बहराइच
बीती रात अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश व आंधी में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। हाईटेंशन समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से सप्लाई बाधित हो गई। ओले गिरने से आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा।
बीती रात पौने दो बजे के करीब नेपाल सीमा पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इसीदौरान शुरू हुई आंधी में नवाबगंज-नानपारा मार्ग पर बीजेगांव व रामनगर के पास हाईटेंशन बिजली लाइन पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर जाने से नवाबगंज क्षेत्र में 50 गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। तेज आंधी में नवाबगंज निवासी रमेश गुप्त के बाग में लगा शीशम का पेड़ समेत कई स्थानों पर सैकड़ों आम, जामुन, यूकेलिप्टस आदि पेड़ गिर गए।
नवाबगंज निवासी नइमुउद्दीन की दुकान का टिन शेड आंधी में उड़ जाने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ। आम बागान के मालिक आफिस अंसारी ने बताया कि तेज आंधी में बसाऊ गांव, नवाबगंज, मनसुख गांव में लगे आम के बागों में ओले गिरने से फलों को नुकसान हुआ है। लगभग एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश में नवाबगंज के घंटाघर से मछली मंडी मार्ग पर जलभराव हो गया। इससे आवागमन में परेशानी हा रही है।