शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गर्रा नदी के पुल पर हुए हादसे में घायल एक किशोर ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। इसके चलते हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
सदर तहसील के नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में घायल 15 वर्षीय सत्यम ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
धार्मिक कलश यात्रा के लिए शनिवार को गर्रा नदी से जल भरने गए श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई थी। इस हादसे में गांव सुनौरा अजमतपुर के रहने वाले कई महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन घायलों में से सत्यम नाम के किशोर ने रविवार को दम तोड़ दिया।
जिला प्रशासन की निगरानी में आज गांव में ही सभी शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह, विधायक सलोना कुशवाह समेत तमाम नेता सुनौरा अजमतपुर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने मृतकों एवं घायलों के परिजनों से मिलकर उनका दुख दर्द बांटते हुए घटना पर शोक व्यक्त किया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
Bhagwat Katha
डूंगरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी नाव के रक्षक सुदर्शन चक्रधारी हैं। जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।
वे गुरुवार को डूंगरपुर के म्याला गांव में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की ओर से आयोजित भागवत कथा में उद्बोधन दे रही थीं। भले ही वे भागवत कथा में थीं, लेकिन उनका उद्बोधन इशारों ही इशारों में राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। वे बोलीं कि भगवान ने भी कहा है कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराये हो सकते हैं। ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सब मिलकर भी तुम्हें परास्त नहीं कर सकते। चाहे वे कितना ही दुष्प्रचार करलें। कितना ही षड्यन्त्र रच लें। उनकी हर साजिश नाकाम होगी। बाल ना बांका होगा जिसका रक्षक कृपा निधान। पूर्व सीएम ने हनुमानजी का स्मरण करते हुए कहा कि सब सुख लहैं तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।
एक दृष्टांत सुनाते हुए उन्होंने कहा कि एक गांव में एक भगवान का सच्चा भक्त और एक अधर्मी रहते थे। दोनों में लड़ाई थी पर दोनों मंदिर जाते थे। एक दिन अधर्मी ने पुजारी के कान में कहा कि पिछले दिनों मंदिर से जो गहने चोरी हुए थे, वह उस व्यक्ति ने चुराये थे। पुजारी ने मान लिया और दूसरे दिन भगवान की भक्ति में लीन उस व्यक्ति को चोर समझ मंदिर में नहीं घुसने दिया। पर वह रोज़ आता और भगवान की सीढ़ियों पर ही ढोक लगा कर चला जाता। एक दिन वह भगवान की सीढ़ियों पर ढोक लगा कर घर जा रहा था कि कार से टकरा गया। घर आकर वह भगवान की तस्वीर के सामने बैठ कर कहने लगा, भगवान धर्म की राह पर चलने वालों पर इतने संकट। भगवान बोले, जिस दिन तू गाड़ी से टकराया, वो तेरा आखिरी दिन था, पर तेरी भक्ति से तेरी मौत छोटी से चोट में बदल गई। मेरी भक्ति के कारण तुझे एक दिन बहुत ऊंचा मुक़ाम मिलेगा।
भगवान ने उसे उस अधर्मी के बारे में भी बताया कि उसके भाग्य में राजयोग था, मगर उसने मेरे भक्त पर झूठा आरोप लगा कर उसका दिल दुखाया। मेरे गहने भी उसी ने चुराये थे, इसलिये भाग्य में होने के बावजूद उसे राजयोग कभी प्राप्त नहीं होगा। वह चाहे कितने ही झूठे आरोपों का सहारा ले, कितना ही षड्यंत्र रचे लेकिन कामयाबी अंत में तुम्हारी ही होगी। इस अवसर पर कथा व्यास उत्तम स्वामी महाराज व अच्युतानंदन महाराज ने पूर्व सीएम को आशीर्वाद दिया और कहा कि आप सत्य के मार्ग पर चल रही हैं, जीत सत्य की ही होगी।
इससे पूर्व उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट व म्याला गांव के रास्ते में क़रीब 30 जगह राजे का ज़ोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम में मंत्री पुष्पेंद्र सिंह बाली, सांसद कनकमल कटारा, सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक धर्म नारायण जोशी, अमृत लाल मीणा, कैलाश मीणा, अर्जुन जीनगर, ललित ओस्तवाल, फूल चंद मीणा, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, अशोक परनामी, धन सिंह रावत आदि मौजूद थे।
अररिया। अररिया के बौंसी थाना क्षेत्र के बसेठी गांव में भागवत कथा के दौरान आपसी विवाद और नोकझोंक में 20 साल के युवक गौतम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना बीते देर रात की है।घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सुबह से घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बसेठी में सड़क जाम कर दिया है। सड़क पर आगजनी कर आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी आक्रोश प्रकट कर रहे हैं।
घटना को लेकर बताया जाता है कि बसेठी गांव में भागवत कथा के दौरान 20 साल के गौतम एक बच्चे को लेकर टहल रहे था] इसी क्रम में कुछ युवकों से कहासुनी हो गयी और विवाद इतना बढ़ गया कि अवैध हथियार से लैस चार-पांच लड़कों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमे से एक गोली गौतम के सर में लगी। ग्रामीणों ने कई राउंड फायरिंग होने की बात कही। मृतक के भाई ऋषभ कुमार ने चार राउंड गोली चलाये जाने की बात करते हुए एक गोली गौतम के सर में लगने की बात कही। गोलाबारी करते हुए सभी आरोपियों के धमकी दिए जाने की बात कही। गोलीबारी से चारों ओर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। जिसके बाद परिजन गोली के शिकार युवक को लेकर अररिया सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने भी युवक के परीक्षण के दौरान मृत हो जाने की बात कही।
बौंसी थाना क्षेत्र के बसेठी गांव में सोमवार की देर शाम हुए इस घटना के बाद मंगलवार सुबह से ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क को जाम कर दिया। सड़क और आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृत युवक बसैठी गांव निवासी लल्ला स्वर्णकार का पूत्र गोतम स्वर्णकार था। सड़क जाम किये लोगों को समझाने बुझाने में बौंसी थाना पुलिस लगी हुई है और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे हैं।