बहराइच
कतर्नियाघाट रेंज के कौड़ियाला बीट अंतर्गत मंझरा पूरब- तिकुनिया मार्ग पर राहगीर पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना मंझरा से करीब पांच सौ मीटर खैरटिया मार्ग की है।
लखीमपुर जिले के कोतवाली तिकुनिया अंतर्गत साहपुर पढुआ निवासी कमलेश (33) अपने रिश्तेदार के साथ रात करीब आठ बजे खेत से काम कर साइकिल से घर लौट रहा था।
बता दें कि तभी मार्ग पर डटे बाघ ने उस पर हमला कर जान से मार दिया। साथी ने किसी तरह से जान बचाई। घटना के तुरंत बाद प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के निर्देश पर कतर्नियाघाट रेंज की टीम मौके पर पहुच गई। रेंजर रामकुमार, अवधेश रावत, रामनाथ आदि पेट्रोलिंग कर लोगों के सजग करने में जुट गए।