मेरठ
मुरादाबाद से अवकाश लेकर साथी के साथ घर लौट रहे सिपाही के ऊपर गढ़ रोड पर शुक्रवार को आंधी में पेड़ गिर गया। जिससे उपचार के दौरान आनंद अस्पताल में सिपाही की मौत हो गई, जबकि साथी सिपाही घायल हो गया है। बता दें कि मेरठ के लिसाड़ी गांव निवासी अंकित कुमार (24 साल) पुत्र सुरेंद्र सिंह 2019 में पीएसी में सिपाही पद पर भर्ती हुआ था।
इस समय अंकित मुरादाबाद में नौवीं वाहिनी में तैनात था। शुक्रवार को अंकित अपने साथी सिपाही सचिन के साथ अवकाश लेकर मेरठ में अपने घर आया था। दोनों बाइक से मुरादाबाद से मेरठ आ रहे थे। शुक्रवार रात तेज आंधी में बाइक पर सवार दोनों सिपाही गढ़ से मेरठ की चले तभी आंधी से सड़क किनारे पेड़ टूटकर बाइक पर गिर गया, जिसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। सचिन को कम चोट लगी। घायल अवस्था मे दोनों को आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उपचार के दौरान अंकित की मौत हो गई।
सिपाही अंकित बाइक पर हेलमेट लगाए हुए था। आंधी में सिर व कंधे के ऊपर पेड़ टूटकर गिरा। अंकित पेड़ के नीचे बाइक समेत दब गया था। दूसरे साथी सचिन ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की मदद से मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए आनंद अस्पताल रैफर कर दिया था। अंकित दो भाइयों में बड़ा था। परिवार में तीन बहन हैं। पिता सुरेंद्र सिंह ने मजदूरी करके बेटे अंकित को पढ़ाया था अंकित की मौत के बाद परिवार के लोग गमजदा है।