका पुल का शिलान्यास करेंगे।
खास महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से बनारस आये विदेशी सैलानियों का भव्य स्वागत, बिछा रेड कार्पेट
वाराणसी । वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दो साल बाद विदेशी सैलानियों को लेकर विशेष महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। मंड़ुवाडीह स्थित बनारस रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन से जैसे ही विदेशी मेहमान उतरे उनका आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के अफसरों और कर्मचारियों ने जोरदार खैरमकदम किया। भारतीय परम्परा के अनुसार रेड कार्पेट पर ढोल और नगाड़ों की थाप, शहनाई के धुन,वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तिलक लगाकर सैलानियों की अगवानी की गईं। भव्य स्वागत से विदेशी मेहमान भी आह्लादित दिखे। स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर खासतौर पर रेड कार्पेट बिछाया गया था। स्टेशन से कुल 31 मेहमानों को लक्जरी बस से सड़क मार्ग के जरिये नदेसर स्थित तारांकित होटल में पहुंचाया गया। होटल में कुछ देर विश्राम के बाद मेहमान सारनाथ जायेंगे। यहां भ्रमण के बाद मेहमान दशाश्वमेधघाट पर गंगा सेवा निधि के सायंकालीन प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। यहां से पुनः होटल लौटने के बाद रात्रि भोजन कर रात 9.35 पर मड़ुवाडीह बनारस रेलवे स्टेशन से पुनः महाराजा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
विशेष ट्रेन नई दिल्ली से विदेशी मेहमानों को ट्रेन खजुराहो और ओरछा पहुंची। यहां सैलानियों को भ्रमण कराने के बाद तीसरे दिन वाराणसी आई। पूरे दुनिया भर में महाराजा एक्सप्रेस का खास रुतबा है। अपनी खूबसूरत इंटीरियर और राजसी ठाट के लिए प्रसिद्ध ट्रेन विदेशी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। देश की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन करती है। ट्रेन के विशेष बोगी किसी फाइव स्टार लग्जरी होटल के कमरे जैसे हैं। ट्रेन में शाही खान पान के लिए शानदार रेस्टोरेंट है।