लखनऊ
कोरोना महामारी के कारण लगातार दो साल से स्थगित चल रही हज यात्रा इस बार होगी। हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों को तोहफा मिला है। प्रदेश में इस बार 8,836 लोगों को हज यात्रा कराई जाएगी। जबकि आवेदन करने वालों की संख्या 8,701 है। ऐसे में बिना लाटरी के ही सभी आवेदकों को हज यात्रा का मौका मिलेगा।
उधर, बुधवार को हज सेवकों के लिए लाटरी हुई। प्राग नारायण रोड स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय के भागीरथी भवन में हुई लाटरी में 320 आवेदकों में से 58 का चयन किया गया। छह हज सेवकों का चयन किया गया। हज कमेटी आफ इंडिया की वेबसाइट से आवेदक मेडिकल स्क्रीनिंग व फिटनेस प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं।
हज आवेदन पत्र भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ छह मई तक आवेदन विधान सभा मार्ग स्थित राज्य हज कमेटी कार्यालय में धनराशि जमा कर सकते है। राज्य हज कमेटी के सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कि कोटे के आवेदन होने से बिना लाटरी के ही यात्रा का मौका मिलेगा।
आवेदन करने वाले हर यात्री को 81,000 रुपये की अग्रिम धनराशि हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई के खाते में जमा करनी होगी। स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूनियन बैंक आफ इंडिया की किसी भी शाखा में रकम जमा की जा सकती है। अंतिम किस्त और हवाई यात्रा व अंतिम रकम की जानकारी बाद में दी जाएगी। हज सेवकों के चयन के साथ ही अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि अभी किराये का निर्धारण नहीं किया गया है।