बेंगलुरु। चेन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। एक समय जीत के लिए आसानी से बढ़ती दिखाई पड़ रही पाकिस्तान की टीम बीच के ओवरों में शानदार ओपनिंग साझेदारी को भुना नहीं पायी और लड़खड़ा गयी। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ने एडम्स जम्पा ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया से मिले 368 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान 45.3 ओवर में 305 रन पर ही ऑलआउट हो गया।और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 62 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीन जीत के साथ चौथे स्थान पर आ गयी है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। टीम में शादाब की जगह उसामा मीर को मौका दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया से ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शतक लगाए, दोनों ने 259 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। एडम जम्पा और मार्कस स्टोयनिस ने मिडिल ओवर्स में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया। जम्पा को 4 और स्टोयनिस को 2 विकेट मिले।
मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी पाकिस्तानी पारी
ओपनर्स की मजबूत शुरुआत के बाद पाकिस्तानी पारी बिखर गई। ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए। बीच में रिजवान और शकील ने बिखरती पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। लोअर मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार और मोहम्मद नवाज भी असरदार प्रदर्शन नहीं कर सके। कप्तान बाबर आजम 18, मोहम्मद रिजवान 46, साउद शकील 30 और इफ्तिखार अहमद 26 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, अब्दुल्लाह-इमाम के अर्धशतक
368 का टारगेट चेज करने उतरे पाकिस्तानी ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ओपनर्स ने 127 गेंदों पर 134 रन की साझेदारी की। अब्दुल्लाह 22वें ओवर में 64 रन बनाकर आउट हुए। अपना पहला ओवर फेंकने आए स्टोयनिस ने पहली ही गेंद पर उनका विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग कुछ खास नहीं रही। फील्डर्स ने 2 कैच छोड़े। 12वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक का कैच शॉन एबट ने बाउंड्री पर छोड़ दिया। तब उनकी फिफ्टी पूरी नहीं हुई थी। इमाम उल हक को 18वें ओवर में जीवनदान मिला। पैट कमिंस ने मैक्सवेल की गेंद पर उनका कैच छोड़ा। उस वक्त इमाम 48 रन पर थे।
डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रन की शतकीय पारी खेली। वॉर्नर ने वनडे करियर का 21वां और वर्ल्ड कप का 5 शतक जमाया, वहीं मार्श ने दूसरी सेंचुरी बनाई। शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट चटकाए, जबकि हारिस रऊफ को 3 सफलताएं मिलीं।
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग, 3 कैच छोड़े, वॉर्नर को 2 जीवनदान
पाकिस्तान की फील्डिंग काफी खराब रही। डेविड वॉर्नर को 5वें ओवर में ही जीवनदान मिला। शाहीन की गेंद पर उसामा मीर ने वॉर्नर का कैच छोड़ा, तब वे सिर्फ 10 रन बना पाए थे। इसके बाद वॉर्नर ने सेंचुरी जमा दी। सेंचुरी के बाद 33वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक ने उसामा की गेंद पर वॉर्नर का कैच छोड़ा। तब वॉर्नर 123 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद 35वें ओवर में कप्तान बाबर आजम ने स्लिप पर स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा। गेंदबाजी उसामा कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 203 गेंदों पर 259 रन बनाए। मिचेल मार्श 121 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में ब्रैड हैडिन और शेन वॉटसन ने कनाडा के खिलाफ 183 रन की साझेदारी की थी।
AUSTRAILIA WIN
लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 14वें मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। विश्व कप में श्रीलंका की लगातार तीसरी हार है। कंगारू टीम की पहली जीत में बल्लेबाज़ जोश इंग्लिस और मिचेल मार्श, गेंदबाज़ एडम जम्पा ने अहम भूमिका निभाई । इंग्लिस ने 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 58 और मार्श ने 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। इस बीच श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए ओपनर कुसल परेरा ने 12 चौके लगाकर 78 (82 गेंद) और पाथुम निसंका ने 8 चौकों की मदद से 61 (67 गेंद) रन बनाए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर जीत दर्ज कर ली।
ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
रन चेज के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने चौथे ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए। टीम को पहला झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर (11) के रूप में लगा। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले चलते बने। दोनों ही बल्लेबाज़ों को दिलशान मदुशंका ने एलबीडब्ल्यू के ज़रिए अपना शिकार बनाया।
इस बीच ओपनर मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। हालांकि 15वें ओववर में मार्श अर्धशतक पूरा कर रन आउट के ज़रिए पवेलियन लौटे। उन्होंने 51 गेंदों में 9 चौके लगाकर 52 रनों की पारी खेली। मार्श ने नंबर चार पर उतरे मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 (62 गेंद) रनों की साझेदारी भी की। मार्श के विकेट के बाद लाबुशेन ने जोस इंग्लिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 (86 गेंद) रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 29वें ओवर में लाबुशेन के विकेट के ज़रिए इस साझेदारी का अंत हुआ, जो 40 (60 गेंद) रन बनाकर दिलशान मदुशंका के जाल में फंसे।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 34वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका अच्छी पारी खेल रहे जोस इंग्लिस के रूप में लगा, जो 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 (59) रन बनाकर स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के जाल में फंसे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद रहते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की लाइन के पार पहुंचाया। मैक्सवेल 31रन बनाकर और स्टोइनिस 20 रनों पर नाबाद लौटे।
श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 38 रन खर्चे। इसके अलावा दुनिथ वेल्लालेगा को 1 सफलता मिली। बाकी कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं चटका सका।
विशाखापट्टनम । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हुई हार का बदला ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में ले लिया। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी । मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 117 रन ही बनाकर ढेर हो गयी। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में 121 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने नाबाद 51 और मिचेल मार्श ने नाबाद 66 रन बनाए। इस तरह तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
इससे पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 49 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। शुभमन गिल 0, कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, सूर्यकुमार यादव 0, केएल राहुल 9 और हार्दिक पांड्या ने 1 रन बनाया। इसके बाद भी टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और पूरी टीम 26 ओवर तक 117 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली 31 रन, रविन्द्र जडेजा 16 रन, कुलदीप यादव 4 रन, मोहम्मद शमी 0, मोहम्मद सिराज 0 और अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट, शॉन एबॉट ने तीन और नाथन एलिस ने दो विकेट लिए।
इंदौर टेस्ट : भारत को 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह पक्की की
03HSPO3 इंदौर टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, श्रृंखला में दर्ज की पहली जीत
इंदौर (मध्य प्रदेश)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया ने यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 88 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा।
76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और रविचंद्रन अश्विन ने दिन के दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (00) को श्रीकर भरत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिला दी। हेड 49 और लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। भारतीय टीम पहले टो टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला में 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा।
भारत ने दूसरी पारी में बनाए 163 रन, ल्योन ने लिए 8 विकेट
इससे पहले भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर सिमट गई। भारत को इस तरह 75 रनों की बढ़त मिली और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 59 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन ने 8 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 32 रनों के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (05) को नाथन ल्योन ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 54 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कोहली (13) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। रवींद्र जडेजा एक बार फिर असफल रहे और केवल 7 रन बनाकर ल्योन का तीसरा शिकार बने।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने पारी को तेज गति से आगे बढ़ाया और 27 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 26 रन बनाए। 113 के कुल स्कोर पर स्टॉर्क ने अय्यर को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। श्रीकर भरत भी कुछ खास नहीं कर सके और ल्योन का चौथा शिकार बने। भरत ने 3 रन बनाए। 140 के कुल स्कोर पर ल्योन ने अश्विन (16) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को सातवां झटका दिया। इसके बाद जमकर खेल रहे पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 155 के कुल स्कोर पर ल्योन ने पहले पुजारा और फिर उमेश यादव को आउट कर भारत को दोहरा झटका दिया। पुजारा ने 59 और उमेश बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ल्योन ने 163 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज को (00) को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन ल्योन ने 8 और मिचेल स्टॉर्क व मैथ्यू कुह्नमैन ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमटी, पहली पारी के आधार पर मिली 88 रनों की बढ़त
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की बढ़त मिली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। ख्वाजा के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 31 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 12 रनों के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड (09) को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। 108 के कुल स्कोर पर जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जडेजा ने इसके बाद ख्वाजा को पवेलियन भेज भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 146 के स्कोर पर जडेजा ने स्मिथ को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। 186 के कुल स्कोर पर अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (19) को अय्यर के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई पूरी टीम 197 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 6 विकेट केवल 11 रनों पर गिर गए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 और उमेश यादव व रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिया।
भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी, मैथ्यू कुह्नमैन ने लिए 5 विकेट
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 109 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने 22 और शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। 27 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर ल्योन का दूसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मर्फी ने विराट कोहली (22) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को छठा झटका दिया। इसके बाद ल्योन ने श्रीकर भरत (17) को पवेलियन भेज भारत को सातवां झटका दिया। 88 के कुल स्कोर पर कुह्नमैन ने अश्विन (03) को एलबीडब्ल्यू कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने कुछ बड़े शॉट खेले और दो छक्के और एक चौका लगाया। वह 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर कुह्नमैन का पांचवां शिकार बने। 109 रनों के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। सिराज बिना खाता खोले रन आउट हो गए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन ल्योन ने 3 व टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 182 रन से मैच जीता
मेलबर्न। बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एमसीजी पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। जवाब में डेविड वार्नर (200) के दोहरे शतक और एलेक्स कैरी (111) के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी और पहली पारी के आधार पर 386 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 204 रन पर सिमटी
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 204 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए तेम्बा बावूमा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 65 रन बनाए। बावूमा के अलावा काइल वेरेयनी ने 33, थ्यूनिस डी ब्रून ने 28 और सारेल इर्वी ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन ल्योन ने तीन, स्कॉट बोलैंड ने 2, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टॉर्क ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर की घोषित
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (200) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया। वार्नर के अलावा एलेक्स कैरी ने 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा स्टीव स्मिथ (85), ट्रेविस हेड (51) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 51) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नोर्ट्जे ने 3, कागिसो रबाडा ने 2 और लुंगी एन्गिडी और मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट लिया।
189 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए काइल वेरेयनी (52) और मार्को जेनसेन (59) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान डीन एल्गर ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने 5 विकेट लिए।
इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और केवल 29 के स्कोर पर सारेल इर्वी 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच देकर चलते बने। थूनिस डी ब्रुइन कुछ कास नहीं कर सके और केवल 12 रन बनाकर कैमरन ग्रीन का शिकार बने। 58 के कुल स्कोर पर कप्तान डीन एल्गर 26 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद तेम्बा बावुमा (01) और खाया जोंडो (05) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल वेरेयनी और मार्को जेनसेन ने अफ्रीकी पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। 179 के कुल स्कोर पर वेरेयनी 52 रन बनाकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही जेनसेन भी 59 रन बनाकर ग्रीन का शिकार बने। जेनसेन के आउट होने के बाद केशव महाराज (02), कागिसो रबाडा (04) और लुंगी एन्गिडी (02) जल्दी-जल्दी आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने 5, मिचेल स्टॉर्क ने 2 और स्कॉट बोलैंड व नाथन ल्योन ने 1-1 विकेट लिया।
मोहाली । ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (61) के विस्फोटक अर्द्धशतक और मैथ्यू वेड (46 नाबाद) की आतिशी पारी की बदौलत भारत को पहले टी20 मैच में चार विकेट से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाये थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।
मोहाली के बड़े मैदान में 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक शुरुआत दिलायी। बीच के ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल (01) और जॉश इंग्लिस (17) का विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत के लिये कुछ उम्मीदें जगीं, लेकिन मैथ्यू वेड ने डेब्यूटांट टिम डेविड (18) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया। वेड ने अपनी मैच जिताऊ पारी में सिर्फ 21 गेंदें खेलकर छह चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 45 रन बनाये। आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को विजय दिलायी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और रोहित शर्मा (11) एवं विराट कोहली (02) के जल्दी आउट होने के बावजूद भारत ने विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ पावरप्ले में 46 रन जोड़े।
राहुल ने स्ट्राइक रेट से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए 35 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाये, और सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 46 रन की पारी खेली।
राहुल (12वां ओवर) और सूर्यकुमार (14वां ओवर) का विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल भी 16वें ओवर में छह रन बनाकर आउट हो गये। दिनेश कार्तिक (06) भी महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक जमाते हुए भारत को 200 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया। पांड्या ने 30 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 71 रन बनाये, जिसमें आखिरी ओवर में लगाये गये तीन छक्के शामिल थे। हार्दिक की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 67 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाये।
भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का आंकड़ा पार किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन एलिस ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि जॉश हेजलवुड को दो और कैमरन ग्रीन को एक विकेट प्राप्त हुआ।
कप्तान आरोन फिंच और ग्रीन की सलामी जोड़ी ने 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिये 21 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी की। पारी की शुरुआत छक्के से करने वाले फिंच ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये।
ग्रीन ने स्टीव स्मिथ के साथ भी दूसरे विकेट के लिये 70 रन जोड़े। स्मिथ ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 35 रन बनाये, जबकि ग्रीन ने अक्षर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 61 रन की विस्फोटक पारी में 30 गेंदें खेलकर आठ चौके और चार छक्के लगाये।
उमेश यादव ने 12वें ओवर में स्मिथ और मैक्सवेल को आउट करके भारत के लिये उम्मीदें जगायीं, लेकिन वेड और डेविड की जोड़ी ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी छह ओवर में 64 रन की आवश्यकता थी, लेकिन वेड और डेविड की जोड़ी ने 30 गेंदों पर 62 रन की साझेदारी करके मैच को 19वें ओवर में ही समाप्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने हर्षल पटेल के 18वें ओवर में 22 रन और भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर में 16 रन बटोरे, जिसके बाद कंगारुओं को आखिरी ओवर में मात्र दो रन की दरकार थी। टिम डेविड युज़वेंद्र चहल की पहली गेंद पर आउट हो गये, लेकिन कमिंस ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 शृंखला में 1-0 की बढ़त दिलायी।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि उमेश यादव ने दो विकेट के बदले दो ओवर में 27 रन दिये। चहल ने एक विकेट लिया लेकिन इसके बदले 3.2 ओवर में 42 रन दिये। चार ओवर में 52 रन देने वाले भुवनेश्वर और चार ओवर में 49 रन देने वाले हर्षल को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।