झांसी। इन दिनों जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराधों में पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं आपराधिक घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। घटनाओं का खुलासा न कर पाने से नाराज महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बुधवार को दर्जनों महिलाओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही किए जाने व खुलासा न होने पर पुलिस को थाने में जाकर चूड़ियां पहनाने की चेतावनी भी दे डाली।
मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रेवन निवासी राजेश कुमारी पत्नी करन सिंह किसान नेता ने दर्जनों महिलाओं के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को देकर बताया कि टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दो लूट की घटनाएं हुई हैं। पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि घटनाओं का खुलासा एक सप्ताह में नहीं हुआ तो सैकड़ों की संख्या में महिलाएं थाने में पहुंचकर पुलिस के जवानों को चूड़ियां पहनाएंगी।
Tag: