प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रयागराज में 3,357 करोड़ की 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनहित में काम कर रही है। हमारी सरकार जो बोलती है वह करके दिखाती है। हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान से प्रेरणा लेकर केन्द्र सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब अम्बेडकर से जुड़े पांच स्मारकों का निर्माण कराया। उत्तर प्रदेश सरकार भी लखनऊ में बाबा साहब अम्बेडकर के भव्य स्मारक का निर्माण करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है।
योगी ने कहा कि सनातन धर्म लोगों को जोड़ता है। आध्यात्मिक नगरी संगम नगरी को मेरा प्रणाम। वर्ष 2025 में लगने वाले महाकुंभ में देश दुनिया के लोग प्रयागराज आयेंगे। सरकार आपके साथ है। आपकी सुरक्षा व सम्मान का ख्याल सरकार रखेगी।