धर्मशाला । धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट कैरियर के 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। 41 वर्षीय एंडरसन ने कुलदीप यादव की विकेट लेकर यह कारनामा किया है तथा वह विश्व के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे अधिक 700 विकेट लिए हैं। वहीं एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने कैरियर के 700 विकेट पूरे किए हैं।
वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो श्रीलंका के स्पिनर मुथैयया मुरलीधरन 800 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। इसके बाद आस्ट्रलिया के स्पिर रहे शेन वार्न दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 708 विकेट अपने नाम किए हैं।
dharmshala test match
धर्मशाला । धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े हैं। खबर लिखे जाने तक बल्लेबाजों ने इंगलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 333 तक पंहुचाकर पहली पारी में इंगलैंड पर 115 रनों की बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित शर्मा ने 160 गेंदों पर 13 चौक्कों और तीन छक्कों की मदद से 103 रन जबकि शुभमन गिल 150 गेंदों पर 12 चौक्कों और पांच छक्कों के साथ 110 रन बनाये।
भारत ने तीन विकेट खोकर 333 रन बना लिए हैं। इससे पूर्व आज सुबह भारतीय बल्लेबाजों ने 135 रनों के आगे के स्कोर से खेलना शुरू किया। रोहित और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाते के कारन भारत की पहली पारी का स्कोर 333 रन तक पंहुचा दिया।
गौरतलब है कि बीते दिन भारत ने इंगलैंड के 218 रनों के स्कोर के मुकाबले एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे। भारत की एक मात्र विकेट बीते दिन ओपनर यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरी थी जिसने महज 58 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।
धर्मशाला । धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय स्पिन अटैक के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर ही सिमट गई। चायकाल के कुछ देर बाद ही रवि चन्द्रन अश्विन ने दो विकेट झटके। भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव ने पंजा खोला। वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे आर. अशिवन ने चार विकेट लिए। रविन्द्र जडेजा को एक विकेट मिला।
टेस्ट सीरीज के पहले दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से घुटने टेकते नजर आए। ओपनर जैक ने सबसे अधिक 79 रन बनाए। इसके अलावा बेन डुकेट ने 27, जॉनी बैरेस्टो ने 29, जो रुट ने 26 तथा बेन फॉक्स ने 24 रनों के योगदान दिया। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स शून्य पर आउट हो गए। जबकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक भी विकेट नही मिल पाया।
धर्मशाला में भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पंजा खोला है। कुलदीप ने धर्मशाला टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली और दोनों ओपनर जैक क्राउली, बेन डुकेट सहित ओली पोप, जॉनी बैरेस्टो और कप्तान बेन स्टॉक्स को पवेलियन भेजा। इसके अलावा अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन ने चार जबकि रविन्द्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
धर्मशाला । बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अब धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा। बीबीसीआई ने अब तीसरा मैच बेंगलुरु में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। मैच को बेंगलुरु में शिफ्ट करने के पीछे धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड का तैयार नहीं होना बताया जा रहा है। यह मैच अब बेंगलुरू में कराने का फैसला लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इस सीरिज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। उधर इस निर्णय से खासकर जहां क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें टूटी हैं] वहीं एचपीसीए के लिए बड़ा झटका है। इस मैच की तैयारियों के लिए लेकर एचपीसीए ने काफी मेहनत की थी।