नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया जाएगा। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की जानकारी सामने आते ही उनके पौत्र और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, ‘दिल जीत लिया।‘
देश की इन तीनों हस्तियों को भारत रत्न देने का ऐलान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया। कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने कर्पूरी ठाकुर और भाजपा के संस्थापकों में एक पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की थी।