Delhi Coaching Centre Flood:दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने लोगों को गहराई से झकझोर दिया है। उस खतरनाक स्थिति की कल्पना से ही रूह कांप जाती है, जब बेसमेंट में पानी भरने के बाद छात्रों ने अपनी जान बचाने के लिए कितनी बेबसी से संघर्ष किया होगा। सोचिए, किस तरह पानी ने तीन जिंदगियों को निगल लिया होगा, ये सोचकर दिल बैठ जाता है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 15 मिनट तक मौत का तांडव चला, जिससे तीन लोगों की जान चली गई।
Read Also-बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 65 फीसदी आरक्षण निरस्त करने का हाई कोर्ट का आदेश रहेगा बरकरार
शनिवार (27 जुलाई) की शाम ओल्ड राजेंद्र नगर के राऊज कोचिंग सेंटर में जब बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचे, तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही पलों में एक भयानक घटना होने वाली है। बारिश के कारण कोचिंग सेंटर के बाहर पानी भर चुका था। अचानक एक कार वहां से गुज़री और उसकी तेज रफ्तार से पानी की एक लहर उठ गई, जो बेसमेंट की खिड़कियों को तोड़ते हुए अंदर आ गई। पानी इतनी तेज़ी से भर गया कि छात्रों को बाहर निकलने का कोई मौका ही नहीं मिला। मुश्किल से कुछ छात्र पानी से बाहर आ सके।
चश्मदीदों के मुताबिक, बारिश की वजह से सड़क पर तीन फीट पानी भर गया था। वहां मौजूद एक छात्र ने बताया कि बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में करीब 30-35 स्टूडेंट्स थे। हादसे से पहले पानी धीरे-धीरे अंदर आ रहा था। लाइब्रेरी का समय शाम 7 बजे था, लेकिन उससे पहले ही मौत ने दस्तक दे दी। चश्मदीद छात्रों का कहना है कि 27 जुलाई को जैसे ही वे लाइब्रेरी से बाहर आए, उन्हें सामने से बहुत तेज़ प्रेशर में पानी आते हुए दिखाई दिया।