मेरठ
अतराड़ा गांव निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी सोमवार को थी। उन्होंने शादी में नान रोटी बनाने का काम हापुड़ निवासी फिरोज पुत्र वाजिद को दिया था। रोटी बनाते समय थूकते हुए फिरोज का वीडियो वायरल हुआ।
वीडियो के आधार पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए रासुका लगाने की मांग की है।