कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने यहाँ एकदिवसीय मैच में वेस्ट इंडीज को बेहद बुरी तरह से हरा दिया। कैनबरा में कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में सिर्फ 41 गेंदों यानी 6.5 ओवरों में ही हरा दिया। वेस्टइंडीज पहले बैटिंग करने उतरी थी और सिर्फ 24.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने 6.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
कप्तान स्टीव स्मिथ के टॉस जीतने और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला करने के बाद बार्टलेट ने शुरुआती सफलता हासिल की। उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज केजोर्न ओटले को 8 रन पर पैड पर फंसाया। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। कैनबरा में सिर्फ 15 रनों के भीतर 6 विकेट गंवाने वाली मेहमान टीम 24.1 ओवर में 86 रन पर सिमट गई।
जेवियर बार्टलेट की कातिलाना गेंदबाजी नहीं झेल पाए कैरेबियाई
क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने कमाल की बॉलिंग की और 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की हालत इतनी खराब थी कि उसकी ओर से सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा सबसे कम और कुल मिलाकर पांचवां सबसे कम स्कोर किया।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदों के लिहाज से सबसे तेज जीतमेजबान टीम को 87 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केवल 6.5 ओवर ही लगे। सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (18 गेंदों पर 41) और जोश इंगलिस (16 गेंदों पर नाबाद 35) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। यह पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का सबसे तेज सफल रन चेज था।इससे पहले उसने 2004 में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 47 गेंदों में लक्ष्य हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया ने अब लगातार 12 वनडे मैच जीत लिए हैं और टीम का ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर है, जो शुक्रवार शाम से होबार्ट में शुरू हो रही है।
AUSTRAILIA BEAT WEST INDIES
मेलबर्न। एकदिवसीय तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को मेलबर्न में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने कीसी कार्टी (88) की पारी की मदद से 48.4 ओवर में 231 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 39वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, क्योंकि उन्होंने अपना पहला विकेट ही 6 रन के स्कोर पर गंवा दिया, इसके बाद कीसी कार्टी ने एक छोर से टीम की कमान संभली, कार्टी 108 गेंदों 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 88 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस इंग्लिश (65), कैमरन ग्रीन (77*) के अलावा स्टीव स्मिथ (79*) ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, लांस मॉरिस, एडम जम्पा।
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: जस्टिन ग्रीव्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), कीसी कार्टी, केवम हॉज, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू फोर्डे, हेडन वॉल्श, गुडाकेश मोटी, ओशेन थॉमस।