कोडरमा। कोडरमा-गया रेलखंड के गुरपा रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी का मलबा हटाते समय गुरुवार को दो रेलवे कर्मचारियों की क्रेन से दबकर मौत हो गयी। मृतक रेल कर्मचारियों की पहचान धनबाद लोको शेड के धनंजय कुमार और आरा के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में की गयी है। मालगाड़ी का मलबा हटाते समय क्रेन से दबकर धनंजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि रंजीत कुमार को गया के मगध अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रंजीत ने दम तोड़ दिया।
वहीं हादसे में पटना के फतुहा में रहने वाले रेलवे कर्मचारी मृगभूषण का पैर टूट गया है। मृगभूषण को धनबाद में भर्ती कराया गया है। मलबा हटाने के दौरान हुए हादसे के कारणों की जानकारी अबतक नहीं मिली है। वहीं मौके पर मौजूद कुछ रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि क्रेन में तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम गुरपा स्टेशन के पास घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
उन्होंने काम कर रहे अन्य कर्मियों को सावधानी से काम करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले 26 अक्टूबर को कोडरमा से सटे गया जिले के गुरपा स्टेशन पर ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी की कई बोगियां बेपटरी हो गयी थीं। इस वजह से तीन दिनों तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। घटना के बाद से मालगाड़ी का मलबा हटाने का काम किया जा रहा था। इधर दो कर्मचारियों की क्रेन से दबकर मौत के बाद अन्य कर्मचारियों में भय है। घटनास्थल पर पहुंचे धनबाद डीआरएम ने परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी का आश्वासन दिया है। हालांकि मुआवजे की धनराशि के बारे में उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं बताया है।
Tag:
Debris
Older Posts