अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड संख्या छह में गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर हिरासत में लिए गये नशे के कारोबारी को भीड़ ने पुलिस और हमला कर छुड़ाया। हालांकि भीड़ जमा करने और आरोपी को भगाने के साथ पुलिस के कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि हरिपुर वार्ड संख्या छह में मो. फिरोज पिता-मो.इरफान कोडीनयुक्त कफ सीरप का अवैध कारोबार करता है और प्रतिबन्धित कोडीनयुक्त कफ सीरप को जमा कर बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा अपने अंगरक्षकों और फारबिसगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सुमन और टाइगर मोबाइल एवं पुलिस बलों के साथ मौके के लिए कूच किया। मौके पर से ही उन्होंने 160 पीस प्रतिबन्धित कोडीनयुक्त कफ सीरप को बरामद भी कर लिया और आरोपी मो. फिरोज को अपने हिरासत में ले लिया।
इसी क्रम में फिरोज शोरगुल करते हुए परिजन समेत भीड़ को इकट्ठा कर लिया और भीड़ उग्र होकर पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ाकर भगा दिया। हालांकि मौके पर से ही पुलिस ने हमला करने,आरोपी को छुड़ाकर भगाने, भीड़ जमा कर उकसाने के आरोप में वार्ड संख्या पांच के रहने वाले शेख रहमान, मो.रुस्तम, मो.सबूल एवं वार्ड संख्या तीन निवासी मंजर आलम को हिरासत में कामयाब रही। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया।मामले में पुलिस की ओर से एक दर्जन नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही।
Tag: