मुंबई। वानखेड़े में गुरुवार को शमी, सिराज, बुमराह का तूफ़ान आया और तूफ़ान ऐसा कि श्रीलंका की पूरी टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गयी। वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 302 रनों के विशाल अंतर से श्रीलंका को हरा कर लगातार सातवीं जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 358 रनों का लक्ष्य रखा था ।
जीत के साथ ही भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिये। अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ थे मैच चुना गया।
श्रीलंकाई पारी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर पथुम निशांका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया तो मोहम्मद सिराज ने भी अपनी पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू किया । इसी ओवर की पांचवी गेंद पर सिराज ने सदीरा समरविक्रमा को भी चलता कर दिया. तीनों बल्लेबाज़ों में से कोई भी अपना ख़ाता नहीं खोल सका ।
अपने अगले ही ओवर में सिराज ने कप्तान कुसाल मेंडिस को बोल्ड कर श्रीलंका का चौथा विकेट ले लिया । श्रीलंका ने अपने चार बल्लेबाज़ों के पवेलियन लौटने तक केवल तीन रन ही बनाए।
शमी का कमाल, झटके पांच विकेट
मैच के 10वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को गेंद थमाई। शमी ने कप्तान को निराश नहीं किया और लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटका दिए। शमी ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर चरिथ असलंका को शिकार बनाया। फिर अगली बॉल पर दुशन हेमंता को पवेलियन भेजा।अपने दूसरे ओवर में शमी ने दुश्मंथा चमीरा को भी आउट कर दिया। वहीं तीसरे ओवर में उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को बोल्ड कर दिया. एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने कसुन रजिथा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा कर मैच में अपना पांचवा विकेट लिया। श्रीलंका का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा को मिला। इस तरह पूरी श्रीलंकाई टीम केवल 19.4 ओवरों में 55 रन बना कर आउट हो गई।
इससे पहले भारत ने श्रेयस अय्यर की तूफ़ानी पारी, विराट और गिल के बीच हुई 189 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया।
भारतीय बल्लेबाज़ी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा ने चौके के साथ की लेकिन अगली ही गेंद पर दिलशान मधुशंका ने अपनी इनस्विंग गेंद पर उन्हें बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी निभा कर भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले पावरप्ले के दस ओवरों में भारत ने एक विकेट पर 60 रन बनाए. वहीं 16वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा। विराट कोहली ने वनडे का अपना 70वां अर्धशतक बनाया तो शुभमन गिल ने वनडे का 11वां अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद दोनों अपने अपने शतकों की ओर बढ़ रहे थे तभी मैच के 30वें ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ध्यान भटका।
पहले शुभमन गिल 92 रन बना कर आउट हुए और केवल आठ रन से वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से चूक गए वहीं चार गेंद बाद विराट भी 88 रन बना कर आउट हो गए और वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने से एक बार फिर दूर रह गए।
श्रेयस अय्यर की तूफ़ानी पारी
इसी ओवर में पहले श्रेयस अय्यर और फिर केएल राहुल पिच पर आए। श्रेयस ने कुछ ओवरों बाद ही अपने बल्ले से कमाल दिखाना शुरू किया। उन्होंने 34, 35 और 36वें ओवर में छक्का लगाकर अपने इरादे जता दिए।
दूसरे छोर से केएल राहुल भी स्कोर कर रहे थे लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं चली। राहुल 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव पिच पर आए और तेज़ खेले लेकिन 41वें ओवर में मधुशंका ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया। सूर्यकुमार यादव 12 रन बना कर आउट हुए। दूसरे छोर से श्रेयस के बल्ले से लगातार चौके छक्के निकल रहे थे। श्रेयस अय्यर ने केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि एक बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद श्रेयस शतक से महरूम रह गए। 47वें ओवर में इस मैच में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मधुशंका की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़ने के बाद श्रेयस उनका पांचवा शिकार बने। श्रेयस ने 56 गेंदों पर छह छक्के और तीन चौके की मदद से 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। श्रेयस के आउट होने के बाद पिच पर शमी आए और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए अहम 22 रन जोड़े। दोनों आखिरी ओवर में रन आउट हुए. शमी ने केवल दो रन बनाए तो जडेजा ने 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
Bumrah
पुणे। विराट कोहली के तूफानी शतक, शुभमन गिल के अर्ध शतक की बदौलत भारत ने विश्व कप में बांग्लादेश को आसानी से सात विकेट से हरा दिया। भारत ने 42 वेंओवर में 261 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। एक दिवसीय मैच में कोहली का यह 48 वां शतक है। शतक लगाने में वह सचिन से वह एक शतक पीछे हैं। कोहली ने 97 गेंदों में नाबाद 103 बनाये। इसमें 6 चौक्के और चार छक्के शामिल है। राहुल 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी। भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन 88 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 40 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। हसन महमूद की गेंद पर तौहिद हृदॉय ने उनका कैच पकड़ा। शुभमन गिल ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने विश्व कप में अपने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। संयमित रहने के साथ ही गिल ने खराब गेंदों में बड़े शॉट भी लगा रहे थे । 132 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 55 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हो गए । मेहदी हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने उनका शानदार कैच पकड़ा। गिल ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अब विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आये । वह भी अच्छा खेल रहे थे। लेकिन 178 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें महमुदुल्लाह के हाथों कैच कराया। इस बीच विराट कोहली ने विराट कोहली ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया यह वनडे क्रिकेट में उनका 69वां अर्धशतक है।श्रेयस अय्यर की जगह बैटिंग करने आये लोकेश राहुल ने कोहली का बढ़िया साथ निभाते हुए संभल कर खेलना शुरू किया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
इसके पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
पहली पारी में क्या हुआ?
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट की वजह से यह मैच नहीं खेले। उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे नजमुल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तंजीद हसन और लिटन दास ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में 63 रन जोड़े। बांग्लादेश का पहला विकेट 93 रन के स्कोर पर गिरा। तंजिद 43 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। इसके बाद कप्तान नजमुल आठ रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। महेदी हसन को तीन रन के स्कोर पर सिराज ने आउट किया। इसके बाद लिटन दास भी 66 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
93 रन पर पहला विकेट खोने वाले बांग्लादेश का स्कोर 137/4 हो गया। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने तौहिद हृदॉय के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने 16 रन के स्कोर पर तौहिद को आउट किया। रहीम भी 38 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अंत में महमुदुल्लाह ने 36 गेंद में 46 रन बनाकर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में बुमराह ने महमुदुल्लाह का अर्धशतक नहीं होने दिया और उन्हें शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया। शोरिफुल ने आखिरी गेंद में छक्का लगाकर बांग्लादेश का स्कोर 256 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।
हार्दिक पांड्या इस मैच में तीन गेंद करने के बाद ही चोटिल हो गए। गेंद करने के बाद फील्डिगं के प्रयास में उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इस वजह से वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए। विराट कोहली ने उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें की।
अहमदाबाद । गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया, साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 हो गया।
इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में केवल 191 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की।
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में 23 रनों के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 16 रन बनाकर शाहिन शाह अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए। गिल के आउट होने के बाद रोहित ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने काफी तेज बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि कोहली इस दौराम 79 के कुल स्कोर पर 16 रन बनाकर अफरीदी के दूसरे शिकार बने। दूसरे छोर पर कोहली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। 22वें ओवर में रोहित हसन अली का शिकार बने। रोहित ने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 86 रन बनाए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 30.3 ओवर में जीत दिला दी। अय्यर ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अय्यर 53 और राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। जसप्रीत बुमराह (7 ओवर 19 रन 2 विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पाकिस्तान की ओर से शाहिन शाह अफरीदी ने 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन बनाए। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 49, इमाम उल हक ने 36 और अब्दुल्लाह शफीक ने 20 रन बनाए।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान को अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। 41 के कुल स्कोर मोहम्मद सिराज ने शफीक को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई। शफीक ने 20 रन बनाए। इसके बाद 73 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने इमाम को राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। यहां से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान का स्कोर 155 तक पहुंचाया, यहां से लग रहा था कि पाकिस्तान एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहेगी, लेकिन तभी सिराज ने बाबर आजम को बोल्ड को भारत को तीसरी सफलता दिलाई। बाबर ने 58 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 50 रन बनाए। बाबर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सउद शकील कुछ खास नहीं कर सके और 162 के कुल स्कोर पर केवल 6 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कुलदीप ने इसके बाद इफ्तिखार अहमद (04) को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद मोहम्मद रिजवान (49) और शाजाब खान (02) को बोल्ड कर पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 171 रन कर दिया। 187 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज (04) को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 187 के ही स्कोर पर पहले हसन अली (12) और फिर हारिस रऊफ (02) को आउट कर पाकिस्तान की पारी का अंत किया। पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में चेतन शर्मा की स्थिति एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद खतरे में पड़ गई थी।
माना जा रहा है कि स्टिंग ऑपरेशन में चेतन का पकड़ा जाना बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को रास नहीं आया। स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने कथित तौर पर विराट कोहली, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और टीम के कई अन्य खिलाड़ियों के बारे में कुछ विचित्र टिप्पणियां की थीं। हालांकि बीसीसीआई ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ अपनी आंतरिक चर्चाओं का कथित रूप से खुलासा किया था। शर्मा ने आरोप लगाया था कि कई खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्ट्रेस फ्रैक्चर से बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे।
बुमराह अभी भी एक्शन से बाहर हैं। संभवतः बॉर्डर-गावस्कर शृंखला और उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में नहीं खेलेंगे। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया था कि पूर्व कप्तान कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी।
नई दिल्ली । आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। शमी को अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में लिया गया है। बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों को सूची में रखा गया है।
मोहम्मद शमी इससे पहले भारत की टी20 वर्ल्ड कप की रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल थे।
बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज में बताया है कि चयन समिति ने मोहम्मद शमी को भारत के आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में टीम में जगह दी गई है, जो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।
बता दें कि भारतीय टीम के ट्रेवलिंग रिजर्व में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मोहम्मद शमी थी, लेकिन बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि क्या दीपक चाहर अभी भी टीम के साथ ट्रेवल करेंगे या फिर वे बाहर हो चुके हैं, क्योंकि उनको चोट लगी थी और इस वजह से उन्हें बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए भेजा गया था।
टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिये टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को शामिल किया गया है। बुमराह पीठ की चोट और हर्षल साइड स्ट्रेन के कारण एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद दोनों गेंदबाजों को टी20 विश्व कप के लिये टीम में जगह दी गयी है।
हाल ही में हुई सफल सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया और उनके स्थान पर अक्षर पटेल ने स्क्वाड में जगह बनायी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा की। चयन समिति की बैठक सोमवार की दोपहर को हुई, जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल होंगे। मेन टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। शमी ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के सबसे छाेटे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है। उन्हें और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
चोटिल रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है। एशिया कप 2022 वाले स्क्वॉड से रवि बिश्नोई और आवेश खान बाहर हैं। बाकी 13 खिलाड़ी वही हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। भारतीय टीम ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया था और टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मुख्य टीम में रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
दूसरी तरफ टीम चयन को लेकर उठ रहे सवालों पर सुनील गावस्कर का कहना है कि टीम में कौन है, कौन नहीं इस पर बहस का वक़्त ख़त्म हो चुका है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है। रवि बिश्नोई का नहीं चुने जाना थोड़ा हैरान करने वाला है। उन्होंने रवि बिश्नोई के नहीं चुने जाने पर कहा यह खिलाड़ी अभी युवा है और आगे इसको और टी20 वर्ल्ड कप खेलने के मौके मिलेंगे। गावस्कर ने कहा, ‘अभी उम्र उसके साथ है। आने वाले दो साल में फिर टी20 वर्ल्ड कप होना है, फ्यूचर में वह कई टी20 वर्ल्ड कप खेल सकता है। अब उसको ऐसा प्रदर्शन करना है कि वह टीम से ड्रॉप ही नहीं किया जा सके। गावस्कर ने भारतीय स्क्वॉड को लेकर कहा, ‘यह काफी अच्छी टीम नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से टीम इंडिया में वह दम नजर आ रहा है कि वह अपना टोटल डिफेंड कर सकती है। भारत को लक्ष्य का बचाव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इन दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। दीपक चाहर टीम में नहीं हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह को रिटेन किया गया है। मुझे यह अच्छा सिलेक्शन लग रहा है। टीम सिलेक्शन को लेकर आप हमेशा शिकायत कर सकते हैं। लेकिन अब सिलेक्शन हो चुका है।’