नई दिल्ली। रेलवे ने मंगलवार को चलने वाली 344 ट्रेनों को पूरी तरह और 45 ट्रेनों आंशिक रूप से रद कर दिया है। इसके अलावा 17 ट्रेनों की समय सारिणी को बदलने के अलावा 28 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें शताब्दी, जनशताब्दी, डबल डेकर और हमसफर जैसी लग्जरी ट्रेनें शामिल हैं। यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।
इस अधिकारी ने हालांकि इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से यह फैसला लिया गया। इनमें बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं।
cancel
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के आनन्द नगर-गोंडा खंड के गैंजहवा-कौवापुर स्टेशन के मध्य जलभराव की वजह से मंगलवार को 15070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस और 15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बदले रूट (मार्ग) से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से आनन्द नगर-गोंडा रेल खंड के गैंजहवा-कौवापुर स्टेशन के मध्य बाढ़ और जलभराव से 11 अक्टूबर (मंगलवार) को 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस और 15070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस और मैलानी-गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस मंगलवार को बदले मार्ग बस्ती-गोंडा के रास्ते चलाई जाएंगी।
इसके अलावा 05447 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन तक जाएगी। 05375 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर और 05447 गोरखपुर-सुभागपुर पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन पर रुक जाएगी। 05376 गोंडा-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन से चलाई जाएगी। 05448 सुभागपुर-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन बढ़नी रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। इसके अलावा कई ट्रेनें रास्ते में रोककर और नियंत्रित कर भी चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।