परसपुर
मधईपुर कुर्मी के रामबारी गांव निवासी पंडित लोनिया का 22 वर्षीय पुत्र सोनू नगर पंचायत में एक व्यक्ति के यहां मजदूरी करता था। मंगलवार को मजदूरी करके वह घर नहीं पहुंचा तो परिवारीजन खोजबीन करने लगे परन्तु उसका कही पता नहीं चला।
बुधवार को उसका शव गंगरौली रजवाहा के पास पड़ा मिला। उसके सिर में चोट लगी थी। जहां काफी रक्त पड़ा हुआ था। मौके पर परिवारीजन व पुलिस पहुंची। मृतक के पिता पंडित ने बताया कि घर में एक महिला के प्रसव होने वाला था जिसे लेकर घर की महिलाएं जिला अस्पताल चली गई थी।
आपको बता दें कि देर रात सभी लोग घर पहुंचे थे। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ मुन्ना उपाध्याय थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह पहुंच करके जांच में जुटे है।