हरदोई
तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार भाई बहन समेत तीन की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक टैंकर से कुचल गया। बाइक टैंकर में फंस गई। गनीमत रही कि पेट्रोल टंकी नहीं फटी। चालक टैंकर समेत चालक को लोगों ने पकड़ लिया।
बिलग्राम क्षेत्र के अल्लाहपुर निवासी रामौतार अपनी बहन माधौगंज क्षेत्र के हसनपुर ज्यौली निवासी गंगादेवी और उनकी नातिन छह वर्षीय मीनाक्षी के साथ मझिला क्षेत्र में सरइयां स्थिति रिश्तेदारी में तेरहवीं संस्कार में गए थे। रविवार दोपहर बाद वह लोग बाइक से लौट रहे थे।
शाहाबाद पिहानी मार्ग पर जा रहे थे। उधर से पिहानी क्षेत्र के लोहानी निवासी औसाफ बाइक से अपने साथी मुइनुद्दीन के साथ आ रहा था। दोनों बाइक सवार गढ़ी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। औसाफ ने बाइक से कूदने का प्रयास किया तो वह कंटनेर के पहिया के नीचे आ गया। वहीं रामौतार, उनकी गंगादेवी, मीनाक्षी के साथ दूर जा गिरीं। उनकी बाइक कंटेनर के नीचे फंस गई।
आसपास के लोग दौड़े और उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन औसाफ की कुचलने से मौत हो चुकी थी। जबकि रामातौर व गंगादेवी ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने घायल मीनाक्षी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन जिला अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई। एक साथ चार लोगों की मौत की खबर से खलबली मच गई और मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे।
आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुए औसाफ शाहाबाद के मुहल्ला कटरा में अपनी बहन मेताब के घर ईदी देने गया था। वहीं से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। वहीं भाई-बहन समेत तीन की मौत की खबर जैसे ही परिवार में पहुंची तो कोहराम मच गया।