बदायूं
रविवार रात सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बादशाहबाद में युवक ने बुआ के घर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मचौना की मढैया गांव निवासी प्रमोद की पत्नी माधुरी के साथ विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले वह अपने देवर के साथ हिमाचल भाग गई थी।
तब मायके वालों ने पति पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था। तलाश कर प्रमोद हिमाचल से उन्हें वापस लाया था। रविवार शाम को माधुरी को लेकर वह उसकी बुआ सीमा के घर पहुंचा था। सुबह ले जाने की बात कहकर गया, लेकिन रात 12 बजे फिर वापस लौटकर आया।
बता दें कि घर में सो रही माधुरी के सीने में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। एसएसपी डा. ओपी सिंह का कहना है कि महिला की उसके पति ने हत्या की है, मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।